2025 me BA Kaise Kare :- दोस्तों अगर अपने अभी अभी 12th पास किया हैं या फिर निम्नलिखित प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए हम दावा करते हैं कि आपको B.A से रिलेटेड एक भी डाउट नहीं बचेगा।

- B.A क्या होता है ? कितने साल का डिग्री होता है ?
- नई शिक्षा नीति के तहत BA में क्या खा बदलाव किए गए है ?
- B.A में एडमिशन कैसे होता है एवं 12th में कितने % चाहिए होते है ?
- B.A में कौन कौन सा विषय है होता है ? और विषय को कैसे चुनते हैं ?
- B.A करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं या फिर कौन-कौन सी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं ?
- B.A करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है ?
B.A क्या होता है ? कितने साल का डिग्री होता है ?
B.A एक स्नातक डिग्री है जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट (Bachelor of arts) होता है , इस degree को दुनिया में सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय degree में से एक माना जाता है। और यह डिग्री 12th के बाद किया जाता है इसको करने में 3 साल का समय लगता है हालांकि नई शिक्षा के तहत इसकी पाठ्यक्रम का अवधि 4 साल तक करने का प्रस्ताव है।
- Some Interesting Data
- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक BA में लगभग 1 करोड़ छात्र नामांकन करवाते है ।
B.A में एडमिशन कैसे होता है ? 2025 में Admission कैसे करवाएं ?
दोस्तों अगर आपने अभी-अभी 12th पास किया है तो आप BA में एडमिशन करवा सकते हैं, और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। अगर आप अपने आस पास के कॉलेजों से पढ़ाई करना चाहते है तो, ऐसे में नॉर्मल या निजी कॉलेजों में एक छोटा सा इंटेंस एग्जाम को पास करके BA में एडमिशन करवा सकते है , या फिर कुछ कॉलेज तो आपके 12th के मार्कशीट और मेरिट के आधार पर नामांकन (Addmission) कर देते है , अगर आप अपने आस पास के कॉलेज से ही BA की पढ़ाई करना चाहते है तो , आप अपने नजदीकी कॉलेज में जाकर या अपने सीनियर्स से BA के बारे में सटीक और सही जानकारी लेके अपना BA में नामांकन ( Admission)करवा सकते है ।
अगर भरता के टॉप कॉलेजों से जैसे BHU (Banaras Hindi University) , JNU (Jawaharlal Nehru University) आदि में BA की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको सबसे पहले CUET ( Common Entrance University Test) का एग्जाम क्वालीफाई ( पास ) करना होगा उसके बाद भरता के टॉप कॉलेजों से आप अपनी पढ़ाई कर सकते है ।
आपको जानकारी के लिए बता दे कि , भारत में कुल लगभग 7, 628 कॉलेज है , जो BA की पढ़ाई करवाते है इसमें से लगभग 4,739 कॉलेज प्राइवेट है जबकि 1,274 कॉलेज सरकारी है ।
नई शिक्षा के अनुसार बी.ए (B.A) में क्या क्या बदलाव किए गए है ?
