My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Bihar Police Home Guard 2025 Documents

Bihar Police Home Guard 2025 Documents बिहार पुलिस होम गॉर्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की जा जानकारी यहां से देखें

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Bihar Police Home Guard 2025 Documents दोस्तों बिहार पुलिस होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू किए जाएंगे। जिसके लिए यह जरूरी होता है कि आवेदक को आवेदन के समय लगने वाले दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी हो तभी आवेदन में त्रुटि से बचा जाएगा। आपके Bihar Police Home Guard Bharti 2025 में आवेदन के समय कोई दस्तावेज को लेकर समस्या न हो इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

Bihar Police Home Guard 2025 Documents Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleBihar Police Home Guard 2025 Documents
Total Number Of Vacancy15000
Apply ModeOnline
Apply Online Start Date27 – 03 – 2025
Who Can Apply Eligible Candidate Male / Female

बिहार पुलिस होम गॉर्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू होने वाले है। इससे पहले यह बेहद जरूरी है ताकि फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन से जुड़ी सभी दस्तावेज आवेदन तिथि से पहले बना लिया जाए। ताकि तिथियों को लेकर कोई समस्या न हो तो आइए Bihar Police Home Guard 2025 Documents की जानकारी विस्तार में समझते है। नीचे बताए गए दस्तावेज में से अगर कोई आपके पास नहीं हो तो तुरंत बनवा ले।

Bihar Police Home Guard 2025 Documents

• शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट)

• जाति प्रमाण पत्र (बीसी/ईबीसी के लिए एनसीएल आवश्यक, एससी/एसटी के लिए अनिवार्य है)

• निवास प्रमाण पत्र (आप जिस जिले से आवेदन करेंगे, वहीं के स्थायी निवासी आवश्यक है)

• आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड (कोई भी हो)

• ऑनलाइन आवेदन छाया पति (प्रिंट आउट)

• दो पासपोर्ट साइज

•  कैरेक्टर सर्टिफिकेट आवश्यक होगा) (फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद

• मेडिकल सर्टिफिकेट (फिजिकल फिटनेस के लिए)

• डोमिसाइल प्रमाण पत्र (बिहार के स्थानीय निवासी होने का प्रमाण)

•  EWS प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं)

• नौकरी से संबंधित कोई पूर्व अनुभव प्रमाण पत्र – (अगर लागू हो तब)

• पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (यदि भर्ती नोटिस में मांगा जाएगा तो)

• बैंक पासबुक की कॉपी (भुगतान प्रक्रिया के लिए)

•  मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (जो सक्रिय हो)- (OTP वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक है)

Bihar Police Home Guard 2025 Documents आवश्यक सूचना

•  पुराने जाति प्रमाण पत्र (2015, 2017, 2018 का) मान्य नहीं होंगे। इसीलिए नया बनवा ले।

• दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों साथ लेकर जाना आवश्यक है

• अगर कोई दस्तावेज़ नहीं बना है, तुरंत आवेदन कर के बनवा ले।

• सभी दस्तावेजों को एक फाइल/फोल्डर में व्यवस्थित तरीके से रख ले ताकि भर्ती प्रक्रिया के समय कोई परेशानी न हो।

• NCL (Non-Creamy Layer) प्रमाण पत्र की वैधता होनी चाहिए।

• NCL प्रमाण पत्र (Non-Creamy Layer Certificate) केवल OBC (BC/EBC) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।

• इसकी वैधता 1 वर्ष की होती है, अर्थात जो NCL सर्टिफिकेट 2024-25 का होगा, वही मान्य होगा।

• यदि आपके पास पुराना NCL (2023 या इससे पहले का) है, तो नया बनवा ले।

• SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए NCL की आवश्यकता नहीं होती, सिर्फ जाति प्रमाण पत्र ही होना अनिवार्य है।

• NCL प्रमाण पत्र जिला अधिकारी (DM) या अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) द्वारा जारी होना अनिवार्य है।

• सभी प्रमाण पत्र बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

Bihar Police Home Guard 2025 Documents सूचना

• आप सभी को हम बता देंगे बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा नहीं होने वाली केवल फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर इसमें भर्ती ली जाएगी। यदि आप भी चाहते हैं कि इस भर्ती में आपको सरकारी नौकरी प्राप्त हो तो सबसे पहले सभी दस्तावेज को अवश्य बनवा ले।

• बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक के सेक्शन में उपलब्ध कराया गया है जिसमें आपको  एक आर्टिकल मिलेगा उसे आप पढ़ कर समझ कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Important link

Apply LinkClick Here
Home Guard Physical Central ListDownload Click
Join NowTelegram ll WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

Read Also:-

Bihar Police Home Guard Recruitment 2025 बिहार पुलिस होमगार्ड में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां से देखिए आवेदन तिथि एवं प्रकिया

RRB ALP Vacancy 2025 Notification (Soon) For 9970 Posts रेलवे में आई लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया यहां से देखें

Bihar Pharmacist Vacancy 2025 Apply Start For 2473 Posts यहां से देखे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा संपूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

मित्रों आज के इस आर्टिकल में Bihar Police Home Guard 2025 Documents की जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है ताकि आवेदन करने के बाद फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन से पहले आप अपना सभी दस्तावेज वैध बनवा ले। इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे आपके प्रश्नों का जवाब जल्दी आ जाएगा। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now