10th Baad Kya Karna Chahiye परीक्षा खत्म होते हैं छात्रों के मन में एक सवाल आता है कि अब आगे क्या करें समझ में ही नहीं आता है कि कौन सा विषय लूं क्या करूं सब जगह तो भीड़ ही है मैं सही विषय का चयन कर सही दिशा में कैसे जाऊं यह सोच सोच कर छात्र परेशान होते हैं घर वाले कहते हैं कि साइंस (Science) ले लो दोस्त कहते हैं की कॉमर्स (Commerce) ले लो रिश्तेदार रहते हैं कि यूपीएससी क्लियर करो Arts ले लो हम सोचते हैं कि कौन सा विषय है कि हमें फायदा होगा हमारा भविष्य बनेगा तो सभी समस्याओं का समाधान इस आर्टिकल में मिलेगा जिससे आप अपने लिए एक सही विषय का चयन कर अपना कैरियर बना सके।
10th Baad Kya Karna Chahiye और कैसे करें?
• 10वीं के बाद समझ ही नहीं आता कि क्या की तो आपको हम बताएंगे कि क्या करना चाहिए कि भविष्य में अच्छा करियर जॉब मिल सके।
• आप सभी को यहां पर कुछ बिंदुओं नजर आ रही होगी।
1. General Course
2. Professional Course
3. Short Term Course
10th Baad Kya Karna Chahiye General Course?
ज्यादातर छात्र इसी कोर्स के पीछे जाते हैं जिसमें साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) होता है।
• जिस छात्रों को इंजीनियर बनना है डॉक्टर बना है वह है साइंस विषय के तरफ जाते हैं बायोलॉजी लेते हैं मैथ लेते हैं।
• उसके अलावा जिस बच्चे को Ca बनना है अकाउंटेंट बना है या फिर लेने देने वाला जो हिसाब रखता है वो बनना है तो इसके लिए 10वीं बाद कॉमर्स विषय होता है।
• आर्ट्स विषय वह छात्रों के लिए उपयोगी होता है जिसको यूपीएससी करना है आईएएस बनना है आईपीएस बनना है सरकारी नौकरी करना है उन सभी छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है आज का चयन करना दसवीं के बाद।
∆ साइंस विषय एक ऐसा क्षेत्र है जिसको करने से छात्र आर्ट और कॉमर्स भी कर सकते हैं General Course में साइंस विषय करने से कॉमर्स और आर्ट दोनों हो सकते हैं।
10th Baad Science लेने के फायदे
• साइंस विषय में आगे दो क्षेत्र होते हैं पहला तो PCM ( Physics, Chemistry, Mathematics) और दूसरा PCB (Physics, Chemistry, Biology)
• पहला यदि आप PCM लेते हो तो आगे इंजीनियर बनते हो डिफेंस में अगर जाना है तो यह बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
• वही PCB भी जा सकता है लेकिन थोड़ा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है यदि डॉक्टर बनना है तो PCB बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
• कोई कोई वैसे बच्चे होते हैं जो दोनों लेते हैं एक्स्ट्रा विषय में किसी को ले लेते हैं चाहे बायोलॉजी या फिर मैथ ऐसा करना भी एक तरफ से सही होता है जो मेहनती बच्चे हैं उनके लिए यह सही है।
∆ लेकिन मैं यही कहूंगा कि जो भी आप ले सभी जानकारी को पढ़ने के बाद स्वयं की इच्छा से लें जिस विषय में आपका रुचि हो मन लगता हो इस विषय का चयन करें ऐसा नहीं की किसी को देखकर ले या फिर कोई कह रहा है तो उसके अनुसार ले ले ऐसा नहीं करना है। क्योंकि मेहनत आपको करना है आपका भविष्य आपके हाथ में है।
10th ke Baad Commerce (वाणिज्य) लेने के फायदे
कॉमर्स में अगर मैं विषय की बात करूं तो इसमें अलग-अलग विषय होते हैं। Accountancy, Business Studies, Economics, Mathematics, English यदि आपको CA बनना है या फिर बैंक में जॉब करना है तो आपको कॉमर्स लेना चाहिए।
10th Baad Kya Karna Chahiye Professional Course?
• प्रोफेशनल कोर्सेज की बात करूं तो इसमें Polytechnic, ITI, Paramedical दसवीं के बाद यहीं से शुरू होता है डिप्लोमा कोर्स।
• Polytechnic यही छात्र बीटेक करता है इंजीनियरिंग करता है उनका सीधे नामांकन बीटेक 2nd ईयर में होता है
• ITI एवं Paramedical उसी के संदर्भ में आते हैं पैरामेडिकल करने से नर्स डॉक्टर बनने का मौका मिलता है।
10th Baad Kya Karna Chahiye Short Term Course?
इसमें भी ढेर सारे विषय हैं लेकिन वही विषय का चयन करना है जिसमें आपको रुचि हो बार-बार मेहनत करने का मन करे यह नहीं कि आप ले लिए कोई और विषय और आपकी रुचि ही उसमें नहीं है तो ऐसे आपका उज्जवल भविष्य नहीं बन सकता उज्जवल भविष्य के लिए सही निर्देश के साथ अपने रुचि को भी शामिल करना है Short Term Courses मैं यह सभी विषय शामिल है।
• Diploma in Cyber Security
• Diploma in Hotel Management
• Diploma in Photography
• Diploma in Event Management
• Diploma in Data Entry
• Diploma in Poultry Farming etc.
• इन सब विषय में सर्टिफिकेट मिलता है जैसे आप मोबाइल वगैरा चला रहे है तो उसके बारे में सुरक्षा एवं अन्य जानकारियां साइबर सिक्योरिटी के तहत दी जाती है।
• वहीं अगर किसी छात्र का रुचि होटल मैनेजमेंट में है तो इस क्षेत्र में जा सकते हैं।
• फोटोग्राफी यह सब कोर्स आजकल बहुत ट्रेडिंग पर चल रहे हैं इन सभी में बहुत ज्यादा पैसे होते हैं।
• दुनिया में बदलाव के साथ इवेंट मैनेजमेंट बहुत अच्छा क्षेत्र है बर्थडे पार्टी सजना इवेंट , शादी में सजावट इत्यादि इसमें पैसे के साथ जान पहचान भी बढ़ती है।
• Data Entry भी एक बेहतर विकल्प है।
• इस तरह के बहुत ही अलग-अलग डिप्लोमा होते हैं लेकिन मैं बार-बार वही कहूंगा कि यदि आपकी रुचि है तभी आप इन सभी फील्ड में जाएं।
यदि आप चाहते हैं कि ऐसे ही रोजाना अपडेट मिले और मैं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकूं तो आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।
Join Now | Telegram II WhatsApp |
Home | Click Here |
निष्कर्ष
10th Baad Kya Karna Chahiye कैसे करना चाहिए? यह सभी जानकारियां हमने इसी आर्टिकल में बेहद अच्छी तरह से उपलब्ध कराया है इसे अंत तक पढ़े एवं अपने रुचि के अनुसार विषयों का चयन करें साथी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं आपके सवालों का जवाब जल्दी आ जाएगा। इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो हाल ही में दसवीं के एग्जाम दे रहे हैं और सोच सोच कर परेशान है कि दसवीं के बाद क्या करें उनके लिए यह आर्टिकल रामबन हो सकती है। धन्यवाद