Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission 2025 :- दोस्तों भोजपुर जिला, बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कल्याण छात्रावास, जीरो माइल, आरा और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, धनुपरा, आरा में रहने के लिए छात्रावास में आवेदन आवेदन शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक है। यह छात्रावास विशेष रूप से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं।
यदि आप भी ओबीसी और एबीसी श्रेणी के छात्र हैं, और मुफ्त में छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इस लेख में Bhojpur OBC & EBC Walfare Hostel Admission 2025 में आवेदन करना की सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, पात्रता, मिलने वाला लाभ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है इसे अंत तक पढ़े और आवेदन करें।
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission 2025 Eligibility (पात्रता मानदंड)
• आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
• उमीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) या अति पिछड़ा वर्ग (EBC) श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित पाठ्यक्रम (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोर या अन्य) में नामांकित होना चाहिए।
• परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
आवेदन करना के लिए सामान्यतः आयु 15 से 25 वर्ष के बीच छात्र का होना चाहिए।
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission Last Date
- Apply Online Start : – 15 – July – 2025
- Last Date Apply Online : – 30 – July – 2025 | 05:00PM
- Admission Free NO FEE
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission Total Student
- अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, जीरो माईल, आरा – 44 सीटें
- जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, धनुपुरा, आरा – 53 सीटें
Total Seats : 97 सीटें
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission Online Documents (दस्तावेज)
• आवेदन पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• नामांकन प्रमाण पत्र
• पिछली कक्षा की मार्कशीट
• आधार कार्ड की कॉपी
• जाति प्रमाण पत्र (OBC/EBC)
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
• बैंक पासबुक की कॉपी (यदि मांगी जाए)
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission 2025 छात्रावास का लाभ?
• प्रत्येक छात्र को ₹1,000 प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी है।
• यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से PFMS (Public Financial Management System) द्वारा सीधे छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
• राशि का उपयोग छात्र अपनी पढ़ाई और दैनिक जरूरतों के लिए कर सकते हैं।
• हॉस्टल में रहने वाले हर छात्र को हर महीने 15 किलोग्राम अनाज मुफ्त में दिया जाता है, जिसमें
• 6 किलो गेहूं दिया जाएगा।
• 9 किलो चावल दिया जाएगा।
• यह सभी वितरण छात्रावास प्रशासन की देखरेख में होता है।
• चयनित छात्रों को मुफ्त आवास सुविधा प्रदान की जाएगी।
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission 2025 Selection Process (चयन की प्राथमिकता)
• +2 (Intermediate) पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र
• स्नातक (Graduation) में पढ़ने वाले छात्र
• स्नातकोत्तर (Post Graduation) पाठ्यक्रम के छात्र
Bhojpur OBC & EBC Hostel सुविधा
• मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध है।
• पुस्तकालय, पढ़ाई के लिए शांत वातावरण और अन्य शैक्षिक संसाधन उपलब्ध है।
• कुछ मामलों में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति या अन्य वित्तीय सहायता मिल सकती है।
• 24×7 सुरक्षा, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आदि।
Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission Online Apply
- सबस पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।
- www.phojpur.bih.nic.in पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंगे।
- फॉर्म को सही से भरें और सभी जरूरी दस्तावेज का छायापति अटैच करें।
- भरा हुआ फॉर्म पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, भोजपुर (आरा) में जमा कर दे।
- अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
Note:- इस लेख में उपलब्ध जानकारी सामान्य जानकारी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना पढ़े या फिर इस लेख में उपलब्ध आधिकारिक सूचना का पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ें और आवेदन करके मुफ्त छात्रावास का लाभ उठाएं। नीचे लिंक उपलब्ध है। नीचे फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है वहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Link
जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास धनुपरा, आरा | Download Form | ||||
अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, जीरो माईल, आरा | Download Form | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Join Our group | Telegram || WhatsApp | ||||
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |
यहां भी पढ़ें:-
Bihar District Level Vacancy बिहार के जिला में आने वाली सभी भर्तीयो का लिस्ट यहां से देखें
Kyp kya hai कुशल युवा कार्यक्रम क्या है? संपूर्ण जानकारी हिंदी में यहां से समझे
High Demand Job in 2025 2025 में सबसे ज्यादा डिमांड वाली जॉब्स यहां से देखें
Unemployment In India In Hindi भारत के बेरोजगारी को कैसे खत्म करें यहां से देखें
NMMS 2025 Online सभी लड़कियों को मिलेगा 48 हजार ऐसे करे अवेदन
निष्कर्ष
मित्रों यदि आप भी Bhojpur OBC & EBC Hostel Admission 2025 Online आवेदन करना चाहते हैं, और मुफ्त में आरा के छात्रावास मैं पढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है इस मौके को न गवाए और अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन अवश्य करें। किसी विद्यार्थी को कोई प्रश्न हो तो वह नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह कहीं रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं। धन्यवाद