My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar lateral Entry Online Form 2025

Bihar lateral Entry Online Form 2025 बिहार डिप्लोमा पॉलिटेक्निक आवेदन शुरू योग्यता,पात्रता, आयु सीमा,आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सभी जानकारियां यहां से देखें

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar lateral Entry Online Form 2025 दोस्तों यदि आप चाहते हैं बिहार से डिप्लोमा पॉलिटेक्निक करना तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। Bihar lateral Entry Online Form 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।  जिसके अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 रखी गई है आवेदन करने की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराया गया है इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Overview

Type Of ArticleAdmission
Name Of ArticleBihar lateral Entry Online Form 2025
Examination NameDiploma Entrance Competitive Examination (Lateral Entry ) 2025 ,, DCECE (LE) – 2025
Apply ModeOnline
Apply Start Date 20 – 03 – 2025
More Details Information Please Read The Completely Article

Bihar lateral Entry Online Form 2025 के अनुसार डिप्लोमा एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन लिटरेट एंट्री 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से शुरू किए गए हैं आप सभी शिक्षकों में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराया गया है।

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Important Dates

EventDate/Time
Online Registration Starting Date20 – March – 2025
Online Registration Closing Date15 – April – 2025
Last date of payment through Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI after submission of the Online Application Form of Registered Candidate16 – April – 2025 (11.59 pm)
Online Editing of Application Form18 – April – .2025 to 19 – April – 2025
Uploading of Online Admit Card30 – April – 2025
Proposed Date of Examination11 – May – 2025
Important NoteIncomplete online applications will be rejected
Apply ModeOnline

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Notification

बिहार डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिसूचना 19 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसमें आवेदन करने की पारंपरिक तिथि 20 मार्च 2025 बताई गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किए गए हैं। साथी आवेदन करने की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है जो कि इस आर्टिकल में भी वीस्तर में बताए गए हैं जिसे आप अंत तक पड़कर अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Eligibility

• सभी 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• अभ्यर्थी 12वीं में साइंस स्ट्रीम यानी भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , गणित और जीव विज्ञान किसी एक से पास हुए हो (अनिवार्य है)

• 12th Science उत्तीर्ण (गणित विषय के साथ) या 12th Science उत्तीर्ण (वोकेशनल टेकनिकल विषय के साथ) या 10th आई.टी.आई. (2 Year course with appropriate trade के साथ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्रों में Online आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

• इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को आवेदन भरने की तिथि तक संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त हो जानी चाहिए।

• एक वर्षीष आई.टी.आई. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नामांकन हेतु योग्य नहीं होंगे। अर्थात

• जो अभ्यर्थी एक साल के लिए आईटीआई में नामांकन ले लिए हैं और वह चाहते हैं इस फार्म के लिए भरना तो वह नहीं भर सकते हैं।

• यदि 10वीं के साथ 2 वर्ष का आईटीआई अभ्यर्थी के पास होगा तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Age limit

बिहार डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हम बता दे की इस इंट्रेंस परीक्षा में कोई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। सभी विज्ञान विषय से 12वीं उत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं उनकी उम्र कितनी भी हो।

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Apply Document

• 10th का अंक प्रमाण पत्र ( मार्कशीट)

• 12वीं का अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)

• आधार कार्ड

• चालू मोबाइल नंबर

• आवेदन का फोटो

• ईमेल आईडी और हस्ताक्षर इत्यादि।

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
SC/ST/PH Candidates₹ 2200/-
General/BC/EBC Candidates₹ 2200/-
All Female Candidates₹ 2200/-

Bihar lateral Entry Online Form 2025 Online Apply

1. सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे जिसका लिंक इसी पेज में नीचे उपलब्ध है।

2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद। DECE (LE) 2025 से मिलते विकल्प मिलेंगे पर क्लिक करें।

3. जिसके बाद उम्मीदवार अपना New Registration करेंगे।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन जानकारी प्राप्त (Id/Password) होगी।

5. लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन पोर्टल में प्रवेश करेंगे जिसके बाद।

• आवेदन की प्रक्रिया चार स्टेप में संपन्न की जाएगी।

(A) Personal Information

(B) Contact Details

(C) Education Information

(D) Upload Photo & Signature..

6. आवेदन फार्म खुल जाएगा जिससे अच्छे से पढ़े और मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करें।

7. सभी दस्तावेज को स्क्रीन पर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

8. आवेदन फार्म को दोबारा से चेक कर ले और फाइनल सबमिट कर दें।

हमें उम्मीद है कि सभी स्टेपों को फॉलो कर उम्मीदवार बेहद आसानी से और सुलभ तरीके से अपना आवेदन संपन्न कर पाएंगे।

Note:- यह जानकारी सामान्य जानकारी है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़े जो कि इस आर्टिकल के अंत में Important Link के सेक्शन में पीडीएफ (PDF) के रूप में उपलब्ध कराया गया है। एवं रजिस्ट्रेशन और लॉगिन के साथ साथ अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध है। जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने में आसानी होगी।

Important Link

Direct Apply LinkNew Registration / Login
Official NotificationDownload Here
Join NowWhatsApp || Telegram 
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

• 12th Arts Ke Baad Career Options in hindi 2025 : 12वीं Arts के बाद Most Demanding विकल्प संपूर्ण जानकारी।

• Bihar SSC BSO Vacancy 2025 बिहार में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर नई भर्ती शुरू योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क , आयु सीमा आवेदन प्रकिया यहां से देखें

• Bihar Police Vacancy 2025 बिहार पुलिस में 19,838 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता ,पात्रता , आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

• Bihar BTSC Dresser Vacancy 2025 बिहार स्वास्थ्य विभाग में 3326 पदों पर नई भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

• Bihar Pharmacist Vacancy 2025 Apply Start For 2473 Posts यहां से देखे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा संपूर्ण जानकारी

• BTSC OT Assistant Vacancy 2025 Online Apply For 1,683 Pots बिहार तकनीकी सेवा आयोग में निकली नई भर्ती जल्द करें आवेदन यहां से

निष्कर्ष

मित्रों यदि आप 12वीं पास है और पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर के रूप में  डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल में बेहद सरल है आसपास शब्दों का उपयोग करते हुए उपलब्ध कराया गया है अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे आपके प्रश्नों का जवाब जल्दी आ जाएगा।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now