My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
BSEB Class 11th Admission 2025-27

BSEB Class 11th Admission 2025-27, Bihar Board 11th Admission Apply Online पूरी आवेदन की जानकारी हिंदी में

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Online :- दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इंटरमीडिएट (कक्षा 11) सत्र 2025-27 के लिए नामांकन  लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बिहार बोर्ड ने इस प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) पोर्टल की शुरुआत की है। इस पेज में BSEB Class 11th Admission 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Overview

Type Of ArticleBSEB Class 11th Admission 2025-27
Name Of ArticleAdmission
Department NameBSEB
Season2025 – 2027
Apply Start Date24 -04 – 2025


बिहार बोर्ड के तहत कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर मैट्रिक (कक्षा 10) के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू जाती है। इस साल भी उम्मीद है कि अप्रैल 2025 से  आवेदन शुरू हो।  छात्र इस प्रक्रिया के माध्यम से विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce), कला (Arts), कृषि (Agriculture), और व्यावसायिक (Vocational) स्ट्रीम में नामांकन ले सकते हैं। यह प्रक्रिया बिहार के सभी 38 जिलों में BSEB से संबद्ध स्कूलों और कॉलेजों के लिए लागू होगी। आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ऐसी पेज में आवेदन का लिंक दिया गया है वहां से आवेदन करे।

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Important Dates

EventDate
Application Apply Start24 April -2025
Application Last Date03 May – 2025 (Last Date Extended 15 – June – 2025)

Re Apply Date 04-07-2025
1st Merit List 2025
2st Merit List2025
3st Merit List– 2025
Application ModeOnline

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11th में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। यह पेज आधिकारिक है।

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Re Open

सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए दिनांक 04.07.2025 से 06.07.2025 तक विशेष अवसर

बिहार बोर्ड के विद्यार्थी (विशेषकर मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा उत्तीर्ण), CBSE, ICSE एवं देश के अन्य परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक उत्तीर्ण एवं छूटे हुए पात्र विद्यार्थी, जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु फॉर्म नहीं भरा है, वे हर हाल में दिनांक 04.07.2025 से 06.07.2025 तक ऑनलाईन आवेदन करेंगे।

इच्छुक विद्यार्थी इस हेतु ऑनलाईन आवेदन Online Facilitation System for Students (OFSS) https://www.ofssbihar.net के माध्यम से करेंगे। वेबसाईट

विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व Common Application Form एवं Common Prospectus को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे, ताकि आवेदन के क्रम में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

Common Application Form एवं Common Prospectus OFSS वेबसाईट https://www.ofssbihar.net पर उपलब्ध है।

ऑनलाईन आवेदन करने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या असुविधा होने पर हेल्पलाईन नंबर : 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण सूचना

दिनांक 06.07.2025 के बाद ऑनलाईन आवेदन हेतु तिथि का विस्तार नहीं किया जाएगा।

BSEB Admission Re Open Notice

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Apply Documents आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन के बाद लगने वाला दस्तावेज

1 10th & 12th मार्कशीट
2 आधार कार्ड
3 फोटो
4 जाती, आय, निवास
5 CLC
6 कॉमन फॉर्म

7 ईमेल
8 मोबाइल नंबर
9 सलेक्शन लेटर

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Application Fee

सभी उम्मीदवार को ₹350 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लगेंगे।

BSEB Class 11th Admission 2025-27 पात्रता मानदंड


• छात्र  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे BSEB, CBSE, ICSE, या अन्य राज्य बोर्ड) से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
विज्

• विज्ञान स्ट्रीम के लिए न्यूनतम 45-50% अंक आवश्यक है  जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान या गणित जैसे विषय शामिल रहेंगे

• यदि आपका 10वीं में 50% या इससे अधिक अंक है तो 11th में विज्ञान स्ट्रीम से नामांकन ले सकते हैं।

• वही अगर 10th में 50% से अंक कम है तो यह आर्ट्स स्ट्रीम का चयन करना अच्छा रहेगा।

11th Admission मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया


• आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद BSEB मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जो छात्रों के कक्षा 10 के अंकों और उनकी स्कूल/कॉलेज प्राथमिकता पर आधारित होगी।

•  मेरिट लिस्ट तीन चरणों में जारी किया जाएगा। जब लिस्ट आता है तब आवेदन का स्लिप पर एक कार्ड दिया जाता है 11th मेरिट लिस्ट चेक करने में उपयोग किया जाता है। दर्ज करने पर अगर नाम किसी स्कूल /कॉलेज में आया होगा त नाम दिया रहेगा।

• अंतिम तिथि और 2nd लिस्ट आने से पहले समय सीमा के अंदर आवेदन करा लेना अनिवार्य है नहीं तो नामांकन रद हो जाता है। 

• निर्धारित तिथियों पर दस्तावेजों के साथ संबंधित स्कूल/कॉलेज में  जा कर अपना दस्तावेज सत्यापन कर नामांकन करना होता है।

• स्कूल में नामांकन शुल्क लगते है। जो कि सभी स्कूलों में भिन्न होते है।

Last Date Extended Official Notice

BSEB Class 11th Admission 2025-27 Online Apply Process

OFSS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना आसान है। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर के बेहद आसानी से आवेदन किया जा सकता है:-


स्टेप 1 :- OFSS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लिंक इस पेज के अंत में उपलब्ध है।

स्टेप 2 :-  होने पेज पर जाने के बाद “Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges & Schools” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 :- दिए गए निर्देशों को पढ़ें और चेकबॉक्स/I Agree पर टिक करे।

स्टेप 4 :-  अब अपना रजिस्ट्रेशन करे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्टर करें। दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे।

स्टेप 5 :- आईडी पासवर्ड दर्ज कर के लॉगिन करे और फॉर्म भरे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण, और  अपने आस पास के पांच (5) स्कूल/कॉलेज का नाम सिलेक्ट करे।

स्टेप 6 :- दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे (फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज)

स्टेप 7 :-  आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें।

स्टेप 8 :-  सभी जानकारी जांचने के बाद अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और रसीद डाउनलोड कर लें।

Note:- यह जानकारी सामान्य है इसमें बदलावे किए जा सकते है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक Important link के सेक्शन में उपलब्ध है।

Important Link

BSEB Class 11th Admission Apply LinkClick Here
NotificationDownload Here
Join Now Telegram ll WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें:-

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 Apply (Soon) बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st डिविजन स्कॉलरशिप ऑनलाइन प्रकिया और आवेदन तिथि की पूरी जानकारीदेखें हिंदी में

10th Baad Kya Karna Chahiye दसवीं के बाद क्या करे? कौन सा विषय ले ,कौन सा कोर्स करें सभी जानकारियां हिंदी में यहां से समझे।

• Bihar Board 10th Scholarship 2025 1st , 2nd , 3rd बिहार सरकार के द्वारा 10वीं पास लड़का/लड़की को 6 प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है यहां से देखे सभी जानकारी

• Bihar Board 10th Scrutiny Form 2025 Online 10वीं में अंक बढ़ने का मौका जल्द करें आवेदन

• 10th के बाद सबसे आसान सरकारी नौकरी Best Government Jobs After 10th 2025 : संपूर्ण जानकारी।

• After 10th All Careers Options 2025 : सभी कैरियर के बारे में विस्तार से समझे।

• 10th Ke baad Kaun Sa Vishay Le 2025 : Best Careers Option After 10th in hindi All Details

निष्कर्ष

मित्रों BSEB Class 11 Admission 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया छात्रों के लिए एक सुविधाजनक और समय बचाने वाला तरीका है। इससे शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यदि आप भी  सत्र में कक्षा 11 में नामांकन लेना चाहते हैं, तो समय पर आवेदन करें आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में बेहद सरल और स्पष्ट शब्दों में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now