नई शिक्षा नीति NEP के तहत BA की 3 साल की अवधि को बढ़ाकर 4 साल तक कर दी गई है , अगर आप 1 या 2 साल तक ही पढ़ाई करते हैं तो आपको भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, और आपको लगता है कि 3 साल में ही मेरा काम चल सकता है तो, 3 साल के बाद ही BA की पढ़ाई छोड़कर बाहर निकलना चाहते हैं ,तो आपको सामान्य स्नातक की डिग्री केवल मिलेगी।
2025 Me B.A Kaise Kare Dates
- नॉर्मल या आपके आस पास के कॉलेजों में BA का फॉर्म भरने और अंतिम तिथि कॉलेजों के आधिकारिक वेबसाइट या कॉलेज में विजिट करके पता लगा सकते हैं। अनुमानित आवेदन तिथि अप्रैल महीना से शुरू कर दिए जाते है , अंतिम तिथि की बात करे तो 30 अप्रैल तक होते है , सटीक जानकारी के लिए अपने विश्वविद्यालय में जाकर पता लगाए ।
- TOP यूनिवर्सिटी में BA में एडमिशन करवाने के लिए जैसा कि अपने ऊपर पढ़ा CUET का इंटेंस एग्जाम देना पड़ता है , इसमें पास करने के बाद ही Top यूनिवर्सिटी में BA में एडमिशन मिलता है, तो CUET का फॉर्म भरने की तिथि 1 मार्च से लेकर 22 मार्च 2025 तक है, और इसका फॉर्म सही करने का तिथि 24 मार्च से लेकर 26 मार्च तक दिया गया है , और इसका एग्जाम अनुमानित 8 मई से 1 जून 2025 के बीच में हो सकता है , और इसका रिजल्ट आने की अनुमानित तिथि 1 अप्रैल 2025 में आएगा तो समझिए कि लगभग 30 जुलाई 2025 तक BA में एडमिशन करवा सकते है ।
BA मे Admission लेने के लिए 12th में कितने % प्रतिशत चाहिए ?
BA मे Admission लेने के लिए कम से कम आपको किसी भी Steam ( PCM, PCB, Arts) में 50% चाहिए होता है हालांकि कुछ कॉलेज मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश ले लेती है ।
CUET Passing Marks
CUET के एग्जाम में 100 प्रसन्न ( Question) होते है , और इसमें नकारात्मक अंक ( Negative Marking) होता है यानी कि हर एक प्रसन्न में गलत करने से 1 अंक ( Marks) कट होता है , सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 1 घंटे या 120 मिनट्स का समय दिया जाता है । इसकी ओवरऑल पूर्णांक की बात करे तो 800 का होता है , इसमें 300 से 400 मार्क्स लाने वाले छात्रों को पास कर दिया जाता है हालांकि अलग अलग यूनिवर्सिटी के हिसाब से भिन्न हो सकता है क्योंकि सभी यूनिवर्सिटी कट ऑफ जारी करती है उसके हिसाब से पासिंग मार्क्स का निर्णय लिया जाता है , और जाती ( Category) के हिसाब से भी अलग अलग होता है ।
B.A में कौन कौन सा विषय होता है ?
बीए में वैसे तो लगभग 20 विषय(Subject) होते है ,लेकिन आपको आपके रुचि और क्षमता अनुसार 20 में से किन्हीं 3 विषय (Subject) को चुनना होता है हालांकि विश्वविद्यालय और कार्यक्रम अनुसार भिन्न होता है ।
2025 me BA kaise karen :- विषय कुछ इस प्रकार है :–
- हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
- अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- दर्शनशास्त्र (Philosophy)
- अर्थशास्त्र (Economic
- भूगोल (Geography)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
- गृह विज्ञान (Home Science)
- संस्कृत (Sanskrit)
- राजनीतिक शास्त्र (Political Science)
- लोक प्रशासन (Public Administration)
- इतिहास (History)
- सामान्य हिंदी (General Hindi)
- सामान्य अंग्रेजी (General English)
- राजस्थानी (Rajasthani)
- पर्यावरणीय अध्ययन (Environment Studies)
2025 me BA Me Admission Lete Wakt Subject ko kaise Choose kare ( बीए में विषय कैसे चुने )
जैसे कि ऊपर आपको बताया गया है कि बीए में लगभग 20 विषय होते है और उसमें से अपनी रुचि और क्षमता अनुसार 3 विषय को चुन कर पढ़ाई करनी होती है और इसी को ज्यादा तर छात्र को समझ नहीं आता कि विषय कैसे चुने तो इसके लिए आप अपने सीनियर्स और विश्वविद्याल से एक अच्छी और सफलपूर्वक जानकारी प्राप्त करके अपना अपना विषय अपने रुकी और क्षमता अनुसार चुन सकते है ।
कौन सा विषय सबसे अच्छा होता है ?
