Bihar SSC New Notice 2025 साथीयों यदि आप भी बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तांती ( ततवा) जाति को लेकर हो रहे विवादों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म होता है सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस मामले को महत्व देते हुए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है इस लेख में Bihar SSC New Notice 2025 की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है।
Bihar SSC New Notice 2025 Overview
Article Type | Latest Update |
Article Name | Bihar SSC New Notice 2025 |
What | Bihar SSC New Update |
More Information | Please Read The Full Article |
सुप्रीम कोर्ट ने सिविल अपील संख्या 18802/ 20217 तांती जाति को अनुसूचित जाति के श्रेणी से हटा दिया गया है और इसे अत्यंत पिछड़ा में पुनः सूचीबद्ध है कर दिया गया है।
Bihar SSC New Notice 2025 नई अपडेट को लेकर समस्याएं
• उम्मीदवारों को अब नए दस्तावेज बनाने होंगे जो कि कुछ चुनौती पूर्ण हो सकती है
• सभी दस्तावेज समय पर जमा करने का दबाव भी उम्मीदवारों पर बना रहेगा क्योंकि इस समय सीमा के अंदर ही बनाना पड़ेगा।
सकारात्मक प्रभाव
• ईडब्ल्यूएस श्रेणी में पुनर वर्गीकरण से ताप्ती जाति के उम्मीदवारों की अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
• भर्ती प्रक्रिया में प्रदर्शित सुनिश्चित करने के लिए क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की जाएगी इत्यादि।
Bihar SSC New Notice 2025 महत्वपूर्ण जानकारियां
विज्ञापन सं0-02/23, द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक-27- 09- 2023 से 11.12.2023 तक प्राप्त किया गया है। उक्त परीक्षा में आवेदन करने वाले तांती (ततवा) जाति के आवेदक जो आवेदन के समय अनुसूचित जाति कोटि में रहे हैं, वर्तमान में वे आवेदक अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में पुनर्स्थापित हो गये हैं। तदालोक में उक्त विज्ञापन में आवेदन करने वाले तांती (ततवा) जाति के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे अपना अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि से संबंधित क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र बनवा लें। संबंधित आवेदकों से क्रीमीलेयर
रहित प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु आयोग का पोर्टल शीघ्र ही खोला जाएगा। अभ्यर्थी अद्यतन सूचना हेतु आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in का सतत् अवलोकन करते रहें।
Important Link
Official Notice | Download Now |
Home | Click Here |
Join Us | Telegram || WhatsApp |
Official Website | Click Here |