Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

12th Baad Kya Karna Chahiye 12वीं के बाद क्या करें, कौन सा कोर्स ले,सरकारी नौकरी कैसे करें? सभी जानकारियां यहां से समझे हिंदी में

Neha Chaudhary
12th Baad Kya Karna Chahiye

12th Baad Kya Karna Chahiye दोस्तों यदि आपने 12वीं की परीक्षा 2025 में दी है और अब आप यह सोच – सोच कर परेशान हो रहे हैं कि आगे कौन सा कोर्स लें कैसे तैयारी करें कि सरकारी नौकरी मिल जाए। घर वाले कह रहे हैं कि Science ले लो रिश्तेदार कह रहे हैं कि IAS, IPS की तैयारी करना यूपीएससी क्लियर करना Arts ले लो दोस्त कह रहे हैं कि बिजनेस चालू करेंगे कॉमर्स ले लेते हैं अब समझ नहीं आ रहा है कि मैं कौन सा कोर्स करूं किस यूनिवर्सिटी से करूं। यदि आपको भी यह सभी समस्याएं हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद उपयोगी है इस आर्टिकल में 12वीं पास सभी छात्रों का आगे की पढ़ाई के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए कि सरकारी नौकरी जल्दी मिल जाएं सभी जानकारियां बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए विस्तार में बताया गया है। इसे अंत तक पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा की 12वीं के बाद क्या करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Read more: 10th Baad Kya Karna Chahiye दसवीं के बाद क्या करे? कौन सा विषय ले ,कौन सा कोर्स करें सभी जानकारियां हिंदी में यहां से समझे।

VKSU Result Part 1 Download वीर कुंवर से विश्वविद्यालय ने जारी किया सत्र 2024- 28 पार्ट 1 का परीक्षा परिणाम जल्द करें डाउनलोड यहां से

12th Baad Kya Karna Chahiye Graduation (स्नातक)

( 12th Baad Kya Karna Chahiye ) आमतौर पर छात्र अपने ही एरिया में मौजूद विश्वविद्यालय से B.SC , B.A या B.COM करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कोई परीक्षा नहीं ली जाती है मेरिट के आधार पर कॉलेजों में नामांकन कराया जाता है और 4 वर्ष का कोर्स अवधि पुरी की जाती है एक तरह से यह भी अच्छा है इसके साथ-साथ छात्र सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं क्योंकि सामान्य विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई ना के बराबर होती है छात्रों को इसका फायदा होता है कि वह अपने मन पसंदीदा सरकारी नौकरी की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ-साथ कर सकते हैं।

• वहीं अगर कोई छात्र चाहता है कि मैं नामचीन विश्वविद्यालय से स्नातक करूं तो उसके लिए CUET की परीक्षा देनी होती है उसके बाद DU (Delhi University) , JNU (Jawahar Lal Nehru University) , BHU (Banaras Hindu University) Etc. से करने के लिए छात्रों को परीक्षा में बेहतर अंक लाने की जरूरत होती है तभी इन यूनिवर्सिटी में नामांकन मिलता है।

• फिर आता है इससे भी बड़ी विश्वविद्यालय जैसे AMU (Aligadh muslim University) JMI (jamiya milya islamiya) इन विश्वविद्यालय से स्नातक करने के लिए छात्रों को एंट्रेंस परीक्षा Entrance Exam देनी होती है परीक्षा में अच्छे अंक आने पर इन महाविद्यालय में नामांकन मिलती है।

• छात्र अपने सुविधा के अनुसार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार इन महाविद्यालय में नामांकन लेने का निर्णय ले सकते हैं।

स्नातक के साथ सरकारी नौकरी कैसे करे?

बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो कहते हैं कि मैं स्नातक के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता हूं तो इसके लिए एक ही समाधान है की अपना नामांकन अपने आसपास के विश्वविद्यालय में ही कराकर स्नातक 4 वर्षीय कोर्स की अवधि पूरी की जाए क्योंकि बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी में इसकी बेहद अच्छे तरह से पढ़ाई होती है तो समय नहीं मिल पाता है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर सके वही साधारण विश्वविद्यालय में स्नातक के साथ सरकारी नौकरी करना भी संभव है।

12th के बाद सरकारी नौकरी कैसे ले ?

• यदि कोई छात्र चाहता है कि मैं 12th के बाद ही सरकारी नौकरी लूं तो इसके लिए बहुत सारे ऐसी नौकरियां है जिसमें 12वीं के बाद ही किया जा सकता है जैसे की

• NDA इस नौकरी की तैयारी वहीं छात्र कर सकता है जो 12वीं में गणित लिया है।   

• 12वीं के बाद भी SSC में नौकरियां होती है CHSL, MTS, GD ETC. की तैयारी छात्र कर सकते है।

State Police (Bihar,Up,Mp,Etc..) राज्य पुलिस में नौकरी करने के लिए छात्र 12वीं के बाद अगर कोई भी सरिता से पास हुए हैं तो वह तैयारी करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

स्नातक के बाद सरकारी नौकरी?

• हम आपको बता दें कि स्नातक के बाद सरकारी नौकरी की लाइन से लगी हुई है ज्यादातर नौकरियां स्नातक के बाद ही की जाती है जिसमें कुछ प्रचलित नौकरियां इस प्रकार है।

• SSC एसएससी के तहत विभिन्न क्षेत्र में नौकरियां स्नातक के बाद की जा सकती है CGL, CPO Etc.

• Railway में भी स्नातक के बाद सरकारी नौकरियों की लाइन से लगी हुई है जैसे NTPC, Group D , RPF, Constable etc. की तैयारी कर के सरकारी नौकरी प्राप्त की जा रही है।

12वीं के बाद शिक्षक कैसे बने?

12th Baad Kya Karna Chahiye : जो भी छात्र चाहते हैं कि मैं 12वीं के बाद ही शिक्षक बनू तो उनके लिए एक कोर्स होता है जिसमें एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद 2 वर्ष का कोर्स अवधि पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिलता है और वहीं से शुरू होती है शिक्षा बनने की रास्ता यह कोर्स लगभग सभी जिलों में कराई जाती है जिसका नाम D. EL. ED है।

• डीएलएड (D. El. ED.) कोर्स 12वीं के बाद एवं स्नातक के बाद भी किया जा सकता है इसके लिए पहले एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है उसके बाद परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया कराकर सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में नामांकन लिया जाता है।

यदि कोई छात्र इससे जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है नीचे दिए गए हमारे सभी सोशल मीडियो प्लेटफार्म के साथ जुड़ सकता है और वहां से कमेंट करके अपना राय ले सकता है।

Join NowTelegram II WhatsApp
HomeClick Here

Read Also

Read Also

निष्कर्ष

12th Baad Kya Karna Chahiye कैसे करें जल्द सरकारी नौकरी कैसे लें यदि किसी छात्र के मन में यह सभी आ रहे हैं तो उनके लिए यह आर्टिकल बेहद उपयोगी है इस आर्टिकल में सभी जानकारियां विस्तार में उपलब्ध कराई गई है जिसे पढ़ने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए कौन से कोर्स के साथ है कौन सी सरकारी नौकरी करें इसका निर्णय ले सकते हैं आप सभी छात्रों से मेरा निवेदन है कि इसे अपने तमाम दोस्तों के साथ थे शेयर करें जो अभी 12वीं के एग्जाम दिए हैं ताकि उनको आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स चयन करने में कोई शंका का हो और अपने आगे उज्वल भविष्य का निर्णय आसानी से ले सके।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
1 Comment