My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar Paramedical Entrance Exam 2025

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Online Start  पैरामेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू योग्यता,पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां से देखें

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 :- दोस्तों यदि आप बिहार से पैरामेडिकल कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं तो  बता दे की आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 02 अप्रैल 2025 से शुरू किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस पेज में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े।

WhatsApp Group Join Now

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Overview

Type Of ArticleAdmission
Name Of ArticleBihar Paramedical Entrance Exam 2025
Examination NameDCECE – 2025
Course Durationडिप्लोमा कोर्स: 2 वर्ष
डिग्री कोर्स (B.Sc): 3.5 वर्ष
सर्टिफिकेट कोर्स: 1 वर्ष
Apply Last Date30 – 04 – 2025 ( Last Date Extended 06 – May – 2025)
Who Can ApplyAll 10th ,12th Student
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

बिहार पैरामेडिकल एंट्रेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। यह परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा आयोजित किया जाता है। पैरामेडिकल में आमतौर पर चार प्रकार की कोर्स जाती है  जैसे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, स्नातक डिग्री कोर्स और पीजी डिग्री कोर्स। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल की होती है, वही डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 साल तक की होती है।

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Eligibility

PMM (मैट्रिक स्टार) :-

•   इस कोर्स में नामांकन  लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए।

• आयु सीमा 15 वर्ष 17 वर्ष ( कोर्स के आधार पर ) होनी चाहिए

PM (इंटरमीडिएट स्तर) :-

• इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में फिजिक्स , केमिस्ट्री या बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

• आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

• कुछ कोर्स में अंग्रेजी विषय आवश्यक हो सकता है।

ध्यान दें:- एंट्रेंस परीक्षा देने के लिए कोर्स का चयन होता है जो छात्र चाहते हैं PMM अर्थात ANM के लिए आवेदन करना तो वह आवेदन के वक्त Anm चयन करेंगे।

• और जो चाहते हैं PM करना तो उनका 12वीं में फिजिक्स , केमिस्ट्री या बायोलॉजी होना चाहिए यदि है तो वह JNM कोर्स का चयन करेंगे।

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Apply Fee

श्रेणी एक कोर्स समूह (PE/PM/PMM) के लिए भारत में शुल्क दो कोर्स समूहों (PE/PM/PMM) के लिए भारत में शुल्कसभी तीन कोर्स समूहों (PE/PM/PMM) के लिए भारत में शुल्क
अनारक्षित (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/पिछड़ा वर्ग (BC)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)₹750/-₹850/-₹950/-
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) (SC/ST के DQ सहित)₹480/-₹530/-₹630/-
अनारक्षित (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/पिछड़ा वर्ग (BC)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के DQ₹480/-₹530/-₹670/-

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Apply दस्तावेज

• दसवीं का मार्कशीट और अंक प्रमाण पत्र

• 12वीं का मार्कशीट और अंक प्रमाण पत्र

• पासवर्ड साइज फोटो

• हस्ताक्षर

• निवास प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

• ईमेल आईडी और सक्रिय मोबाइल नंबर आदि।

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Apply Dates

EventsDates
Apply Start Date02 – April – 2025
Apply Last Date30 – April – 2025 (Last Date Extended 06 – May – 2025)
Application Fee Pay Last Date30 – April – 2025 ( Date Extended 07 – May – 2025)
Correction Date02- 03 May – 2025 (Date Extended 08 -09 May – 2025)
Admit Card Released 19 – 05 – 2025
Exam Date01 – 06 – 2025
Last Date Extended Notice

Bihar Paramedical Entrance Exam Pattern

• यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है।  (पेपर पेंट आधारित)

• परीक्षा में 90 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के होते हैं कुल अंक 450।

• प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1.5 मिनट (90 मिनट) का समय दिया जाता है।

• प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होते हैं परीक्षार्थी अपने अनुसार किसी भी भाषा में उत्तर दे सकते हैं।

• सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं।

Bihar Paramedical Entrance Exam Syllabus

• PMM दसवीं स्तर के प्रश्न इसमें पूछे जाते हैं जिसमें विज्ञान गणित हिंदी अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं।

• PM इसमें 11वीं और 12वीं एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न होते हैं जो की फिजिक्स , केमिस्ट्री बायोलॉजी और सामान्य ज्ञान के होते हैं।

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 चयन प्रक्रिया

• सबसे पहले एंट्रेंस परीक्षा होगा।

• उसके बाद 1 – 2 महीने के बाद रिजल्ट आएंगे।

• काउंसलिंग प्रक्रिया होगी।

• उसके बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को कॉलेज में सीट अलॉटमेंट कराया जाएगा।

• छात्र वहां पर जाकर अपने दस्तावेजों को सत्यापन करके नामांकन लेंगे।

Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 Online Apply Process

स्टेप 1 :- सबसे पहले (BCECEB) के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 :-  होम पेज पर जाने के बाद एप्लीकेशन अप्लाई के सेक्शन में Online Application Portal for DCECE-2025 इस पर क्लिक करें। उसके बाद एक पेज खुलेगे जिसमें New Registration और login के पेज मिलेंगे।

official website Home page image

स्टेप 3 :- सबसे पहले New Registration के पेज पर क्लिक करें I Agree करने के बाद ऐसा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इसे ध्यान से पढ़ कर अपना रजिस्ट्रेशन संपन्न करें।

Registration page image

स्टेप 4 :- फिर लॉगिन करे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , पासवर्ड और सेक्रेटरी पिन डाल कर Sing in करे।

Login Page Image

स्टेप 5 :- उसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा उसे अच्छे से पढ़ें और अपनी सभी जानकारी को फॉर्म के अनुसार दर्ज करें दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6 :- अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर दे और रसीद का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखले।

Note:- आवेदन करने के लिए Important Link के सेक्शन में सभी लिंक उपलब्ध है और अधिसूचना का पीडीएफ भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन  करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ ले।

Important Link

Direct Apply LinkRegistration / Login
Official NotificationDownload
Join NowTelegram WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें :-

• Bihar Police Syllabus 2025 PDF In Hindi बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का पाठ्यक्रम जारी जल्द करे डाउनलोड हिंदी में यहां से

• Agniveer Yojana Kya Hai In Hindi अग्निवीर योजना क्या है,  यह कब शुरू हुआ था, कब बंद होगा? संपूर्ण जानकारी समझ

Bihar Polytechnic Form Date 2025 बिहार पॉलिटेक्निक इंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

निष्कर्ष

साथियों यदि आप Bihar Paramedical Entrance Exam 2025 आवेदन फॉर्म का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म होता है। BCECEB के द्वारा पैरामेडिकल एंट्रेंस परीक्षा 2025 लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है और आवेदन भी शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बेहद उपयोगी है इसे पढ़ने से आवेदक को आवेदन करने में आसानी होगी। आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। धन्यवाद आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now