My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
BEL Probationary Engineer Recruitment 2025

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारियां यहां से

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 दोस्तों भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र है भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक रखी गई है इस आर्टिकल में आवेदन करने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleBEL Probationary Engineer Recruitment 2025
Total Vacancy350
Application Apply ModeOnline
Application Apply Start Date10 – 01 – 2025
Salaryरुपए 40,000 – 1,40,000
Official Websitebel-india.in

BEL भारत का एक प्रमुख रक्षा उत्पादन संगठन है यह है इलेक्ट्रॉनिक जैसे रडार सोनार नेविगेशन संचार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक संबंधित उत्पादों का निर्माण करता है इसी में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है इस आर्टिकल में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां बेहद सरल स्पष्ट शब्दों का उपयोग कर उपलब्ध कराया गया है इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें अपना आवेदन अवश्य संपन्न करें।

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 आवेदन की तिथि/ आवेदन शुल्क

• भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू की गई है

• आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित किए गए हैं

• परीक्षा की तिथि अभी  घोषित  नहीं हुईं हैं।

• इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किए जाएंगे

• भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी /एसटी /महिला एवं पूर्व सैनिक को कोई भी शुल्क नहीं लगने वाले हैं वहीं

• सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वाले उम्मीदवार को रुपए 1000 प्लस जीएसटी 1,180 रुपए लगने वाले हैं।

महत्वपूर्ण बाते

1. सूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

2. अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन सुनिश्चित कर ले

3. सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ अवश्य उठाएं

4. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़ें इत्यादि

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 आयु सीमा एवं पात्रता

• आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष तथा

• अधिकतम 25 वर्ष रखे गए हैं जिनकी गणना 1 जनवरी 2025 से होगी

• वही आयु में छूट की व्यवस्था मौजूद है श्रेणियां के अनुसार

• ओबीसी (NCL) :- 3 वर्ष का छूट

• एससी एसटी को :- 5 वर्ष का छूट

• PwBD को :- 10 वर्ष का छूट

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Pattern

ExaminationTotal Number of QuestionsTotal Number of MarksTime Duration
Technical Subject1001002 Hours
General Aptitude and Reasoning2525
Total125125

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Syllabus

1. Technical Subject (120 questions, 120 marks)

  • This section will focus on your specific engineering discipline (e.g., Electronics, Mechanical, etc.).
  • The depth and breadth of topics covered will vary depending on your specialization.
  • Expect questions on core subjects like:
    • Electronics: Circuit theory, digital electronics, control systems, communication systems, microprocessors, etc.
    • Mechanical: Strength of materials, thermodynamics, fluid mechanics, manufacturing processes, machine design, etc.

2. General Aptitude and Reasoning (30 questions, 30 marks)

  • This section assesses your general problem-solving and analytical skills.
  • Common topics include:
    • Logical Reasoning: Data interpretation, analytical reasoning, decision-making, etc.
    • Quantitative Aptitude: Number systems, arithmetic, algebra, geometry, etc.
    • Verbal Ability: Reading comprehension, vocabulary, grammar, etc.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Salary

E-II ग्रेड: ₹40,000 – ₹1,40,000 वेतन के रूप में दिया जाएगा।

• भिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है जैसे

• प्रोबेशनरी इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक) :- के पदों के लिए उम्मीदवार की योग्यता BA/ B. TECH / BSC इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक से या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना अनिवार्य है वहीं पर

• प्रोबेशनरी इंजीनियर (मैकेनिकल) :- के पदों के लिए उम्मीदवार के पास  BA/ B. TECH / BSC (इंजीनियरिंग) में मैकेनिकल की डिग्री होनी चाहिए।

BEL Probationary Engineer Recruitment पदों की जानकारी एवं चयन प्रक्रिया

• पदों की बात की तो

• प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) :- 200 पद

• प्रोबेशनरी इंजीनियर (मैकेनिकल) :- 150 पद

• कुल पद :- 350 पद

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Online Apply

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नया रजिस्ट्रेशन करेंगे

2. रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस आर्टिकल के अंत में इंर्पोटेंट लिंक (Important link)  के सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करने का आधिकारिक लिंक उपलब्ध कराया गया है जिस पर उमीदवार को क्लिक करना होगा।

3. अपना नया रजिस्ट्रेशन अपनी जानकारियां को दर्ज कर करेंगे

4. रजिस्ट्रेशन संपन्न होने के बाद उम्मीदवार इंपॉर्टेंट लिंग के क्षेत्र से ही आवेदन लॉगिन (Login) का लिंक उपलब्ध कराया गया है जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड बनाया था उसे डालकर लॉगिन करेंगे

5. आवेदन की प्रक्रिया 4 स्टेप में संपन्न की जाएगी पहले में अपना पर्सनल जानकारी उपलब्ध कराना होगा

6. दूसरे चरण में अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करनी होगी

7. तीसरे चरण में (डॉक्यूमेंट) सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा

8. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदक फाइनल सबमिट किया जाएगा तथा इसका प्रिंट निकाल सुरक्षित रख ले।

उपयुक्त सभी स्टेप को फॉलो कर उम्मीदवार अपना आवेदन आसानी से संपन्न कर सकते हैं।

Note:- उम्मीदवारों से मेरा निवेदन है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़ ले फिर अपना आवेदन करें।

Important Link

Apply LinkRegistration / Login
Official NotificationDownload
Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

आज BEL Probationary Engineer Recruitment भर्ती के लिए आवेदन की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराए गए हैं जिससे इच्छुक उम्मीदवार बेहद आसानी से अपना आवेदन कर सके अगर आपका इस भर्ती से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके प्रश्नों का जवाब जल्दी आ जाएगा धन्यवाद

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Overview

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025

Type Of Article
Latest Job
Name Of Article
BEL Probationary Engineer Recruitment 2025
Total Vacancy
350
Application Apply Mode
Online
Application Apply Start Date
10 – 01 – 2025
Salary
रुपए 40,000 – 1,40,000
Official Website
bel-india.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now