Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

12th PCM Ke Baad Career Options in hindi 2025 : 12वीं PCB के बाद Most Demanding विकल्प संपूर्ण जानकारी

Neha Chaudhary
12th PCB Ke Baad Career Options in hindi

12वी क्लास एक छात्र के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण और स्कूल को आखिरी कक्षा होती है । सभी छात्र 10th के बाद साइंस कॉमर्स , आर्ट्स लेके 12th जैसे ही पास करते है सभी छात्रों के लिए ढेरों सारा Careers विकल्प के रास्ते खुल जाते है और जो छात्र 12th Science PCB से पास किया है उसके लिए आज के इस ब्लॉग में 12th PCB Ke Baad Career Options in hindi के बारे में बताया गया है जिसे आप पढ़ कर एक सही और सटीक निर्णय ले कर अपनी भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

12th PCB के बाद कैरियर्स विकल्प

12वीं पीसीबी से पास करने के बाद छात्रों के लिए ढेरों सारा Careers विकल्प के रास्ते खुल जाते है जैसे डिप्लोमा, बैचलर्स, मेडिकल, पैरामेडिकल कोर्सेज नीट सरकारी नौकरी जैसे अन्य परीक्षा को भी दे सकता है। 12th PCB ke baad Career Options in hindi ब्लॉग को अंत तक पढ़िए आपको सारी जानकारी विस्तृत तरीके से मिल जाएगी।

12th PCB के बाद बैचलर्स कोर्सेज

12th PCB ke baad Career Options in hindi बैचलर्स कोर्स को करके एक बेहतरीन भविष्य बना सकते  है। 12th पीसीबी के छात्रों के लिए नीचे दिए गए  बैचलर कोर्सेज का लिस्ट देख सकते है ।

कोर्स का नामअवधिविवरण
B.Sc Nursing4 वर्षनर्सिंग में स्नातक डिग्री, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं में करियर।
B.Sc Medical Lab Technology3 वर्षमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री, डायग्नोस्टिक टेस्ट और रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता।
B.Sc Radiology & Imaging3 वर्षरेडियोलॉजी और इमेजिंग तकनीक में करियर, एक्स-रे, MRI, CT स्कैन आदि।
B.Sc Optometry3-4 वर्षआंखों की देखभाल और नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान और उपचार।
B.Sc Physiotherapy4 वर्षफिजियोथेरेपी में करियर, मरीजों को शारीरिक चिकित्सा प्रदान करना।
B.Sc Operation Theatre Technology3 वर्षऑपरेशन थिएटर में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण।
B.Sc Dialysis Technology3 वर्षडायलिसिस तकनीक में विशेषज्ञता, किडनी रोगियों की देखभाल।
B.Sc Cardiac Care Technology3 वर्षहृदय रोगों के निदान और उपचार में विशेषज्ञता।
B.Sc Anesthesia Technology3 वर्षएनेस्थीसिया प्रशासन और प्रबंधन में करियर।
B.Sc Biotechnology3 वर्षबायोटेक्नोलॉजी में करियर, जैव प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में अवसर।
B.Sc Microbiology3 वर्षमाइक्रोबायोलॉजी में करियर, सूक्ष्मजीवों का अध्ययन और अनुसंधान।
B.Sc Biochemistry3 वर्षबायोकेमिस्ट्री में करियर, जीवित जीवों के रासायनिक प्रक्रियाओं का अध्ययन।
B.Sc Environmental Science3 वर्षपर्यावरण विज्ञान में करियर, पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन।
B.Sc Genetics3 वर्षजेनेटिक्स में करियर, आनुवंशिकी और जैविक अनुसंधान।
B.Sc Food Technology3 वर्षखाद्य प्रौद्योगिकी में करियर, खाद्य उत्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण।
B.Sc Agriculture4 वर्षकृषि विज्ञान में करियर, कृषि अनुसंधान और प्रबंधन।
B.Sc Horticulture4 वर्षउद्यान विज्ञान में करियर, फल, सब्जी और फूलों की खेती।
B.Sc Forensic Science3 वर्षफोरेंसिक विज्ञान में करियर, अपराधिक जांच और विश्लेषण।
B.Sc Zoology3 वर्षजूलॉजी में करियर, जानवरों और उनके व्यवहार का अध्ययन।
B.Sc Botany3 वर्षबॉटनी में करियर, पौधों और उनके जीवन चक्र का अध्ययन।

यह 12th PCB ke baad Career Options in hindi बैचलर कोर्स के विकल्प हैं आप इनमें से कोई भी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार चुनाव कर सकते है ।

12th PCB के बाद बैचलर्स कोर्स करने के फायदे (Benefits Of Bachelors Courses)

12th के बाद PCB से बैचलर्स करने के विभिन्न फायदे है जैसे :12th PCB Ke Baad Career Options in hindi

  1. Stable And Respected Career स्वास्थ्य क्षेत्र (डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट) में हमेशा डिमांड रहता है इसलिए नौकरी की सम्मानजनक पैकेज और सुरक्षा मिलता है । प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल या रिसर्च लब में जॉब के अवसर हमेशा मिलते है।
  2. Self growth और Confidence – मेडिकल या साइंटिफिक कोर्सेज Chalanching होते हैं, जो समस्या-समाधान, Team Work, और लीडरशिप स्किल्स विकसित होते है। – Research Project और Seminar के माध्यम से नेटवर्किंग और नए ट्रेंड्स की जानकारी मिलती रहती है।
  3. विशेषज्ञता और प्रोफेशनल स्किल्स- मेडिकल (MBBS, BDS), पैरामेडिकल (नर्सिंग, फिजियोथेरेपी), या लाइफ साइंसेज (बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी) जैसे फील्ड्स में गहन ज्ञान और प्रैक्टिकल स्किल्स मिलती हैं। – ह्यूमन बॉडी, डिजीज मैनेजमेंट, मेडिकल टेक्नोलॉजी, और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ बनने का मौका मिलता है ।
  4. हायर स्टडीज और रिसर्च के विकल्प – बैचलर्स के बाद MSc, PhD, MBA (हेल्थकेयर मैनेजमेंट), या MD/MS जैसे कोर्सेज से एक्सपर्टिस बढ़ाई जा सकती है। – बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, या एनवायर्नमेंटल साइंस में रिसर्च करने का मौका मिलता है।
  5. सोशल इम्पैक्ट और सेवा – मेडिकल प्रोफेशनल्स समाज में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके सीधे लोगों की जिंदगी बेहतर बनाते हैं। – न्यूट्रिशन एक्सपर्ट, पब्लिक हेल्थ वर्कर, या एनवायर्नमेंटल साइंटिस्ट के रूप में समाज को प्रभावित करने का अवसर प्रदान करते है। 6) Internship और Hand -on Exposer – MBBS, BSc नर्सिंग, या फिजियोथेरेपी जैसे कोर्सेज में इंटर्नशिप के जरिए रियल-वर्ल्ड एक्सपीरियंस मिलता है। – हॉस्पिटल्स, लैब्स, या इंडस्ट्रीज के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलता है ।
  6. Global Opportunities – नर्सिंग, फार्मेसी, या बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज के बाद विदेशों में जॉब या हायर स्टडीज के लिए स्कोप। – WHO, यूनिसेफ, या इंटरनेशनल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन्स में काम करने का मौका मिलता है ।
  7. Entrepreneurship के अवसर- बीएससी एग्रीकल्चर या फूड टेक्नोलॉजी के बाद अपना बिजनेस (जैसे Organic Farming, Food Processing Unit) शुरू कर सकते हैं। – Medical Tourism, हेल्थ केयर स्टार्टअप्स, या न्यूट्रिशन क्लीनिक खोलने का विकल्प मिलता है।
  8. सरकारी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं में फायदा – बैचलर्स डिग्री होने पर UPSC (IAS, IFS), SSC, या राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की परीक्षाओं के लिए योग्यता मिलती है। – आयुष्मान भारत, NHM (National Health Mission) जैसी सरकारी योजनाओं में करियर बना सकते है।

बैचलर्स कोर्स के लिए टॉप कॉलेज (Top Collage For Bachelors Course)

12वीं कक्षा के छात्रों लिए बैचलर का कोर्स करने के लिए टॉप कलेज का लिस्ट नीचे दिए गए है :-

AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)
Christian Medical College (CMC), Vellore
Delhi University (DU)
Banaras Hindu University (BHU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
Indian Institute of Science (IISc), Bangalore
Tata Institute of Fundamental Research (TIFR)
For Careers Update :- Only One Mycareerupdate.in

