My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Apaar ID Card Keise Banaye

Apaar ID Card Kaise Banaye अपार आईडी कार्ड क्या है, इसे कैसे बनाएं, बनना जरूरी है? सभी जानकारी विस्तार में समझे

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Apaar ID Card Kaise Banaye अपार आईडी कार्ड (Automated Permanent Academic Account Registry) भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का शैक्षिक रिकार्ड को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित करना है जिससे धोखाधड़ी काम हो सके।

WhatsApp Group Join Now

Apaar ID Card Keise Banaye Overview

Article Type Apaar ID Card Kaise Banaye
Apply ModeOnline
Who Can Apply All Student
Official Websiteapaar.education.gov.in

Apara ID card 12 अंकों का एक आधार कार्ड के जैसा है पहचान पत्र होता है इसमें छात्र की शैक्षणिक योग्यता एवं अंको का विवरण व्यवस्थित रूप में होता है जिसका उपयोग छात्र कहीं भी कर सकते हैं। छात्रों के पूरे शैक्षिक जीवन का एक डिजिटल रिकॉर्ड बनाने में अपार आईडी कार्ड बेहद कारगर है इसमें मार्कशीट डिग्री प्रमाण पत्र और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध होते हैं।

Apaar ID Card Full Form

अपार का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ( Automated Permanent Academy Account Registry ) है।

Apaar ID Card का विशेषता

• यह 12 अंकों का पहचान कोड होता है।

• यहां प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी छात्रों के लिए उपयोगी है।

• यह कार्ड आधार कार्ड के जैसा ही होता है।

• डिजिलॉकर और एकेडमिक बैंक का क्रेडिट (एबीसी) से जुड़ा होता है।

• वन नेशन , वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के रूप में इसे जाना जाता है।

Apaar ID Card उद्देश्य

• सभी छात्रों का पूरे शैक्षिक जीवन का एक डिजिटल रिकॉर्ड मार्कशीट प्रमाण पत्र इत्यादि एक जगह ही संग्रह अपार आईडी कार्ड के माध्यम से संभव है।

• इसका लक्ष्य छात्रों के लिए शैक्षणिक प्रक्रियाओं को आसन बनाना एवं स्कूल और कॉलेज बदलना है।

• नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अपार आईडी कार्ड बनाया जा रहा है।

Apaar ID Card का लाभ

• अपार आईडी कार्ड सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक स्थान पर सुरक्षित रखता है।

• जिससे शैक्षणिक संस्थाओं के बीच डाटा साझेदारी आसान हो जाती है।

• यह कार्ड शैक्षिक दस्तावेजों को डिजिटल रूप से एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है।

Apaar ID Card Kaise Banaye ?

1. अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए छात्रों को प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. डाउनलोड करने के बाद डिजिलॉकर में अपना खाता बनाना (रजिस्ट्रेशन) होगा।

3. अपना खाता/ रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करनी होगी। फिर आधार कार्ड से kyp करना होगा।

4. कहीं कहीं पर स्कूलों में अपार आईडी कार्ड माता-पिता के सहमति से वहीं पर बनाया जा रहे हैं।

5. सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपका ऑफर आईडी कार्ड बन जाएगा उसे आप डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं डिजिलॉकर में ही।

Note:- नीचे इंर्पोटेंट लिंक के सेक्शन में अपार आईडी कार्ड बनाने का ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है। छात्र वहां से भी अपना आवेदन करके कार्ड बना सकते हैं।

Important Link

Apaar Id Card Apply LinkClick Here
Join NowTelegram II  WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

मित्रों (Apaar ID Card Kaise Banaye) यदि आप अभी तक अपना अपार आईडी कार्ड नहीं बनाए हैं इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में आपको अपार आईडी कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी एवं आवेदन करने का लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसकी मदद से आप अपना अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं यदि आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे आपके प्रश्नों का जवाब जल्दी आ जाएगा। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now