BLIS Course In Bihar 2024-25 साथियों यदि आप वीर कुंवर से विश्वविद्यालय से BLIS में सत्र 2024 -2025 मैं नामांकन लेना चाहते हैं तो इसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक रखी गई है बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस एक ऐसा कोर्स है जो आपको पुस्तकालय विज्ञान और सूचना प्रबंधन के क्षेत्र में अवल बनता है और आपको किताबों से प्यार करते हैं तो तो आपके लिए यह एक अच्छा करियर हो सकता है इस आर्टिकल में BLIS कोर्स की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है।
BLIS Course Overview
Type Of Article | BLIS Course |
Name Of Article | Admission |
Season | 2024 – 25 |
Application Apply Mode | Online |
Course Time Period | 1 Year |
BLIS कोर्स क्यों करे?
• ब्लिस ( BILS) कोर्स का डिमांड बिहार में सरकारी और निजी क्षेत्र में पुस्तकालय अध्यक्ष की मांग काफी अधिक है इस कोर्स को करने के बाद पुस्तकालय के लिए शिक्षक बनना आसान हो जाता है।
• इस कोर्स के दौरान आप सूचना खोज वर्गीकरण, सूचीकरण डिजिटल ,लाइब्रेरी और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न कौशल सीखेंगे।
• BLIS आपको एक बेहतर पाठक शोधकर्ता और संगठन प्राप्त करती है।
• बिहार में ए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और कॉलेज BLIS कोर्स कोर्स के लिए नामांकन लेती है।
BLIS Course In Bihar के लिए योग्यता
• किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में 45% अंकों से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
• स्नातक किसी भी स्ट्रीम हो साइंस , कॉमर्स , आर्ट्स सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
• कुछ संस्था में न्यूनतम प्रतिशत अलग-अलग हो सकते हैं।
BLIS Course In Bihar आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 10वीं की मार्कशीट
• 12वीं की मार्कशीट
• स्नातक की मार्कशीट
• आवेदन का फोटो
• आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• आवेदन का सिग्नेचर , चालू मोबाइल नंबर और
• ईमेल आईडी।
BLIS आवेदन की तिथि
• ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 तक रखी गई है। अंतिम तिथि बढ़ाई गई जो की 27 जनवरी 2025 नई अंतिम तिथि है
• मेरिट लिस्ट 31 जनवरी 2025 को जारी होगी।
• नामांकन में आवेदन शुल्क की बात करें तो ₹10 लगने वाले हैं।
• BLIS कोर्स वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सासाराम में नामांकन की यह जानकारी है।
BLIS शेर शाह कॉलेज सासाराम से नामांकन की प्रकिया
1. सबसे पहले शेर शाह के आधिकारिक वेबसाइट पर जाय जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराया गया है
2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद अपना आवेदन करेंगे
3. नीचे Important Link के सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक उपलब्ध कराया गया है
4. जिस पर क्लिक करने के बाद आवेदक सिद्ध है आधिकारिक वेबसाइट के Application Apply वाले पेज पर जा पहुंचेंगे
5. सबसे पहले अपना कोर्स (BLIS) का चयन कर एवं एडमिशन साल (1st) का चयन करें Next पर क्लिक करेंगे
6. इसके बाद BLISC Application Form का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर देंगे
7. फिर अपनी जानकारी को उपलब्ध करेंगे सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
8. आवेदन फार्म का प्रिंट निकल इसके साथ दस्तावेज को अटैच कर शेर शाह कॉलेज सासाराम में जमा कर देंगे फिर इसका मेरिट लिस्ट जो 31 को जारी होगा उसका इंतजार करेंगे उसके बाद आपका नामांकन की प्रक्रिया आगे की जाएगी।
Note:- अधिक जानकारी के लिए आवेदक नीचे इंर्पोटेंट लिंक (Important link) के सेक्शन में आधिकारिक सूचना उपलब्ध कराया गया है जिसे पढ़ सकते हैं
Important Link
Application Apply Link | Click Here |
Official Notification | Download Now |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
यदि आप भी BLIS Course शेर शाह कॉलेज सासाराम से करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है आप इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई जानकारी को पढ़कर अपना आवेदन बेहद आसानी से कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त होगी आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हेयर करें ताकि वह अभी इसके लिए आवेदन कर लाइब्रेरियन की भर्ती जगह है उसके लिए तैयार हो सके। धन्यवाद!!