Bihar B.ED. entrance exam 2025 Date दोस्तों क्या आप बिहार b.Ed 2025 में नामांकन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बेहद उपयोगी है इस लेख में Bihar B.ED. entrance exam 2025 के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार में उपलब्ध कराई गई है जिससे पढ़कर उम्मीदवार सभी जानकारीया प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 Overview
Article Type | Admission |
Article Name | Bihar B.ED. entrance exam 2025 |
University Nodal Name | Lalit Narayan Mithila University |
Who Can Apply | All Student Of India |
Application Apply Mode | Online |
Application Apply Start Date | April – 2025 |
Application Apply Last Date | April / May – 2025 |
यदि आपका सपना है शिक्षक बनना तो आपके लिए b.ed कोर्स करना बेहद जरूरी है b.Ed में नामांकन के लिए एंट्रेंस परीक्षा दी जाती है फिर प्राप्त अंकों के अनुसार काउंसलिंग करने के पश्चात मेरिट लिस्ट बनाए जाते हैं एवं सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में नामांकन उम्मीदवार की जाती है अंकों के अनुसार इस आर्टिकल में Bihar B. Ed 2025 मैं नामांकन लेने की सभी महत्वपूर्ण जानकारी है उपलब्ध कराई गई है।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 आवेदन करने की तिथि
• Bihar b.ed 2025 Notification संभवत अप्रैल 2025 में जारी किए जाएंगे।
• बिहार b.ed 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल /मई 2025 से शुरू किए जाएंगे।
• बिहार b.ed 2025 में नामांकन की अंतिम तिथि में 2025 तक निर्धारित की जाएगी।
• b.Ed के लिए एडमिट कार्ड जून 2025 में जारी किए जाएंगे।
• Bihar B.ED. entrance exam 2025 Date की घोषणा जल्द की जाएगी।
Bihar B.ED. 2025 आवेदन शुल्क
• बिहार बीएड इंटेंस परीक्षा में भाग लेने के लिए लिए जनरल उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।
• ओबीसी /ईडब्ल्यूएस /एबीसी /महिला उम्मीदवार को ₹750 लगने वाले है।
• एससी एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 लगने वाले हैं।
• आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किए जाएंगे।
• हम आपको बता दें कि यदि आप स्वयं से भरेंगे तो इसके लिए अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लगेंगे लेकिन आप साइबर कैफे से करवाएंगे तो ₹50 या ₹100 अतिरिक्त लेंगे।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 आवेदन के लिए दस्तावेज
• 12वीं की अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
• 10वीं की प्रमाण पत्र
• स्नातक की प्रमाण पत्र
• आवेदन का आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• आवेदन का फोटो एवं हस्ताक्षर
• ईमेल आईडी और चालू मोबाइल नंबर।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 Exam Pattern
Subjects | Bihar B.Ed. 2025 Exam Pattern |
सामान्य हिन्दी | कुल प्रश्न 15 , कुल अंक 15 |
Teaching-Learning Environment in Schools | कुल प्रश्न 25 , कुल अंक 25 |
General Awareness | कुल प्रश्न 40 , कुल अंक 40 |
अंग्रेजी (General English Comprehension) OR (General Sanskrit Comprehension) | कुल प्रश्न 15 , कुल अंक15 |
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता( Logical & Analytical Reasoning) | कुल प्रश्न 25 , कुल अंक 25 |
कुल (Total) | प्रश्नों की संख्या120 कुल अंक120 |
Bihar B.ED. 2025 Eligibility शैक्षणिक योग्यता
• किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक में 50% अंकों के पास होने चाहिए।
• इसमें कोई भी स्ट्रीम हो सकता है साइंस , कॉमर्स ,आर्ट्स सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
• b.Ed करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होने चाहिए इत्यादि।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 Notification कब जारी होगा ?
हम आपको बता दे की अभी इंटरेस्ट परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार एवं पिछले वर्ष में हुए आवेदन को नजर में रखते हुए यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही घोषित की जाएगी। जिसकी जानकारी हम आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा देंगे।
आवेदन के लिए जितने भी आवश्यक जानकारी है वह इस आर्टिकल में उपलब्ध कराए गए हैं तो आप सभी दस्तावेज एवं अपनी तैयारी को बेहतर बनाने में लग जाइए जिससे आप कम शुल्क लगत से सरकारी कॉलेज में नमन कर ले अपना बीएड कोर्स संपन्न कर सके।
Bihar B.ED. entrance exam 2025 आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले इस आर्टिकल के अंत में क्या है जहां पर ऑफिशल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है।
2. ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Apply For Bihar b.ed 2025 के विकल्प पर चयन अपना रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन कर आवेदन संपन्न करें।
3. नीचे Important Link के सेक्शन में ही Direct Apply का विकल्प उपलब्ध कराया गया है जिसके सामने Registration/Login का लिंक उपलब्ध है जहां पर सबसे पहले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।
4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करे एवं यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करें।
5. यूजर आईडी और पासवर्ड से फार्म लॉगिन करे जिसे ध्यान से पढ़ें एवं सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करें।
6. सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें
7. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदक को सबमिट कर दे इसका स्लिप निकल रख ले इसकी भविष्य में जरूरत पड़ेगी।
हमें उम्मीद है की उपयुक्त सभी अष्टकोण को फॉलो करो उम्मीदवार बेहद आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।
Note:- नीचे इंपॉर्टेंट लिंग के सेक्शन में बिहार बीएड द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है जिसे डाउनलोड कर अवश्य पढ़ ले।
Important Link
Direct Apply | Registration / Login (Link Active Soon) |
Official Notification | Download (Soon) |
Bihar B. ED. New Guidelines | Download Now |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में Bihar B.ED. entrance exam 2025 मैं आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए विस्तार में उपलब्ध कराया है अगर आप भी चाहते हैं इसके लिए परीक्षा देकर b.Ed में नामांकन करना तो यह अवसर आपके लिए सुनहरा है आप सभी से मेरा निवेदन है इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके एवं अपनी तैयारी को बेहतर कर सके। धन्यवाद!!