बीए में सबसे अच्छा विषय ( Subject) नहीं होता है, बल्कि आपके रुचि ,क्षमता , कैरियर और लक्ष्यों के ऊपर निर्भर करता है को आपको किन विषयों में अधिक मन लगता जिसको आप बिना थके पढ़ पाते है , लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय और छात्र छात्रा बीए में इन विषयों को ही चुनते है जैसे ,अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता, और भाषाएँ
- Golden Tips
- अपने सीनियर्स और टीजर्स से सलाह ले ।
- अपने बारे में जाने की मुझे किन विषयों में सबसे ज्यादा मन लगता है ।
कौन सा विषय लेने से अच्छी जॉब्स लगती है ?
दोस्तों जैसा कि अपने ऊपर जाना को की बीए में कितने विषय होते , कौन सा विषय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है , विषय को अपने रुचि, क्षमता , कैरियर और लक्ष्यों के अनुसार कैसे चुनते है। तो आपके मन में संदेह ( doubt ) आया होगा और आना भी चाहिए कि बीए में कौन सा विषय लेने से सबसे अच्छी जॉब्स मिले जिसमें एक बेहतरीन पैसा हो जिससे हम अपनी जिंदगी आसानी से जी सके तो आपको बता दे अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भाषाविज्ञान, और राजनीति विज्ञान जैसे विषय से डिग्री हासिल करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। पर आज के इस बदलती दुनिया के अनुसार जहां AI (Artificial inteligent ) लाखों लोगों की नौकरियां चली जा रही है इस वक्त में आपको अच्छी जॉब लगेगी या नहीं लगेगी टोटल आपके कौशल (Skills) के ऊपर निर्भर करता है । क्योंकि भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ युवा ग्रेजुएट होते है और लगभग 4 करोड़ युवा नौकरी के लिए रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाते है पर बहुत कम लोगों को नौकरी मिल पाती है ।
- 2025 India graduate skill index के अनुसार 57% भारत के युवा के पास नौकरी पाने के लिए योग्य कौशल (Skills) नहीं है ।
Golden Tips 1) अपने सीनियर्स, टीचर्स या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले ।
B.A करने के बाद Careers Options
बीए करने के बाद अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो Railway SSC Banking, Army, SSC GD जैसे अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है इसके अलावा नीचे दिए गए कैरियर्स ऑप्शन में अपने रुचि और क्षमता अनुसार किसी में भी कैरियर्स बना सकते है :-
- बीएड (BEd)
- एमए (MA)
- एमबीए (MBA)
- एमएड (MEd)
- एलएलबी (LLB)
- एमएससी (MSc)
- पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)
- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
- बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) और
- बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) आदि।
Some Professional Courses
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) या मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए)
- पीजी डिप्लोमा / मास्टर्स इन जर्नलिज़्म एंड कम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड)
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस
- मास्टर्स/पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- एलएलबी
- फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
- पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)
- बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीबीए )
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग और
- पीजीडीईएमए आदि।
B.A की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?
दोस्तों बीए की फीस सामान्य कम ही होती है , कॉलेज एवं विषयों के हिसाब से अलग अलग होता है अनुमानित यह प्रति वर्ष की फीस 3 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती है जबकि निजी कॉलेज में यह 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है ।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते है कि आपको 2025 me BA kaise kare पूरी जानकारी मिल गई होगी , अगर अभी भी आपके मन में कोई भी डाउट या फिर कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है , आपको जल्दी से जल्दी आपके प्रश्नों का उत्तर देने को पूरी कोशिश करेंगे , ऐसे हैं करियर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए my career update.in को सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है , ध्यानवाद!!
Also Read :- Bihar BTSC Dresser Vacancy 2025 बिहार स्वास्थ्य विभाग में 3326 पदों पर नई भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू