Bihar Labour Card Name Add Kaise Kare :- बिहार लेबर कार्ड बिहार सरकार द्वारा श्रमिकों को प्रदान किया जाता है। इस कॉर्ड के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में मदद मिलता है जैसे कि बीमा, , चिकित्सा सुविधा , पेंशन, और बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता। यदि आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम लेबर कार्ड में शामिल नहीं है ,और आप जोड़ना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि बिहार लेबर कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ा जाएगा पूरी प्रकिया विस्तार में।
Bihar Labour Card Name Add Kaise Kare Overview
Type Of Article | Yojana |
Name Of Article | Bihar Labour Card Name Add Kaise Kare |
Labour Card Name Add Process | Online |
Labour Card Name Add Complete Details | Please Read The Article To The End |
Labour Card Name Add की जरूरत ?
• परिवार में नए सदस्य का जन्म होने पर (जैसे शिशु का नाम जोड़ना) ताकि लाभ मिल सके।
• शादी के बाद पति या पत्नी का नाम जोड़ कर कार्ड के तहत दी दी जाने वाली लाभ ले सके।
• परिवार में किसी का पहले से छूटे सदस्य का नाम शामिल करने के लिए आदि।
Bihar Labour Card Name Add के लिए पात्रता
• जिनका नाम जोड़ना है वह बिहार के स्थायी निवासी होने चाहिए।
• जिस व्यक्ति का नाम जोड़ा जाएगा वह उस परिवार के सदस्य होने चाहिए।
• लेबर कार्ड धारक को मजदूरी में कार्य कम से कम 90 दिनों तक करना चाहिए इन सभी पात्रता को पुण करने वाले अभ्यर्थी Bihar Labour Card आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Labour Card Name Add करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लेबर कार्ड में नाम जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती आवेदन करते समय नीचे बताए गए सभी दस्तावेज को अपने पास रख कर आवेदन कर।
• मूल लेबर कार्ड
• आधार कार्ड
• जन्म प्रमाण पत्र
• विवाह प्रमाण पत्र
• पहचान पत्र – परिवार के मुखिया का (जैसे वोटर आईडी या राशन कार्ड)
• पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Bihar Labour Card Name Add Kaise Kare?
Bihar Labour Card Name Add करने के पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं। नाम जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1:- सबसे पहले बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इसका लिंक नीचे इसी पेज में उपलब्ध है।
स्टेप 2:- बेवसाइट के होम पेज पर कई सारे विकल्प मिलेंगे उसमें “Labour Registration” या “Login” विकल्प को चुनें।


स्टेप 3:- जो नंबर लेबर कार्ड में रजिस्टर्ड है उसकी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो “New Registration” पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4:- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर “Update Labour Card” या “Add Family Member” से संबंधित विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
• यदि “Add Family Member यह विकल्प नहीं दिखे तो “View Registration Status” में जाकर अपने कार्ड की डिटेल्स चेक करें और वहां से अपडेट का विकल्प ढूंढे।
स्टेप 5:- एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको उस व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे और जिनका नाम जोड़ा ना है। इसमें पूरा नाम,जन्म तिथि,लिंग,आधार नंबर,संबंध (पिता, माता, पति, पत्नी आदि) सभी जानकारी को सही-सही भरें।
स्टेप 6:- फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
• अपलोड करने के बाद “Save” या “Submit” बटन पर क्लिक करें दे।
स्टेप 7:- सभी जानकारी और दस्तावेज चेक करने के बाद “Final Submit” पर क्लिक कर कर रसीद नंबर या एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रख ले।
Bihar Labour Card Status Check Process :
कुछ दिनों बाद आप “View Application Status” सेक्शन में जाकर अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
• यदि आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो नया लेबर कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा फिर आप नई सदस्य जिसका नाम जोड़ा है उनका कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Note:- आवेदन करने का और स्टेटस चेक का आधिकारिक लिंक इस पेज के अंत में उपलब्ध है। इस पेज में बताई गई जानकारी सामान्य जानकारी है , अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Important Link
Bihar Labour Card Name Add Link | Registration / Login |
Bihar Labour Card Check Status | Click Here |
Join Now | WhatsApp // Telegram |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read Also:-
Ayushman Bharat 2025 Yojana : कार्ड कैसे बनाएं, पात्रता क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
Bihar JEE Main Free Coaching Yojana 2025 बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग योजना 2025 के लिए आवेदन शुरू
निष्कर्ष
मित्रों बिहार लेबर कार्ड में नाम जोड़ना अब पहले से बेहद आसान हो गया है, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से। ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने परिवार के सदस्य का नाम लेबर कार्ड में शामिल कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपको कोई परेशानी हो, तो नजदीकी श्रम कार्यालय से मदद लें। या ऐसी पेज के अंत में जाएं कमेंट बॉक्स मिलेगा उसमें अपनी समस्या पूछ सकते हैं। यदि यह लेख आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें ताकि वे भी इस कार्ड को बना कर लाभ उठा सकें। धन्यवाद