Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi अग्निवीर योजना क्या है,  यह कब शुरू हुआ था, कब बंद होगा? संपूर्ण जानकारी समझे

Neha Chaudhary
Agniveer Yojana Kya Hai

Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi Details 2025 भारत सरकार के द्वारा अग्निवीर योजना का पहला किया गया है। इसके तहत सशस्त्र बलों में योग युवाओं की भर्ती की जाती है इसमें 4 साल के लिए भर्ती ली जाती है यदि आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें सभी जानकारी जैसे अग्निवीर योजना क्या होता है? , यह कब शुरू हुआ था? , कब बंद होगा ? , इसके फॉर्म कब आएंगे? इत्यादि जानकारियां विस्तार में समझे।

WhatsApp Group Join Now

Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi Overview

Type Of ArticleYojana
Name Of ArticleAgniveer Yojana Kya Hai
Application Apply ModeOnline
Duration 4 Year

अग्निवीर योजना को अग्निपथ के नाम से भी जाना जाता है इसमें 4 साल के लिए भर्ती की जाती है योजना में मिलने वाली वेतन की बात करें तो पहले वर्ष ₹30,000 प्रति महीने वेतन उपलब्ध उमीदवार को होते हैं और 4 साल संपन्न होते – होते वेतन ₹40,000 प्रति महीने हो जाता है।

Read More

Apaar ID Card Kaise Banaye अपार आईडी कार्ड क्या है, इसे कैसे बनाएं, बनना जरूरी है? सभी जानकारी विस्तार में समझे

Bihar Student Credit Card Yojana Kya Hai बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है कैसे ले 4 लाख का लाभ? आवेदन कैसे करें सभी जानकारी हिंदी में यहां से समझे

Divyang Pension Yojana 2025 बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में जाने पूरी जानकारी विस्तार में

Nrega Job Card kya Hota Hai नरेगा जॉब कार्ड क्या होता है कैसे बनाया, फायदे सभी जानकारियां यहां

Ayushman Card Village Wise Beneficiary List Check आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी विलेज वाइज लिस्ट यहां से करें चेक

Bihar Panchayat Khel Club Registration In Hindi हर एक ग्राम पंचायत में खेल क्लब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू यहां से करे आवेदन

Graduation Pass 9000 Scheme Bihar ग्रेजुएशन पास सभी छात्रों को हर महीने ₹9000 मिलेंगे जाने यहां से आवेदन की प्रक्रिया

Agniveer Yojana Kab Lagu Hui ?

रक्षा मंत्रालय में  अग्निवीर योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा 14 जून 2022 को सशस्त्र बलों में सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय युवाओं इसमें चार साल के लिए नियुक्त किया जाता है। कहीं-कहीं आप देखेंगे की इस योजना की शुरुआती तिथि 16 जून 2022 में मिलेंगे। भारतीय सी अग्निवीर में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आवेदन किया जा सकता है।

Agniveer Yojana Salary

• अग्निवीर योजना में आकर्षण के वेतन और अन्य लाभ उपलब्ध है।

• अग्निवीर पद पर नियुक्त उम्मीदवारों का जवाब चार साल संपन्न हो जाते हैं तब उनको सेवानिधि पैकेट के तहत लाभ दिया जाता है।

• यदि कोई अग्नि वीर सेवा के दौरान शाहिद या क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

• इसमें शुरुआती वेतन ₹30,000 प्रतिमा से शुरू होते हैं।

• पहले साल ₹30,000 प्रतिमाह

• दूसरे साल ₹33,000 प्रतिमाह

• तीसरे साल ₹36,000 प्रतिमाह

• चौथे साल ₹40,000 प्रतिमाह

• वेतन में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है या सामान्य जानकारी है वेतन की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक नीचे इसी पेज में उपलब्ध है।

अग्निवीर योजना की पेंशन कितनी है?

