My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar Jila Hub Bharti 2025

Bihar Jila Hub Bharti 2025 बिहार जिला हब के द्वारा नई भर्ती के लिए आवेदन शुरू जाने क्या चाहिए क्वालिफिकेशन और कैसे होगा आवेदन यहां से

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar Jila Hub Bharti 2025 दोस्तों यदि आपकी योग्यता दसवीं / ग्रेजुएशन  या पोस्ट ग्रेजुएट है तो आपके लिए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़  वूमेन समाहरणालय पूर्णिया में एमटीएस डीईओ (MTC DEO) और अन्य पदों पर नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है इसमें कुल पदों की संख्या 7 रखी गई है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किए गए हैं इस लेख में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है तो इसे आप सभी अभ्यर्थी ध्यान से अवश्य पढ़े फिर अपना आवेदन करें। 

WhatsApp Group Join Now

Bihar Jila Hub Bharti 2025 Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleBihar Jila Hub Bharti 2025
Application Apply ModeOffline Email Through
Application Apply Last Date20 – January – 2025
More Details Information Please Read The Completely Article
Official Websitepurnea.nic.in

Bihar Jila Hub Bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

EventDates
Application Apply Start
Application Apply Last Date20 – January- 2025, 05:00PM

Bihar Jila Hub Bharti 2025 भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

01. अभ्यर्थी भारत के नागरिक होंगे।

02. नियोजन में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी होगा।

03. आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनके पास बिहार का अधिवास है।

04. उम्र सीमाः संविदा पर नियोजन हेतु न्यूनतम आयु विज्ञापन की तिथि को 18 वर्ष एवं अधिकतम कोटिवार निम्नवत होगी:

अनारक्षित वर्ग (पुरूष) 37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछडा वर्ग (पुरूष एवं महिला) 40 वर्ष

अनारक्षित वर्ग (महिला) 40 वर्ष

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) 42 वर्ष

05. अनुभव की अवधि की गणना एवं उम्र की गणना प्रयोजन के लिए, सदर्भ विज्ञापन की तिथि मान्य होगी।

06. कर्मियों को नियमानुसार मूल मानेदय के अतिरिक्त EPF तथा ESIC देय होगी।
Bihar Jila Hub Bharti 2025

07. संविदा के आधार पर यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी, जो बिना किसी पूर्व सूचना के या 15 दिनों के नोटिस पर समाप्त की जा सकती है। इस प्रकार नियोजित व्यक्ति का नियोजन के पश्चात सेवा में नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नहीं होगा। नियोजित व्यक्ति न तो सरकारी सेवक माने जायेंगे न सरकारी सेवको के अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार होंगे। उनका नियोजन जिला हब फॉर एम्पावरमेंट वीमेन के अधीन होगा।

08. विभिन्न पदों पर नियोजन उम्मीदवारों की वांछित शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं अंतर्वीक्षा के आधार पर अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी।

09. प्रशासनिक पद हेतु यदि अभ्यर्थी कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान रखते हैं, तो उसे प्राथमिकता दी जायेगी।

10. कार्य अनुभव में सरकारी विभाग / संस्थान / कार्यालय में कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।

11. सरकारी/अर्ध-सरकारी अथवा गैर सरकारी विभाग / संस्थान / कार्यालय में कार्यानुभव की स्थिति में नियुक्ति प्राधिकार द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

12. चयन प्रक्रिया निर्धारित योग्यता रखनेवाले उम्मीदवारों में मेधा सूची के अनुसार साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना सम्बंधित अभ्यर्थी को उनके आवदेन में उल्लेखित Email ID एवं जिला के बेबसाइट https://purnea.nic.in/ पर दी जाएगी। जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी से डाक द्वारा किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जायेगा।

13. विज्ञापन एवं सेवा शर्तों से सम्बंधित सभी अधिकार, जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के अधीन है। जिला पदाधिकारी, पूर्णिया विज्ञापन को संशोधित / रद्द करने के लिए सर्वाधिकार धारित करते है।

