My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Ayushman Bharat 2025

Ayushman Bharat 2025 Yojana : कार्ड कैसे बनाएं, पात्रता क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Ayushman Bharat 2025 :- दोस्तों आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY) यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को हर साल परिवार के सभी सदस्यों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है। यह योजना सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना पैसे के इलाज की सुविधा देती है। इसके  आपको एक आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। Ayushman Card बनने के सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में आगे बाती गई है।

WhatsApp Group Join Now

Ayushman Bharat 2025 Overview

Name Of ArticleAyushman Bharat 2025
Ayushman Card Apply ModeOnline
Benefit5 Lakh
Official Websitebeneficiary.nha.gov.in

Ayushman Card का लाभ?

• प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज।

• सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना पैसे के मुफ्त इलाज।

• पहले से हुई बीमारियों को भी  इलाज करने के लिए कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

• दवाइयाँ, डायग्नोसिस, और अस्पताल में भर्ती  आदि खर्च शामिल है।

Ayushman Card बनाने के लिए पात्रता?


आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता  जनगणना (SECC 2011) डेटा पर आधारित है। और कुछ नए नियम भी जोड़े गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए पात्रता:-

• एक कमरे का कच्चा मकान होना चाहिए।

• परिवार में कोई अक्षम सदस्य हो और कोई स्वस्थ वयस्क नहीं होना चाहिए।

• 16-59 साल का कोई पुरुष वयस्क न हो।

• आवेदक अनुसूचित जाति (SC) या जनजाति (ST) से संबंधित हों।

• भूमिहीन परिवार जो मजदूरी से जीवन यापन करता हो।


शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता:-


• निर्माण मजदूर (प्लंबर, मिस्त्री, पेंटर, कुली, सुरक्षा गार्ड)।

• परिवहन कर्मचारी (ड्राइवर, रिक्शा चालक, कंडक्टर) का काम करता हो।

• दुकान कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, घरेलू कामगार, कारीगर आदि। Ayushman card के लिए आवेदन कर सकता है।


Ayushman Card नया नियम (2024 से लागू)


• सितंबर 2024 में केंद्र सरकार ने घोषणा किया है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिक (आर्थिक स्थिति से कमजोर/परे) आयुष्मान योजना के तहत पात्र हैं। उन्हें अलग से 5 लाख रुपये का कवरेज पैकेज दिया जाएगा।


• जिनके पास पक्का मकान, मोटर वाहन (2/3/4 पहिया), या 5 एकड़ से अधिक जमीन है वो आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं ले सकेंगे।

• सरकारी कर्मचारी या 10,000 रुपये से अधिक मासिक आय वाले वाले अभ्यर्थियों भी लाभ नहीं ले सकते।

• रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन या किसान कार्ड (50,000 रुपये क्रेडिट लिमिट) वाले लोग आयुष्मान कार्ड के तहत अब इलाज नहीं करवा सकते हैं।

Ayushman Card Apply जरूरी दस्तावेज


• आधार कार्ड

• राशन कार्ड

• मोबाइल नंबर ( आधार से लिंक होना चाहिए)।

• आय प्रमाण पत्र (लागू हो तो)

• जाति प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए, लागू हो तो)।

• निवास प्रमाण पत्र।

• फोट और हस्ताक्षर

• ईमेल आईडी इत्यादि।

Ayushman Bharat 2025 Yojana हेल्पलाइन


किसी सवाल के लिए 14555 पर कॉल करें। अगर जरूरत हो तभी कॉल करे अनिच्छुक बातों और कार्यों के लिए कॉल न करे नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Ayushman Bharat Card 2025 Online Apply Process

घर बैठे नीचे बताए गए प्रकिया को अपना कर  आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है:

स्टेप 1:- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक इस पेज के अंत में उपलब्ध है।

स्टेप 2:- होम पेज पर “Am I Eligible” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3 :- अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, कैप्चा कोड भरें और “Generate OTP” पर क्लिक करें, प्राप्त OTP डालकर सत्यापित करें और

स्टेप 4:- अपनी योग्यता जांचे राज्य, जिला और योजना (PMJAY) चुनें।

• आधार नंबर, परिवार आईडी या राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च करें।

• सर्च करते ही आपके परिवार के सदस्यों की सूची और कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।

स्टेप 5 :-  अब आवेदन फॉर्म भरे। यदि आपके नाम के सामने कार्ड “Not Generated” दिखता है, तो “Apply Now” पर क्लिक करें और आधार के जरिए e-KYC करें (OTP से सत्यापन) करें।

• जरूरी जानकारी (नाम, पता, परिवार के सदस्य) भरें और सबमिट कर दे।

स्टेप 6 :- अंत में आवेदन स्वीकृत होने के बाद, वेबसाइट या आयुष्मान ऐप से कार्ड डाउनलोड कर के कार्ड के रूप में बनवा ले।

या

अपने स्मार्टफोन में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें, और आधार से पात्रता जांचें कर के e-KYC करें और अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से डाउनलोड करें।

Ayushman Bharat 2025 Card Offline Apply Process

स्टेप 1:- अपने नजदीकी जिस अस्पताल का नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में दिया गया है उसमें जाए या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।

स्टेप 2 :- ऑफलाइन बनने के लिए अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज साथ ले जाएं।

स्टेप 3:- अस्पताल में फॉर्म और दस्तावेज जमा कर दे। दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको फिर से जा कर अपना कार्ड ले लेना होगा कार्ड के लिए (कभी-कभी 30 रुपये शुल्क लग सकता है)।

Ayushman Bharat Card 2025 Apply Link

Ayushman Card Apply LinkClick Here
Join NowWhatsApp/Telegram
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

ध्यान दें:-

• मित्रों पात्रता जांचने के लिए वेबसाइट पर “Am I Eligible” सेक्शन में जा कर अपनी पात्रता की जांच करें।

• फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें; केवल आधिकारिक पोर्टल (pmjay.gov.in) या ऐप का उपयोग ही करें।

• कार्ड बनने के बाद इसे प्रिंट करें और इलाज के लिए अस्पताल में ले जा कर दिखाएं।


• अगर आपको और मदद चाहिए, कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

• इस पेज में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है समय अनुसार इसमें किया जा सकते हैं। इसलिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें :-

• 12th PCM Ke Baad Career Options in hindi 2025 : 12वीं PCB के बाद Most Demanding विकल्प संपूर्ण जानकारी

• 2th PCM Se Karne Ke Baad Kya Kare 2025 आज के बाद कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा जल्दी पढ़े संपूर्ण जानकारी।

• After 12th All Careers Options in Hindi For Science Commerce & Arts संपूर्ण जानकारी।

• Bihar ITI Online Form 2025 बिहार आईटीआई में नामांकन के लिए आवेदन शुरू योग्यता,पात्रता, आवेदन शुल्क यहां से देखें

• Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi अग्निवीर योजना क्या है,  यह कब शुरू हुआ था, कब बंद होगा? संपूर्ण जानकारी समझे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now