My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 बिहार बीएससी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन फॉर्म पात्रता, योग्यता, शुल्क, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया यहां से देखें

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 :- दोस्तों बिहार से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना के लिए इंट्रेंस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, उन छात्रों के लिए यह एक शानदार अवसर है जो कृषि विज्ञान में रुचि रखते हैं और कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। Bihar BSC Agriculture Course चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम कृषि तकनीकों, फसल उत्पादन, मृदा प्रबंधन और कृषि अर्थशास्त्र जैसे विषयों में ज्ञान प्रदान करता है। यदि आप भी बिहार बीएससी एग्रीकल्चर 2025 में आयोजित इंट्रेंस परीक्षा में शामिल हो कर 4 वर्षीय कोर्स पूरा करना चाहिए है तो इस पेज में दी गई जानकारी को अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 Overview

Type Of ArticleAdmission
Name Of ArticleBihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025
Apply Strat Date09 – April – 2025
Application Apply ModeOnline
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

बिहार बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स न केवल छात्रों को कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है, बल्कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी खोलता है। तिथियां को ध्यान में रखते हुए समय पर आवेदन करें और अपने सपनों को साकार करें। Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस लेख में योग्यता, पात्रता, शुल्क, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सरल एवं स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी गई है।

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 Qualification (पात्रता मानदंड)


शैक्षिक योग्यता :-

• उम्मीदवार को  10+2 (इंटरमीडिएट) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/गणित) से होना अनिवार्य है।

•  सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50% अंक और आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 45% 10+2 में अंक होने चाहिए।

आयु सीमा :-

• आवेदन के समय उम्मीदवार की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ मामलों में आयु में छूट दी जा सकती है। 

•  आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए या उनके माता-पिता को बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam Application Fee

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन शुल्क अलग- अलग प्रवेश परीक्षाओं और विश्वविद्यालयों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

CategoryApplication Fee
सामान्य/ओबीसी ₹ 1000-1100
एससी/एसटी ₹500 – 550


शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई) या ऑफलाइन (एनईएफटी चालान) के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े।

ध्यान दें:-

• आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़े इस पेज में पीडीएफ (PDF) के रूप में उपलब्ध है।

• अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर ले, क्योंकि देर से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है।

• प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करे।

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 Important Dates

EventsDates
Apply Start Dates09 – 04 – 2025
Apply Last Date06 – May – 2025
Application Payment Pay Last Date07 – 05 – 2025 (11:59 Pm)
Application Editinig 08 – 09 May 2025
Admit Card Released 24 – May – 2025
Exam Start Date07 – July – 2025 – 08 – July – 2025

Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 Online (आवेदन प्रक्रिया)


स्टेप 1:-  आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं लिंक पेज के अंत में उपलब्ध है।

Official Website Home Page Image

स्टेप 2 :- होम पेज पर Online Application Portal for BCECE-2025 से संबंधित विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 :- अपना नया रजिस्ट्रेशन करें। (सक्रिय,ईमेल और फोन नंबर का उपयोग कर के)।

Registration Login Page Image

स्टेप 4 :- लॉगिन करे (रजिस्ट्रेशन से प्राप्त डिटेल्स से)

स्टेप 5 :- आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा ध्यान से पढ़ें और अपनी आवेदन  व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करे। 

स्टेप 6 :- दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें (फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज)। 

स्टेप 7 :- आवेदन शुल्क का भुगतान करे।

स्टेप 8 :- अंत में फॉर्म  सबमिट कर आवेदन संपन्न करें और स्लिप निकाल सुरक्षित रख ले।

Important Link

Direct Apply LinkRegistration / Login
Official NotificationDownload Here
Join NowWhatsApp || Telegram
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें :-

Bihar DELED Admit Card 2025 Download (Soon) बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख, डाउनलोड प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी

Bihar Beltron Result 2025 Out ( Soon) बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर का रिजल्ट हुआ जारी  जारी Check Now :-

Bihar SSC Exam Date 2025 Notification बिहार एसएससी परीक्षा तिथि नई अपडेट जारी

Bihar CHO Vacancy 2025 Notification (Re Apply) बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO के पदों पर भर्ती फिर से शुरू जल्द करे आवेदन

Bihar Police Constable Bharti Rejected list for 21,391 Posts बिहार पुलिस भर्ती फॉर्म रिजेक्ट लिस्ट जारी जल्द करें चेक यहां से

निष्कर्ष

मित्रों  यदि आपका सपना है कृषि क्षेत्र में जाने का तो आपके लिए शानदार मौका है Bihar BSC Agriculture Entrance Exam 2025 के तहत एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर BSC Agriculture Course में नामांकन ले कर अपने सपने को उड़ान देने का इस लेख में आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी गई है फिर भी कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में अवश्य पूछे और इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि उनको भी समय पर जानकारी मिल सके और वह भी आवेदन कर सके। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now