Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Bihar Steno Syllabus बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती की पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी यहां से समझे

Neha Chaudhary
Bihar Steno Syllabus

Bihar Steno Syllabus In Hindi दोस्तों यदि आपने बिहार में निकली स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन किए हैं और अभी तक आपको पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है इस आर्टिकल में  Bihar Steno Syllabus की संपूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराए गए हैं तो इसे धैर्यपूर्वक पड़े एवं सभी विषयों का पाठ अपने नोटबुक पर अवश्य लिख ले।

WhatsApp Group Join Now

Bihar Steno Syllabus Overview

Article TypeSyllabus
Article NameBihar Steno Syllabus
Total Vacancy305
Application Apply Start Date17 – 12 – 2024
Application Apply Last Date17 – 01 – 2025

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसे परीक्षा से जुड़ी जानकारी या जैसे कि पाठ्यक्रम एवं परीक्षा का पैटर्न का ज्ञान होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना कोई उम्मीदवार परीक्षा में सफल हो ही नहीं सकता किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सिलेबस का ज्ञान होना अति महत्वपूर्ण है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको Bihar Stenographer Bharti के लिए पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सके।

Bihar Steno Vacancy Salary

इस भर्ती के लिए निर्धारित वेतन की बात कर तो काफी शानदार रखी गई है नियुक्त उम्मीदवार को ₹29200 – ₹92300 तक की वेतन दी जाएगी

Bihar Steno Syllabus से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

• बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए परीक्षा की बात करें तो इसमें दो परीक्षाएं शामिल है

• पहली परीक्षा में 100 हिंदी का बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

• एक प्रश्न सही होने पर एक अंक निर्धारित किए गए हैं इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

पहले परीक्षा में न्यूनतम अंक 30 लाना अनिवार्य होगा

• यह परीक्षा 90 मिनट की होगी

• इस परीक्षा से मेरिट तैयार नहीं होंगे बस इसे क्वालीफाई करना होगा

• दूसरा परीक्षा मैं भी 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे लेकिन प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होंगे यानी 200 नंबर

• इसके लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा लेकिन

• इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 नंबर कटेंगे

• यानी दूसरी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी

• दोनों परीक्षाएं हो जाने के बाद परीक्षार्थी से टाइपिंग की परीक्षा ली जाएगी जिसमें 5 मिनट का समय दिया जाएगा एवं 80 शब्द प्रति मिनट की गति रहेगी

20 मिनट का और समय दिया जाएगा

• उसी में अभ्यर्थी को 2 मिनट का समय शुद्ध के लिए दिया जाएगा

• टाइपिंग में उत्तीर्ण होने के लिए 10% से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए

• अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी मैं न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में टाइप करना होगा

• उसके बाद कंप्यूटर ज्ञान की जांच होगी जिसमें MS – Office ( Word, Excel, Power Point) तथा इंटरनेट के व्यावहारिक ज्ञान की जांच की जाएगी इसमें असफल अभ्यर्थी को आयोग घोषित कर दिया जाएगा

• अंत में परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होंगे इत्यादि

Bihar Steno Syllabus Short information

1. Written Test

• Two Objective Question Papers

• Paper 1 :- General Hindi ( 100 Marks, 1.5 Hours)

• Paper 2 :- General Knowledge And Reasoning ( 200 Marks, 2 Hours)

2. Skill Test

• Shorthand Test :- WPM in hindi Transcription speed of 30 WPM on a computer

• Typing Test :- Minimum typing speed of 30 WPM in Hindi

3. Merit List

• Prepared based on written test and skill test scores

Bihar Steno Syllabus Pattern बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती

Paper 1:-

अनुभागप्रश्नों की संख्याअंक अवधि
सामान्य हिंदी10090 मिनट

Paper 2:-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक अवधि
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाक्रम100120-200 मिनट

Bihar Steno Syllabus Subject Wise

हिंदी

सामान्य हिंदी• वाचन समझ

• अकारादि स्त्रीलिंग

• समास

• विलोम शब्द

• छंद

• पर्यायवाची शब्द

• ग़लत सुधार

• वाक्य निर्माण

• विपरीत गद्यांश

• मुहावरे और लोकोक्तियाँ

सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान/जागरूकता• राजनीतिक घटनाक्रम

• आर्थिक एवं वित्तीय समाचार

• भूगोल
• राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समाचार

• सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ

• खेल आयोजन और उपलब्धियां

• पुरस्कार और सम्मान

• विज्ञान और प्रौद्योगिकी अपडेट
• इतिहास

• सामान्य राजनीति

• पर्यावरण के मुद्दे
• महत्वपूर्ण दिन एवं घटनाएँ

• शिखर सम्मेलन और सम्मेलन

इसी प्रकार सरकारी नौकरी , योजना , विश्वविद्यालय अपडेट तथा पेपर कटिंग इत्यादी महत्वपूर्ण जानकारियों रोजाना पाने के लिए हमें इन सभी सोशल मीडिया पर आप फॉलो अवश्य करे

Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

मित्र आज के इस आर्टिकल में हमने बिहार पुलिस में निकली 305 पदों पर बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई है जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर कर सकेंगे एवं नौकरी प्राप्त कर सकते है आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने दोस्तों के साथ है शेयर अवश्य करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके एवं उनकी तैयारी को एक सही दिशा मिलता है धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
Leave a comment