12th PCB के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

वैसे छात्र जो शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए डिप्लोमा कोर्सेज 12th PCB ke baad Career Options in hindi के बारे में पूरी सूची दी गई है। जिसको छात्र अपने लक्ष्य, रुचि और क्षमता के अनुसार चुन सकता है –

कोर्स का नामअवधिविवरण
Diploma in Nursing (GNM)3.5 वर्षजनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, नर्सिंग करियर के लिए।
Diploma in Medical Lab Technology2 वर्षमेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में प्रशिक्षण।
Diploma in Radiography2 वर्षरेडियोग्राफी तकनीक में डिप्लोमा, एक्स-रे और इमेजिंग में करियर।
Diploma in Optometry2 वर्षआंखों की देखभाल और नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान।
Diploma in Physiotherapy2 वर्षफिजियोथेरेपी में डिप्लोमा, शारीरिक चिकित्सा प्रदान करना।
Diploma in Operation Theatre Technology2 वर्षऑपरेशन थिएटर में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण।
Diploma in Dialysis Technology2 वर्षडायलिसिस तकनीक में प्रशिक्षण, किडनी रोगियों की देखभाल।
Diploma in Anesthesia Technology2 वर्षएनेस्थीसिया प्रशासन और प्रबंधन में डिप्लोमा।
Diploma in ECG Technology1 वर्षECG तकनीक में प्रशिक्षण, हृदय रोगों के निदान में मदद।
Diploma in X-Ray Technology1 वर्षएक्स-रे तकनीक में प्रशिक्षण, मेडिकल इमेजिंग में करियर।
Diploma in Medical Record Technology1 वर्षमेडिकल रिकॉर्ड प्रबंधन में प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में करियर।
Diploma in Health Inspector1 वर्षस्वास्थ्य निरीक्षक के रूप में प्रशिक्षण, सार्वजनिक स्वास्थ्य में करियर।
Diploma in Pharmacy2 वर्षफार्मेसी में डिप्लोमा, दवाओं और फार्मास्युटिकल्स में करियर।
Diploma in Nutrition and Dietetics1 वर्षपोषण और आहार विज्ञान में प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और फिटनेस में करियर।
Diploma in Medical Imaging Technology2 वर्षमेडिकल इमेजिंग तकनीक में प्रशिक्षण, एक्स-रे, MRI, CT स्कैन आदि।
Diploma in Clinical Research1 वर्षक्लिनिकल रिसर्च में प्रशिक्षण, दवाओं और उपचारों के परीक्षण में करियर।
Diploma in Veterinary Science2 वर्षपशु चिकित्सा विज्ञान में प्रशिक्षण, पशु स्वास्थ्य और देखभाल में करियर।
Diploma in Occupational Therapy2 वर्षव्यावसायिक चिकित्सा में प्रशिक्षण, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में करियर।
Diploma in Public Health1 वर्षसार्वजनिक स्वास्थ्य में प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और नीतियों में करियर।

डिप्लोमा कोर्स करने के फायदे ( Benefit Of Diploma Course)

डिप्लोमा कोर्सेज करने के विभिन्न फायदे कुछ इस प्रकार है :-12th PCB Ke Baad Career Options in hindi

  1. सेल्फ ग्रोथ
  2. कम समय में उन्नति
  3. कौशल का विकसित होना
  4. जल्दी नौकरी पाना
  5. समाज में इज़्ज़त
  6. स्टार्टअप या बिजनेस करना
  7. व्यवहारिक का ज्ञान
  8. जैसे अन्य फायदे है ।

डिप्लोमा कोर्स के लिए टॉप कॉलेज (Top Collage For Diploma Course)

12th PCB Ke Baad Career Options in hindi in Diploma Collage

AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)
Christian Medical College (CMC), Vellore
Apollo Institute of Health Sciences
Manipal College of Health Professions
JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research)
For Careers Update :- Only One Mycareerupdate.in

12th PCB के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज

12th PCB के बाद अगर आप 12th PCB Ke Baad Career Options in hindi मेडिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा रुचि रखते है तो आपके लिए पैरामेडिकल कोर्स सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते है , सभी पैरामेडिकल के कोर्स नीचे दिए गए है :-

