Bihar Paramedical Counselling 2025 Online :- दोस्तों बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया14-07-2025 से शुरू होने की संभावना है। यह प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग का अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 तक हो सकती है, काउंसलिंग करने की तिथि को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है जो कि आपको नीचे बताए गए हैं काउंसलिंग करने की डिटेल जानकारी इस लेख में उपलब्ध है इसे अंत तक पढ़े और स्टेप को समझते हुए अपना काउंसलिंग आसानी से करें।
Bihar Paramedical Counselling 2025 Dates
घटनाएँ (Events) | Dates |
ऑनलाइन पंजीकरण-सह-विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि (Starting date of Online Registration-cum-Choice filling for Seat Allotment) | 14-07-2025 |
सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-विकल्प भरने की अंतिम तिथि (Last date of Online Registration-cum-Choice filling for seat allotment and locking) | 20-07-2025 |
प्रथम चरण अनंतिम सीट आवंटन परिणाम प्रकाशन तिथि (1st Round provisional Seat Allotment Result publication date) | 25-07-2025 |
आवंटन आदेश डाउनलोड करना (प्रथम चरण) (Downloading of Allotment Order (1st Round)) | 25-07-2025 |
दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश (प्रथम चरण) (Document Verification and Admission (1st Round)) | 30.07.2025 to 05.08.2025 |
द्वितीय चरण अनंतिम सीट आवंटन परिणाम प्रकाशन तिथि (2nd Round provisional Seat Allotment Result publication date) | जल्द ही घोषित किया जाएगा (Announced Soon) |
आवंटन आदेश डाउनलोड करना (द्वितीय चरण) (Downloading of Allotment Order (2nd Round)) | जल्द ही घोषित किया जाएगा (Announced Soon) |
दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश (द्वितीय चरण) (Document Verification and Admission (2nd Round)) | जल्द ही घोषित किया जाएगा (Announced Soon) |
Bihar Paramedical Counselling 2025 Documents (आवश्यक दस्तावेज)
• मैट्रिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र
• फोटो और हस्ताक्षर
• इंटरमीडिएट मार्कशीट
• DCECE 2025 एडमिट कार्ड और रिजल्ट
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
• आय प्रमाण पत्र (EWS के लिए) आदि।
Bihar Paramedical Counselling 2025 Process (काउंसलिंग प्रक्रिया)
बिहार पैरामेडिकल का काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में होगा, जिसमें उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद, अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने का विकल्प मिलेगा। रैंक के आधार पर सीट अलॉट किया जाएंगे। संभावना है की दस्तावेज सत्यापन 30.07.2025 to 05.08.2025 जून 2025 तक होगा। नीचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके आपको आसानी से काउंसलिंग कर सकते हैं।
• सबसे पहले BCECEB पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें। लिंक नीचे उपलब्ध है
• रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता चुनना।
• सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें काउंसलिंग फॉर्म को फाइनल सबमिट दे।
• प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले और अब मेरिट का इंतजार करें।
Note:- लेख में बताई गई जानकारी सामान्य जानकारी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।
Important Link
Bihar Paramedical Counselling Link | DCECE[PM]-2025 DCECE[PMM]-2025 |
Notification | Download Here |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें :-
Bihar Polytechnic Counselling 2025 बिहार पॉलिटेक्निक का काउंसलिंग शुरू
निष्कर्ष
मित्रों यदि आप भी बिहार पैरामेडिकल में नामांकन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको काउंसलिंग करानी होगी इस लेके नदी के जानकारी की मदद से अपना काउंसलिंग करा कर पैरामेडिकल में नामांकन ले सकते हैं किसी छात्र को कोई परेशानी आ रही हो तो वह नीचे कमेंट कर सकते हैं और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो 2025 में बिहार से पैरामेडिकल करना चाहते हैं। धन्यवाद