Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Bihar Librarian Syllabus 2025 In Hindi बिहार लाइब्रेरियन पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न संपूर्ण जानकारी यहां से देखें

Neha Chaudhary
Bihar Librarian Syllabus 2025

Bihar Librarian Syllabus 2025 In Hindi दोस्तों यदि आप भी बिहार लाइब्रेरियन की भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की जानकारी विस्तार में प्राप्त करना चाहते थे तो यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है इसमें Bihar Librarian Syllabus की जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराए गए हैं जिसे आप ध्यान से पढ़ें अपने नोट बुक पर दर्ज कर इसी दिशा में अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं। 

WhatsApp Group Join Now

Bihar Librarian Syllabus 2025 Overview

Type Of ArticleSyllabus
Article NameBihar Librarian Syllabus 2025
Salary30k Staring
Details InformationPlease Read The Complete Article

जैसा कि आप सभी जानते हैं किसी भी नौकरी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले परीक्षा देनी होती है उसे परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे पाठ्यक्रम कहा जाता है पाठ्यक्रम के बिना कोई भी परीक्षा नहीं होती है अर्थात पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक मार्ग है। जोकि अक्षर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने में मददगार है। आज इस आर्टिकल में आपको Bihar Librarian Syllabus एवं Pattern की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया है बिहार लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेहद उपयोगी है आईए जानते हैं सभी जानकारियां।

Bihar Librarian 2025 Qualification

• इस भर्ती में सभी स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

• स्नातक पास (साइंस, कॉमर्स ,आर्ट्स, बीबीए) किसी भी सरिता से हो तो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तथा

• आवेदन करने के लिए BLIS / DLIS कोर्स होना अनिवार्य है।

Bihar Librarian Syllabus

Bihar Librarian Bharti परीक्षा तीन चरणों में संपन्न किए जाएंगे पहले चरण एवं दूसरे चरण में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी लेकिन जो तीसरा चरण होगा 120 प्रश्न का उसमें ¼ (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग होगा। फाइनल मेरिट तीसरे चरण में हुई परीक्षा में अंकों के अनुसार तैयार किए जाएंगे।

1. पहला चरण ( Paper 1) :- 150 प्रश्न

• Foundation of Lib Science

• Knowledge organisation Clasification/cataloging

• Lib Management

• Reference & information service

• Basic computer/Lib automation

• ऊपर बताए गए इन सभी विषयों से पहले चरण में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे उसी के साथ 50 प्रश्न जिसमें सभी विषय से 10 – 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम चरण में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी। UR उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा वही Reserve श्रेणी के उम्मीदवारों को 45% अंकों के साथ।

• सामान्य ज्ञान /सामान्य विज्ञान (Gk/Gs)

• गणित (Mathematics)

• तार्किकशास्त्र (Reasoning)

• बिहार सामान्य ज्ञान/ विज्ञान (Bihar Gk/GS)

• मनोविज्ञान (Phychology)

2. दूसरा चरण ( Paper 2 ) :- 100 प्रश्न

• दूसरे चरण की परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या जिसमें से 25 अंग्रेजी विषय के प्रश्न हो गए तथा

• 75 प्रश्न हिंदी /उर्दू /बंगाली जैसे विषय शामिल होंगे इसमें से आपको कोई एक विषय चुनना होगा आप चाहे तो हिंदी के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं या आप चाहे तो उर्दू के भी कोई एक ही प्रश्न पत्र का चयन करना है एवं 75 प्रश्नों को हल करना है।

• इसमें उत्तीर्ण होने के लिए 30% अंक अभ्यर्थियों का लाना अनिवार्य है।

3. Finial Exam ( Paper 3 ) :- 120 प्रश्न

• यह परीक्षा का तीसरा चरण होगा जिसमें 120 प्रश्न होंगे इसी परीक्षा के अनुसार अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार होंगे इसमें ¼ Negative Marking होगा यानी चार प्रश्न गलती होने पर एक अंक काट दिए जाएंगे।

• नीचे बताए गए सभी विषयों से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें Foundation of Lib Science / Knowledge organisation Clasification cataloging


• Lib Management से 20 – 20 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं Reference & information service/
Basic computer/Lib automation मात्र 10-10 प्रश्न होंगे।

• Foundation of Lib Science

• Knowledge organisation Clasification/cataloging

• Lib Management

• Reference & information service

• Basic computer/Lib automation

• बाकी के 40 प्रश्न चार विषय से होंगे जो की 10-10 प्रश्न शामिल रहेंगे प्रश्न पत्र में।

• सामान्य ज्ञान /सामान्य विज्ञान ( Gk /GS)

• गणित ( Mathematics )

• तार्किकशास्त्र (Reasoning)

• हिंदी/ अंग्रेजी (Hindi/English)

ऐसे ही रेगुलर अपडेट अपडेट के लिए आप हमसे इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं यदि आप चाहते हैं 2025 में सरकारी नौकरी तो हमारे साथ अवश्य जुड़े।

Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने संपूर्ण विस्तृत जानकारी Bihar Librarian Syllabus 2025 के बारे में उपलब्ध कराया है यह जानकारी आधिकारिक सूचना आने के बाद बदली भी जा सकती है तब तक आप इस किसी को आधार मानकर अपनी तैयारी में जुट जाएं अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके प्रश्नों का जवाब जल दिया जाएगा।  धन्यवाद!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
Leave a comment