कोर्स का नामअवधिविवरण
B.Sc Nursing4 वर्षनर्सिंग में स्नातक डिग्री, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं में करियर।
B.Sc Medical Lab Technology3 वर्षमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री, डायग्नोस्टिक टेस्ट और रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता।
B.Sc Radiology & Imaging3 वर्षरेडियोलॉजी और इमेजिंग तकनीक में करियर, एक्स-रे, MRI, CT स्कैन आदि।
B.Sc Optometry3-4 वर्षआंखों की देखभाल और नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान और उपचार।
B.Sc Physiotherapy4 वर्षफिजियोथेरेपी में करियर, मरीजों को शारीरिक चिकित्सा प्रदान करना।
B.Sc Operation Theatre Technology3 वर्षऑपरेशन थिएटर में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण।
B.Sc Dialysis Technology3 वर्षडायलिसिस तकनीक में विशेषज्ञता, किडनी रोगियों की देखभाल।
B.Sc Cardiac Care Technology3 वर्षहृदय रोगों के निदान और उपचार में विशेषज्ञता।
B.Sc Anesthesia Technology3 वर्षएनेस्थीसिया प्रशासन और प्रबंधन में करियर।
Diploma in Nursing (GNM)3.5 वर्षजनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, नर्सिंग करियर के लिए।
Diploma in Medical Lab Technology2 वर्षमेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में प्रशिक्षण।
Diploma in Radiography2 वर्षरेडियोग्राफी तकनीक में डिप्लोमा, एक्स-रे और इमेजिंग में करियर।
Diploma in Optometry2 वर्षआंखों की देखभाल और नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान।
Diploma in Physiotherapy2 वर्षफिजियोथेरेपी में डिप्लोमा, शारीरिक चिकित्सा प्रदान करना।
Diploma in Operation Theatre Technology2 वर्षऑपरेशन थिएटर में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण।
Diploma in Dialysis Technology2 वर्षडायलिसिस तकनीक में प्रशिक्षण, किडनी रोगियों की देखभाल।
Diploma in Anesthesia Technology2 वर्षएनेस्थीसिया प्रशासन और प्रबंधन में डिप्लोमा।
Certificate in Medical Lab Technology1 वर्षमेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में बुनियादी प्रशिक्षण।
Certificate in Radiography1 वर्षरेडियोग्राफी तकनीक में बुनियादी प्रशिक्षण।
Certificate in ECG Technology6 महीने – 1 वर्षECG तकनीक में प्रशिक्षण, हृदय रोगों के निदान में मदद।

पैरामेडिकल कोर्स करने के फायदे (Benefit of Paramedical Courses)

12th PCB Ke Baad Career Options in hindi पैरामेडिकल कोर्सेज के भी विभिन्न फायदे कुछ इस प्रकार है :-

  • कम समय में करियर
  • समाज सेवा
  • रोजगार के अवसर
  • कम समय में कैरियर बनाने का मौका

पैरामेडिकल कोर्स के लिए टॉप कॉलेज (Top Collage For Paramedical Courses)

AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)
Christian Medical College (CMC), Vellore
Manipal College of Health Professions
Apollo Institute of Health Sciences
JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research)
For Careers Update :- Only One Mycareerupdate.in

12th PCB के बाद बिना Neet के टॉप पैरामेडिकल कोर्सेज (Paramedical Courses Without Neet)

12th PCB Ke Baad Career Options in hindi :- बिना नीट परीक्षा के टॉप लोकप्रिय पैरामेडिकल कोर्सेज कुछ इस प्रकार है:-

  • बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma)
  • बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BSc MLT)
  • बीएससी रेडियोलॉजी (BSc Radiology)
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (B.O.T.)
  • बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री (B.Optom)
  • बैचलर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (BSc Nutrition and Dietetics)
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT)
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm)

12th PCB के बाद सरकारी परीक्षा ( 12th PCB Ke baad Career Options in Hindi )

12th PCB से करने के बाद 12th PCB Ke Baad Career Options in hindi अगर आप सरकारी नौकरी का तैयारी करके अच्छी सुइटेबल जॉब्स पाना चाहते है तो आपके लिए नीचे सरकारी एग्जाम का सूची दिया गया है :-

  • NDA ( नेशनल डिफेंस एकेडमी)
  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • State Public Service Commissions
  • RRB SSC
  • SSC GD
  • Banking
  • जैस अन्य सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देकर नौकरी पा सकते है ।

निष्कर्ष ( Conclusion)

आशा करते है कि इस ब्लॉग के माध्यम से 12th PCB Ke Baad Career Options in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और अगर अभी भी कोई भी मन में शंका हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते है , देखते रहिए करियर्स से जुड़ी हर जानकारी। mycareerupdate.in पर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
1 Comment