4 वर्ष की अवधि पूरी होने पर अभ्यर्थियों को भारतीय सेवा अग्निवीर सेवानिवृत्ति पैकेट के रूप में अर्जित ब्याज के साथ 10.04 लाख रुपए की सेवानिधि प्रदान की जाती है यह राशि कर मुक्त होती है सेवा अवधि के दौरान अग्निवीर के मानसिक वेतन से 30% की कटौती की जाती है।

Agniveer Yojana का उद्देश्य

• Agniveer Yojana Kya Hai इसे तो समझ लिए हम लेकिन अब यह समझे कि इसका उद्देश्य क्या है तो हम बता दें कि इसका मुख्य उद्देश्य सत्र बालों को युवा और ऊर्जावान बनाना है इसलिए इसमें आवेदन करने की अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।

• वही इस योजना के माध्यम से युवाओं को देश सेवा का अवसर प्रदान होता है।

• और युवाओं में अनुशासन और कौशल का विकास होता है साथ ही समाज में समान और प्रतिष्ठा मिलती है।

• अग्नि वीर योजना में नियुक्ति के दौरान गहन सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है एवं युवाओं को सशक्त , मजबूत और योग बनाया जाता है प्रशिक्षण के द्वारा।

साल साल पूरे हो जाने पर क्या होता है?

अग्निवीर योजना मैं 4 साल पूरे हो जाने के बाद अग्निवीरों को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं आपने देखा होगा कि ऐसी – ऐसी वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें अनुभव या फिर अग्निवीर योजना में नियुक्त उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाता है।

Agniveer Yojana Kya Hai सरकारी नीति

• अग्नि वीर योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक नीति है और आप सभी जानते ही हैं कि नीतियों में समय के साथ बदलावे होते हैं किंतु फिलहाल अभी इस योजना को जारी रखा गया है।

• यह संभावना है कि भविष्य में सरकार के द्वारा इस योजना में थोड़ी बहुत कुछ बदलाव किए जा सकते हैं हाल ही में समाचार पत्र में आया था कि इस योजना में कुछ बदलाव करने पर विचार हो रही है।

• लेकिन बदलाव होंगे या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Agniveer Yojana Kya Hai kab form aate hai?

• भारतीय सेवा , नौसेना और वायु सेवा के पदों पर नियुक्ति के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्रों में भारतीय सेना के द्वारा अधिसूचना जारी होती है जिसमें आवेदन की तिथि , आयु सीमा , योग्यता, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां होती है।

• यदि आप जानना चाहते हैं कि आवेदन फार्म अग्निवीर योजना के लिए कब होगा तो इस आर्टिकल के अंत में आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध है जहां से आप जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

• यदि आप नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो इसका लिंक इस प्रकार है।

• भारतीय सेना (joinindianarmy.nic.in), भारतीय नौसेना (joinindiannavy.gov.in) और भारतीय वायु सेना (careerindianairforce.cdac.in) की आधिकारिक वेबसाइटों पर नियमित रूप से नजर बनाए रखे।

• यह वेबसाइट अलग-अलग विभागों के लिए और अलग-अलग क्षेत्र में आवेदन के लिए है इसलिए आप जिस विभाग में आवेदन करना चाहते हैं उसे विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

• इस आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी सामान्य जानकारी है समय-समय पर योजना में बदलाव होते हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगे।

Agniveer Yojana Kya Hai ? kab band hogi

• Agniveer Yojana Kya Hai कब बंद होगा इसके बारे में निश्चित रूप से अभी कहना मुश्किल है क्योंकि यह सरकारी नियम है और सरकारी नियमों मैं बदलाव किए जा सकते हैं परंतु वर्तमान स्थिति के अनुसार अभी अग्निवीर योजना में बदलाव करने की घोषणा नहीं की गई है।

• यह जरूर है की योजना में बदलाव को लेकर देश में समय-समय पर चर्चा की जा रही है लेकिन अभी इसकी पूरी तरह से बदलाव करने की पुष्टि नहीं हुई है।

• सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर अग्नि वीर योजना को बंद होने की अफवाह है तेजी से फैलाई जाती है आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करे।

Official WebsiteClick Here
Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Agniveer Yojana Kya Hai कब शुरू हुआ था? ,  कब बंद होगा?  बंद होगा या भी नहीं?  इसमें क्या लाभ मिलते हैं?  वेतन क्या है? संपूर्ण विस्तृत जानकारी बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए इसमें उपलब्ध कराया गया है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप बेहद अच्छे तरीके से समझ जाएंगे कि Agniveer Yojana Kya Hai आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वह भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सके और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट अवश्य करें। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
Leave a comment