Bihar CHO Syllabus 2025 :- बिहार CHO भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दीजिए इस भर्ती में कुल 45000 पद रहने वाले हैं। फॉर्म तो भर देते हैं बहुत सारे लोग किंतु सही सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का ज्ञान न होने के कारण परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। लेकिन आपके साथ ऐसी स्थिति ना आए आप परीक्षा में सफल होकर नौकरी प्राप्त कर सके इसके लिए जरूरी है कि आपको सही सिलेबस का ज्ञान रहे। इसी लिए इस लेख को अंत तक पढ़े इसमें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए विस्तार में बताया गया है ताकि आप परीक्षा में अच्छे रैंक से सफल हो सके।
Bihar CHO Syllabus 2025 Overview
Type Of Article | Syllabus |
Name Of Article | Bihar CHO Syllabus 2025 And Exam Pattern |
Posts Name | Community Health Officer (CHO) |
Total Number Of Vacancy | 4500 |
Re – Open Application Apply Start Date | 05 – 05 – 2025 |
Who Can Apply | Male / Female |
Official Website | hrshs.bihar.gov.in |
Bihar CHO Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथियां
• कुल रिक्तियां :- 4500
• आवेदन शुरू होने की तिथि :- 5 मई 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि :- 26 मई 2025
• परीक्षा तिथि :- जल्द ही घोषित की जाएगी
• वेतन :- 40,000 रुपये प्रति माह
Bihar CHO Exam Pattern 2025
बिहार CHO भर्ती 2025 के लिखित परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित है:
• परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) होती है।
• सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते है।
• कुल प्रश्नों की संख्या 50
• कुल अंक 100 (प्रत्येक सही उत्तर के लिए +2 अंक)
• प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट (2 घंटे) का समय दिया जाता है।
• इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
• सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 30% (30 अंक)
Bihar CHO Syllabus 2025
बिहार CHO परीक्षा का सिलेबस में सामुदायिक स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, और नर्सिंग के सिद्धांतों पर आधारित है। पाठ्यक्रम होते है जो प्रमुख खंडों में विभाजित है, नीचे सिलेब्स और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत सिलेबस दिया गया है
1. बाल स्वास्थ्य (Child Health) | सीखने की अक्षमता (Learning Disorders) हाइपोवोलेमिक शॉक (Hypovolemic Shock) रक्तविज्ञान (Hematology) हीमोफीलिया (Hemophilia) सुनने की हानि (Hearing Loss) सेलुलर और आणविक चिकित्सा (Cellular and Molecular Therapy) ध्यान-घाटे/अतिसक्रियता विकार (Attention-Deficit/Hyperactivity Disorder) एनीमिया (Anemia) कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy) ऑटिज्म (Autism) स्तनपान सहायता (Lactation Support) एचआईवी (HIV) कार्डियोजेनिक शॉक (Cardiogenic Shock) ल्यूकेमिया (Leukemia) कैंसर (Cancer) उच्च रक्तचाप (Hypertension) |
2. मातृ स्वास्थ्य (Maternal Health) | गर्भावस्था परामर्श (Pregnancy Counseling) मातृ स्वास्थ्य गुणवत्ता (Maternal Health Quality) प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल (Antenatal and Postnatal Care) यौन संचारित रोगों की रोकथाम (STI Prevention) गर्भनिरोधक सेवाएँ (Contraceptive Services) |
3. किशोर स्वास्थ्य (Adolescent Health) | रोग निवारण (Disease Prevention) स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य शिक्षा (Screenings and Health Education) मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) प्रजनन स्वास्थ्य (Reproductive Health) |
4. परिवार नियोजन (Family Planning) | परिवार नियोजन का महत्व (Importance of Family Planning) केस स्टडीज (Case Studies) परिवार नियोजन के लाभ (Benefits of Family Planning) प्रमुख जोखिम (Major Risks) आधुनिक परिवार नियोजन विधियाँ (Modern Methods of Family Planning) भारत में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने वाली सरकारी नीतियाँ (Government Policies for Family Planning) |
5. संचारी और गैर-संचारी रोग (Communicable and Non-Communicable Diseases) | संचारी रोग: टीबी, मलेरिया, डेंगू, एचआईवी/एड्स महामारी विज्ञान (Epidemiology) सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रथाएँ (Public Health Practices) गैर-संचारी रोग: मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, उच्च रक्तचाप रोग निवारण और नियंत्रण (Disease Prevention and Control) |
अन्य महत्वपूर्ण विषय | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing) स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन (Healthcare Management) चिकित्सा शब्दावली (Medical Terminology) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (Primary Healthcare) स्वास्थ्य देखभाल नीतियाँ (Healthcare Policies) |
Note:- भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। नीचे आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है जिसमें आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और लिंक उपलब्ध है। वहां से आप आवेदन कर सकते हैं। सिलेबस की जानकारी सामान्य जानकारी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
Important Link
Direct Apply Link | Click Here |
Join Now | WhatsApp/Telegram |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें :-
IOCL Refineries Apprentice Vacancy 2025 For 1770 Posts रिफाइनरीज अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू
निष्कर्ष
मित्रों क्या आप भी बिहार में आई CHO भर्ती (स्टाफ नर्सिंग) के पदों पर आवेदन कर रहे हैं सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को लेकर कन्फ्यूज है तो आपका कन्फ्यूजन इस पर लेख में दूर हो जाएगा इसमें दूसरी जानकारी सिलेबस को लेकर हिंदी में उपलब्ध कराया गया है इसे अपने नोटबुक पर लिखे और अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद