My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar Police Vacancy 2025

Bihar Police Vacancy 2025 बिहार पुलिस में 19,838 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता ,पात्रता , आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar Police Vacancy 2025 दोस्तों बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए 19,838 पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 18 मार्च 2025 से लेकर 25 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित सीट 6 हजार से ज्यादा रखी गई है। आप सभी इच्छुक में उम्मीदवारों से मेरा निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपना आवेदन अवश्य संपन्न करें इसमें आवेदन करने की विस्तृत जानकारी एवं आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसकी सहायता से आप आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Bihar Police Vacancy 2025 Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleBihar Police Vacancy 2025
Total Number Of Vacancy19,838
Application Apply ModeOnline
Qualification12th Pass Student Eligible
Application Apply Start 11 – 03 – 2025
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Vacancy 2025 वैसे सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरा अवसर है जो बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती का इंतजार कर रहे थे। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए बिहार सरकार के द्वारा बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है जिसके लिए योग्यता 10+2 मांगे गए हैं।

यदि आप बिहार पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो इस पेज पर दी गई जानकारी को धैर्यपूर्वक एवं ध्यान से पढ़ें इसमें आवेदन करने की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है ताकि आप आसानी से आवेदन कर सके नीचे इसी आर्टिकल में आधिकारिक सूचना का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है जिसे आवेदन करने से पहले आप एक बार अवश्य पढ़ ले।

Bihar Police Vacancy 2025 Notification

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के पदों पर विज्ञापन संख्या 01/2025 के द्वारा बिहार पुलिस में 19838 पदों पर आवेदन करने के लिए 18 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट खोले जाएंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 रखी गई है इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन सुनिश्चित कर लें क्योंकि अंतिम तिथि आते हैं वेबसाइट धीमी चलने लगती है जिससे आवेदन करते समय त्रुटि की संभावनाएं बढ़ जाती है। तो आप इससे बचने के लिए आवेदन जल्द से जल्द कर ले।

Bihar Police Vacancy 2025 Important Dates

EventDates
Application Apply Start11 – 03 – 2025
Last Date18- 04 – 2025 (Last Date Extended 25 April 2025)
Examination Date13-07-2025, 16-07-2025, 20-07-2025, 23-07-2025, 27-07-2025, 30-07-2025, 03-08-2025 एवं 06-08-2025
Result DeclaredNot Notified
last date extended notice

Bihar Police Vacancy 2025 Eligibility

बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है इसे आप ध्यान से देखें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

Bihar Police B 2025 Age Limit

Category (Male+Female)MinimumMaximum
UR (M)2037
UR (F)2040
BC (F)2040
EBC (M)2040
दिव्यांग10 वर्ष की छूट10 वर्ष की छूट
SC (M+F)2042
ST (M+F)2040

Bihar Police Vacancy Qualification

बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता 12वीं रखी गई है अर्थात सभी 12वीं उत्तीर्ण अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police Vacancy 2025 Salary

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही के रिक्त पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार वेतन दिया जाएगा जो की ₹21,700 – ₹69,100 प्रतिमाह उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

Bihar Police Vacancy 2025 Application Fee

CategoryApplication Fees
UR/OBC/EBC and Other State Applicants₹ 675/-
SC/ST/Female₹ 180/-

Bihar Police Vacancy 2025 Apply Document

1.मैट्रिक /इंटर मार्कशीट

2.फ़ोटो

3.हिंदी एलिश साइन

4.आधार कार्ड

5.मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी

फॉर्म भरने में NCL और EWS सर्टिफिकेट की जरूरत नही है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय मांगा जाएगा

Bihar Police Vacancy Post Details

CategoryVacancy
BC Female595 Posts
SC3174 Posts
ST199 Posts
General (UR)7935 Posts
EWS1983 Posts
BC2381 Posts
EBC3571 Posts
Total Posts19,838 Posts

Bihar Police Vacancy 2025 Selection Process

• लिखित परीक्षा

• शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

• दस्तावेज सत्यापन

• मेघा सूची

• पद पर नियुक्ति प्राधिकार

• चिकित्सीय प्रशिक्षण

Bihar Police Vacancy 2025 Physical Standard Test (PST) 

CategoryHeightChestWeight
UR/  BC (Male)165 cm8186 cm (EBC)
EBC/ SC/ ST (Male)160 cm79-84 cm
All Category (Female)155 cmN/A48 kg

Bihar Police Vacancy Physical Efficiency Test (PET) 

Test NameGenderDetails
RunningMale1 Mile (1.6 KM) in 6 Minutes.
Female1 Km in 5 Minutes
High JumpMale4 Feet
Female3 Feet
Long JumpMale12 Feet
Female9 Feet
Gola FekMale16 Pound Ball Must Be
Thrown At Least 16 Feet
Female12 Pound Ball Must Be
Thrown At Least 12 Feet

Bihar Police Vacancy 2025 Online Apply

1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।

2. लिंक पर क्लिक करते हैं आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसपर Apply Online for the Post of Constables for Bihar Police and Bihar Special Armed Police का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करेंगे क्लिक करते हैं एक नया पेज खुलेगा।

3. जहां पर सबसे पहले अपना नया रजिस्ट्रेशन करना होगा अपनी जानकारी को दर्ज कर के।

4. रजिस्ट्रेशन से प्राप्त जानकारी की सहायता से लॉगिन करेंगे।

5. लॉगिन करते ही आवेदन फार्म खुलेगा जिसे ध्यान से पढ़कर अपनी सभी जानकारी को आवेदन अनुसार भरेंगे।

6. सभी दस्तावेज एवं आवेदन शुल्क का भुगतान कर अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर देंगे और इसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे क्योंकि भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

उपयुक्त सभी स्टेपों को फॉलो कर उम्मीदवार बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन बेहद आसानी से कर सकते हैं। 

Note :- आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई जानकारी सामान्य जानकारी है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है। और अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है जिसकी सहायता से आसानी से रजिस्ट्रेशन लॉगिन किया जा सकता है।

Important Link

Direct Apply LinkRegistration / Login
Official NotificationDownload Here
Join NowWhatsApp || Telegram
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें :-

• Bihar Police Syllabus 2025 PDF In Hindi बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का पाठ्यक्रम जारी जल्द करे डाउनलोड हिंदी में यहां से

Bihar Steno Syllabus बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती की पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी यहां से समझे

Bihar Police Syllabus 2025 बिहार पुलिस सिलेब्स PDF, परीक्षा पैटर्न सभी की जानकारी यहां से डाउनलोड करें

Navy Group C Bharti 2025 भारतीय नौसेना ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू यहां से जाने योग्यता ,  पात्रता , सैलरी और पूरी जानकारी

Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi अग्निवीर योजना क्या है,  यह कब शुरू हुआ था, कब बंद होगा? संपूर्ण जानकारी समझे

CTET Paper 2 Syllabus & Exam Pattern In Hindi सीटेट परीक्षा पेपर 2 का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में यहां से देखें

CTET Paper 1 Syllabus & Exam Pattern In Hindi सीटेट परीक्षा पेपर 1 का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में यहां से देखें

निष्कर्ष

मित्रों आज के इस आर्टिकल में Bihar Police Vacancy 2025 मैं निकल बंपर भर्ती के आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए बताया है यह भर्ती उन तमाम युग उम्मीदवारों के लिए है जो कई महीनो से तैयारी में जुटे हैं और सिपाही के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस भर्ती पर आवेदन करता सके अंतिम तिथि से पहले और भर्ती से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now