Bihar Polytechnic Counselling 2025 Online:- दोस्तों बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 (DCECE) की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित की जाती है। जो भी छात्र 2025 में पॉलिटेक्निक में नामांकन लेना चाहते हैं उनके लिए काउंसलिंग करना बेहद जरूरी होता है। काउंसलिंग करने के बाद छात्रों को मेरिट के आधार पर कॉलेज अलर्ट होते हैं फिर उसे कॉलेज में जाकर छात्र अपने दस्तावेज के साथ अपना नामांकन सुनिश्चित करते हैं। आज के इस लेख में बिहार पॉलिटेक्निक के लिए काउंसलिंग कैसे करें, वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन लगेंगे और कब से कब तक काउंसलिंग के लिए आवेदन होगा यह सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
Bihar Polytechnic Counselling 2025 Last Date (महत्वपूर्ण तिथियां)
• रैंक कार्ड जारी :- 23 जून 2025
• चॉइस फिलिंग शुरू :- 27 जून 2025
• चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि :- 3 जुलाई 2025
• पहले राउंड की सीट आवंटन सूची :- 8 जुलाई 2025
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश :- 11 से 13 जुलाई 2025
- 1st Round Provisional Seat Allotment Result : 8 July 2025
- Round-1 Final Seat Allotment Result : 11 July 2025
- Download Allotment Letter (Round-1): 11 to 15 July 2025
- Document Verification & Admission (Round-1): 12 to 15 July 2025
- Round-2 Provisional Seat Allotment Result : 20 July 2025
- Round-2 Seat Allotment Result: 23 July 2025
- Download Allotment Letter (Round-2): 23 to 26 July 2025
- Document Verification & Admission (Round-2): 24 to 26 July 2025
Bihar Polytechnic Counselling 2025 Document Verification List
- DCECE 2025 एडमिट कार्ड (PE)
- DCECE 2025 रैंक कार्ड
- ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (भाग A और भाग B)
- सत्यापन पर्ची (2 प्रतियां)
- बायोमेट्रिक फॉर्म (1 प्रति)
- विकल्प भरने की पर्ची (प्रिंटआउट)
- अनंतिम सीट आवंटन पत्र (कई प्रतियां)
- फोटोग्राफ:छह पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (एडमिट कार्ड के समान)
- शैक्षणिक दस्तावेज़:10वीं (मैट्रिक) एडमिट कार्ड (जन्म तिथि प्रमाण के रूप में)
- 10वीं (मैट्रिक) मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- 12वीं मार्कशीट और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पहचान और निवास संबंधी दस्तावेज़:आधार कार्ड (आईडी प्रमाण के रूप में)
- निवास प्रमाण पत्र (बिहार निवास प्रमाण)
- श्रेणी/विशेष श्रेणी संबंधी दस्तावेज़:जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों के लिए)
- आय प्रमाण पत्र (EWS/OBC/EBC उम्मीदवारों के लिए)
- EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (DQ श्रेणी के लिए, यदि लागू हो आदि
Bihar Polytechnic Counselling 2025 Document (आवश्यक दस्तावेज)
• DCECE 2025 प्रवेश पत्र और रैंक कार्ड
• 10वीं का प्रमाण पत्र
• 12वीं का प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
• आय प्रमाण पत्र (EWS श्रेणी के लिए)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• ईमेल आईडी और हस्ताक्षर आदि।
Bihar Polytechnic Counselling 2025 Online (काउंसलिंग प्रक्रिया )
• उम्मीदवारों को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट (bceceboard.bihar.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन (अपनी जानकारियों को दर्ज कर के) करना होगा।
• अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करें।
• मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।
•जिस भी कॉलेज में नाम आया होगा उसमें दस्तावेज जमा कर सत्यापन करवाएं।
• दस्तावेज सत्यापन के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।
Note:- काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समय पर पंजीकरण और दस्तावेज तैयार रखें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक नीचे उपलब्ध है।
Important Link
. Download 1st Round Provisional Seat Allotment Result :- Click Here
Bihar Polytechnic 1st Allotment Download link | Click Here |
Notification | Download Here |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें :-
निष्कर्ष
मित्रों यदि आप भी बिहार से पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है यदि आपने 2025 में पॉलिटेक्निक का परीक्षा दिया है और अब नामांकन लेना चाहते हैं तो काउंसलिंग के लिए तिथि जारी कर दिए गए हैं, जो कि इस इस लेख में उपलब्ध कराए गए हैं इसे ध्यान पूर्वक पड़े तो अपना काउंसलिंग संपन्न करके कॉलेज में नामांकन ले इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में अवश्य पूछे। धन्यवाद