My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
VKSU UG Admission 2025-29 Online

VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply (Start) वीर कुंवर विश्वविद्यालय बी.ए बी.एससी बी.कॉम स्नातक नामांकन ऑनलाइन

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply :- दोस्तों वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से जो भी छात्र स्नातक सत्र 2025 – 29 में नामांकन करना चाहते हैं उनको हम बता दे कि नई सत्र में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन मई 2025 से जून 2025 के बीच संभावना है कि शुरू कर दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन कम से कम 20 से 30 दिन चलते हैं जिसमें तिथियां बधाई भी जाती है। आईए जानते है VKSU UG Admission 2025-29 Online कैसे होगा।

WhatsApp Group Join Now

VKSU UG Admission 2025-29 Online Overview

Type ArticleAdmission
University NameVeer Kunwar Singh University ARA
Course NameB.A , B.SC , B.COM
Course Duration4 Years
Season2025 – 2029
Apply Strat Date30 – May – 2025
Official Websitevksuexams.com

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातक (UG) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। सत्र 2025 -29 में नामांकन देने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन होता है और फिर मेरिट के आधार पर कॉलेज प्रेफर किया जाता है। इस बार भी इसी अनुसार नामांकन होता है आइए जानते हैं नामांकन कैसे होगा , आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार में।

VKSU UG Admission 2025-29 Online Document

• दसवीं का अंक प्रमाण पत्र

• 12वीं का अंक प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• निवास प्रमाण पत्र 

• आय प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• माइग्रेशन सर्टिफिकेट – अगर आप किसी अन्य बोर्ड से हैं (बाद में जमा करना पड़ सकता है।)

• हस्ताक्षर

• पासपोर्ट साइज फोटो

• बैंक खाता का फोटो और इमेल आईडी आदि।


आवेदन करने के लिए सटीक तारीखों की घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल या मई 2025 में जारी किया जा सकता है। तब  नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट या हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ कर रोजाना दी जाने वाली अपडेटो पर नजर बनाए रखे।

VKSU UG Admission 2025-29 Online Dates

EventsDates
Application Apply Start30 – May – 2025
Application Apply Last Date08 – June – 2025 (Last Date Extended 17-06-2025 )
1st Merit List ReleasedJune – 2025
2nd Merit List June – 2025
3rd Merit List July 2025
New Season Graduation Part 1 StartAugust , September– 2025
Apply ModeOnline

VKSU UG Admission 2025-29 Online Fee

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2025 -29 मैं प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पहले आवेदन किया जाता है जिसके लिए आवेदन शुल्क ₹300 से ₹500 के बीच लगते हैं श्रेणियां के आधार पर यह भिन्न होते हैं।

VKSU UG Admission 2025-29 (चयन कैसे होगा?)

• वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए चयन प्रक्रिया आमतौर पर मेरिट के आधार पर किया जाता है


• मेरिट आधारित चयन:-  12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होता है।

• मेरिट में नाम आने के बाद छात्रों को एक कॉलेज दिया जाता है जिसमें निर्धारित अंतिम तिथि से पहले उसे कॉलेज में जाकर अपने दस्तावेज का सत्यापन कराकर नामांकन करना होता है।

• यदि नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाती है तो फिर अगले मेरिट में छात्र का नाम नहीं आता है फिर से उनको 1 साल का इंतजार करना पड़ता है। आप सभी इस बात का खास ध्यान रखिएगा की अंतिम तिथि से पहले नामांकन हो जाए।

• विभिन्न कोर्स (BA, B.Sc, B.Com) और कॉलेजों मैं नामांकन के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक जारी किए जाते हैं। ( कॉलेज के अनुसार कटऑफ भिन्न होता हैं)

VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply Process

स्टेप 1 :- सबसे पहले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 :- होम पेज पर “Admission” या “Online Application” सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3 :-  अपना रजिस्ट्रेशन करें “New Registration” पर क्लिक करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। फिर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

स्टेप 4 :-   प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें।

स्टेप 5 :-  लॉगिन करते ही आवेदन फार्म खुलेगा आवेदन फॉर्म भरें अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता आदि)। को दर्ज करें।

• शैक्षणिक जानकारी (10वीं और 12वीं के अंक) दर्ज करे।

• कोर्स B.A, B.Sc, B.Com आदि और अपने मनपसंद कॉलेज का चयन करे। (ध्यान रहे कि यदि आपके 12वीं में अंक अच्छे हैं तो सरकारी कॉलेज का ही चयन करें)

• दस्तावेज अपलोड करें जैसे फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें 

स्टेप 6 :-
शुल्क का भुगतान करे

स्टेप 7 :-  फॉर्म जमा के बाद सभी विवरण दुबारा से जांच के ले उसके बाद “Submit” कर दे। आवेदन की रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख ले।

स्टेप 8 :- अब मेरिट लिस्ट का इंतजार करें और जैसे ही आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है अपने रशीद और दस्तावेज को लेकर कॉलेज में सत्यापन के लिए जाएं और अपना नामांकन कराए।

Note:- नामांकन शुल्क सभी कॉलेजों के अनुसार भिन्न होते हैं।
सत्र शुरू होने की तारीख: सत्र 2025-29 की कक्षाएं संभवतः अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है।

Important Link

Apply For UG AdmissionClick Here 
Admission Form LoginClick Here
Seat AvailabilityClick Here
Forget PasswordClick Here
Reset PasswordClick Here
homeClick Here
Complaint For Admission FormClick Here
Download OrdinanceClick Here
Download NotificationDownload Here
Join Our GroupTelegram ll WhatsApp
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें:-

• Indian Navy Agniveer MR Vacancy 2025 इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

• Bihar Police Home Guard 2025 Documents बिहार पुलिस होम गॉर्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की जा जानकारी यहां से देखें

• RRB ALP Vacancy 2025 Notification (Soon) For 9970 Posts रेलवे में आई लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया यहां से देखें

• Bihar SSC BSO Vacancy 2025 बिहार में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर नई भर्ती शुरू योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क , आयु सीमा आवेदन प्रकिया यहां से देखें

• Bihar Police Vacancy 2025 बिहार पुलिस में 19,838 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता ,पात्रता , आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

निष्कर्ष

मित्रों VKSU UG Admission 2025-29 Online Apply करने के लिए विश्वविद्यालय जल्द ही सूचना जारी करेगी। आवेदन करने की प्रक्रिया दस्तावेज इस पेज में उपलब्ध है। इसे पढ़े और अपना दस्तावेज बनवाया कर रख ले। आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में अवश्य पीछे।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now