14. Bihar Jila Hub Bharti 2025 इक्षुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 20-01-2025 को अपराह्नण 5:00 बजे तक अपना आवेदन विहित प्रपत्र में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र / अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संलग्न करते हुए Email- dpo.icds.purnea-bih@gov.in पर समर्पित करेंगे। प्रमाणपत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में आवेदन को प्रथम दृष्ट्या निरस्त कर दिया जायेगा। उपरोक्त समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

15. प्रत्येक पद के लिए ऑनलाईन के माध्यम से अलग-अलग आवेदन देय होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

16. भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे ।

17. अभ्यर्थी, विज्ञापन से सम्बंधित अपडेट अन्य घोषणाओ हेतु नियमित रूप से NIC के वेबसाइट https://purnea.nic.in/ का अवलोकन करते रहेंगे।

Bihar Jila Hub Bharti 2025 पदों की जानकारी

पद का नाम पदों का विवरण
जिला मिशन समन्वयक01
जेन्डर स्पेश लिस्ट02
वित्तीय साक्षरता मे विशेषज्ञ01
लेखा सहायक01
डाटा एंट्री ऑपरेटर01
मल्टी टास्किंग स्टॉफ01
रिक्त कुल पद07 पद

Bihar Jila Hub Bharti 2025 आयु सीमा

पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम पुरुष के लिए 37 वर्ष एवं महिला के लिए 40 वर्ष निर्धारित किए गए हैं अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि आप आधिकारिक सूचना को देखकर समझ सकते हैं।

Bihar Jila Hub Bharti 2025 शैक्षणिक योग्यता / वेतन

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि नीचे बताए गए हैं

1.जिला मिशन समन्वयक :- शैक्षणिक योग्यता: सामाजिक विज्ञान लाइफ साइंसेज / पोषण / चिकित्सा / स्वास्थ्य प्रबंधन / सामाजिक कार्य / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर

₹40,000/- प्रति माह (रू০ 1333.33X30)

अनुभव : महिला विषयक मुद्दों एवं प्रशासनिक कार्यों में सरकारी / गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव

2.जेंडर स्पेशलिस्ट :- शैक्षणिक योग्यता कार्य/अन्य सामाजिक समाजशास्त्र / ग्रामीण विकास/ग्रामीण प्रबंधन / I.SW/ मनोविज्ञान/महिला सामाजिक विषयों-

₹23,000/- प्रति माह (रु० 766.66X30

अध्ययन में स्नातक अनुभव जेंडर केंद्रित विषयों में सरकारी/गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव

3. वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ :- शैक्षणिक योग्यता: अर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नातकोत्तर

अनुभव : वित्तीय साक्षरता / वित्तीय समावेश केंद्रित विषयों में सरकारी/गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव

21,000/- प्रति माह (रू० 700X30)

और अधिक पदों की शैक्षणिक योग्यता एवं वेतन की जानकारी आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में आधिकारिक सूचना दिया गया है वहां से आप प्राप्त कर सकते

Bihar Jila Hub Bharti 2025 आवेदन प्रक्रिया

• इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में इसका फार्म उपलब्ध कराया गया है जहां से आप डाउनलोड करके प्रिंट उसका निकाल लेंगे

• फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको अपनी जानकारी का विवरण देना है तथा उसमें मांगी गई महत्वपूर्ण दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ है अटैच कर देना है

• आवेदन फार्म को सभी दस्तावेज को भरने में अटैच करने के बाद इसका एक पीडीएफ फाइल बना लेना है

• फिर अंत में आपको 20 जनवरी 2025 की शाम तक इसे नीचे बताए गए ईमेल आईडी पर भेज देना है

• Email:- dpo.lcds.purnea-bih@gov.in पर

उपयुक्त सभी स्टेट को फॉलो कर आप बहुत आसानी से अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं

Important Link

Download Application Form And NoticeClick Here
HomeClick Here
Join Now WhatsApp
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Bihar Jila Hub Bharti 2025 मैंने के लिए भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी आवेदन प्रक्रिया तथा आवेदन करने का लिंक उपलब्ध कराया है अगर आपको यह लेख पसंद है हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now