Railway RRB Technician Recruitment 2025 Online:- दोस्तों रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा 2025 में तकनीशियन पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जिसमें 6 हजार से अधिक पद रहने वाले हैं। यह लेख में आपको RRB तकनीशियन भर्ती 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है जैसे पदों की संख्या, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, और चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रकिया और महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार में उपलब्ध कराई गई है। इसे अंत तक पढ़े और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Railway RRB Technician Recruitment 2025 Notification
आरआरबी तकनीशियन भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 जून 2025 को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। जिसमें बताया गया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन 28 जून 2025 से शुरू होंगे जिसमें कुल 6238 पर रहेंगे और यह भर्ती रेलवे के दो विभागों में की जाएगी। पहले है रेलवे तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और दूसरा है ग्रेट 3 इस लेख में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी या नीचे बताइए इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Railway RRB Technician Recruitment Eligibility Criteria (योग्यता)
1. तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल ) :- जो भी अभ्यर्थी ग्रेड 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री पास होने चाहिए, विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, या संबंधित क्षेत्रों में हो।
2. तकनीशियन ग्रेड-III :- इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI (Industrial Training Institute) सर्टिफिकेट होना चाहिए। ITI सर्टिफिकेट NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
• इसमें कुछ पदों के लिए 12वीं कक्षा (विज्ञान स्ट्रीम) भी आवश्यक हो सकती है।
• कुछ पदों के लिए रेलवे में प्रशिक्षित अप्रेंटिस को प्राथमिकता दी जा सकती है।
Railway RRB Technician Age limit (आयु सीमा)
• न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
• अधिकतम आयु तकनीशियन ग्रेड-III के लिए 33 वर्ष और तकनीशियन ग्रेड-I के लिए 36 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होने चाहिए।
• अलग-अलग आयु में छूट दी जाएगी
OBC: 3 वर्ष
SC/ST: 5 वर्ष
PwD (विकलांग): 10 वर्ष (सामान्य), 13 वर्ष (OBC), 15 वर्ष (SC/ST)
• अन्य श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू होगी।
Railway RRB Technician Recruitment Application fee
• सामान्य/OBC उम्मीदवारों को ₹500 लगेंगे जो कि परीक्षा के बाद ₹400 वापस कर दिए जाते हैं।
• SC/ST/महिला/पूर्व सैनिक/PwD के उम्मीदवारों को ₹250 लगेंगे जो परीक्षा के बाद पूर्ण वापसी कर दिए जाएंगे यदि परीक्षा पास नहीं हुआ तो।
• आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन (SBI चालान) के माध्यम से किया जाएगा।
Railway RRB Technician Online Apply Document (दस्तावेज अपलोड )
• फोटो
• शैक्षणिक प्रमाण पत्र (जैसे 10वीं/ITI/डिप्लोमा सर्टिफिकेट आदि )
• आधार कार्ड
• जाति प्रमाण
• हस्ताक्षर और ईमेल आईडी
• मोबाइल नंबर आदि
Railway RRB Technician Last Date
Event | Date(s) |
Date of Indicative Notice in Employment News | 21-06-2025 |
Opening date of Online application | 28-06-2025 |
Closing date for Submission of Online Application | 28-07-2025 (23:59 hours) |
Last Date for Application fee payment for the submitted applications | 30-07-2025 |
Dates for Modification window for corrections in application form with payment of modification fee (Details filled in ‘Create an Account’ form and ‘Chosen RRB’ cannot be modified) | 01-08-2025 to 10-08-2025 |
Dates during which eligible scribe candidates must provide their scribe details in the application portal | 11-08-2025 to 15-08-2025 |
Railway RRB Technician Salary (वेतन)
1. तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के पदों के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 5 (₹29,200 – ₹92,300 प्रति माह) दिए जाएंगे।
2. तकनीशियन ग्रेड-III के लिए लेवल 2 (₹19,900 – ₹63,200 प्रति माह) दिए जाएंगे।
• इसके अलावा, रेलवे कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता), HRA (मकान किराया भत्ता), यात्रा भत्ता, और अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल, पेंशन, और छुट्टियां मिलती हैं।
Railway RRB Technician Recruitment 2025 Selection process (चयन प्रक्रिया)
1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) यह पहला चरण है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न रहेंगे।
• प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
• Railway RRB Technician Recruitment 2025 Syllabus & Exam Pattern नीचे लिंक उपलब्ध हिंदी में बताया गया है। उसे लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक लेख खुलेगा जिसमें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी मिलेगी।
2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) CBT में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
3. मेडिकल परीक्षा इसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस की जांच की जाएगी।
4. अंतिम मेरिट लिस्ट: CBT के अंकों और दस्तावेज सत्यापन/मेडिकल परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन होगा।
Railway RRB Technician Recruitment 2025 Online Apply
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे और लॉगिन करके आवेदन फार्म भरेंगे आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करेंगे उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और फाइनल सबमिट करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेंगे। इस तरह आवेदन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
Note:- इस लेख में उपलब्ध जानकारी सामान्य जानकारी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पड़े जिसका पीडीएफ नीचे उपलब्ध कराया गया है।
Important Link
Direct Apply Link | Click Here |
Official Notification | Download Here |
Railway RRB Technician Syllabus In Hindi | Click Here |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें:-
Unemployment In India In Hindi भारत के बेरोजगारी को कैसे खत्म करें यहां से देखें
Bihar Intergrated BED Admission 2025 12वीं के बाद बीएड करने का सुनहरा मौके ऑनलाइन आवेदन
निष्कर्ष
मित्रों Railway RRB Technician Recruitment 2025 भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है , जो भारतीय रेलवे में तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। यह भर्ती एक स्थिर नौकरी प्रदान करती है और समानता और देश की सेवा का अवसर भी देती है। उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन करना था अंतिम तिथि नजदीक आते हैं टेक्निकल इश्यू होने लगते हैं इससे अच्छा है कि आप अपना पहले ही आवेदन करें किसी उम्मीदवार का कोई प्रश्न हो तो वह नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं। धन्यवाद