CBI Officer Assistant Recruitment 2025 दोस्तों यदि आप बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सेंट्रल बैंक में 05 पदों पर आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी गई है इस आर्टिकल में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है
CBI Officer Assistant Recruitment 2025 Overview
Type Of Article | Latest Job |
Article Name | CBI Officer Assistant Recruitment 2025 |
Application Apply Mode | Offline |
Total Vacancy | 05 Ports |
Application Apply Last Date | 24 – 01 – 2025 |
Department Name | CBI ( Central Bank Of India) |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फेकल्टी ऑफिसर असिस्टेंट , वॉचमैन अटैंडर , तथा सह माली जैसे कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस आर्टिकल में आवेदन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे पात्रता , आयु सीमा , वेतन , आवेदन प्रक्रिया तथा आवेदन करने का आधिकारिक लिंक इत्यादि। यह भर्ती पंजीकरण 1860 के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत हैं इसका मुख्यालय मुंबई में है इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करना तथा वित्तीय जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है।
भर्ती आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
• CBI Officer Assistant Recruitment 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
• इसकी अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 रखी गई है
• इस भर्ती में किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी केवल
• साक्षमता ( interviwe) के आधार पर चयनित किया जाएगा।
CBI Officer Assistant Recruitment 2025 भर्ती के लिए पात्रता
• आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष तथा
• अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए
• इस भर्ती में किसी प्रकार का आवेदन शुल्क किसी भी उम्मीदवार को नहीं लगने वाले है
• आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित किए गए हैं
• फेकल्टी के लिए :- स्नातक/ स्नातकोत्तर जैसे MA , MSW , BSC , BA ( B. ED ) वाले उम्मीदवा आवेदन कर कसते है इस पद के लिए
• वॉचमैन सह माली : – 7वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
• ऑफिस असिस्टेंट :– इस पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक यूटन एवं कंप्यूटर का ज्ञान रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं
• अटेंडर :- इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए
CBI Officer Assistant Recruitment 2025 Salary
वॉचमैन सह माली | ₹6,000 /- प्रति माह |
अटेंडर | ₹8,000 /-प्रति माह |
ऑफिस असिस्टेंट | ₹12,000 /-प्रति माह |
फैकल्टी | ₹20,000/-प्रति माह |
यदि भर्ती पर एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर होगी प्रदर्शन के आधार पर हर साल इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी जिसमें अधिकतम पांच अवस्था को हो सकती है लेकिन इसका अंतिम निर्णय बैंक के आदेश पर आधारित होगी।
CBI Officer Assistant Recruitment 2025 पदों के अनुसार जिम्मेवारी
1. ऑफिस असिस्टेंट :-
• इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों की जिम्मेदारी रहेगी वह कहते और रजिस्टरों का प्रबंध करें
• रिपोर्ट तैयार करें और उसको अपडेट करें तथा
• प्रशासनिक कार्य एवं डाटा एंट्री आदि
2. फेकल्टी :-
• उम्मीदवारों का चयन और उनके आवेदन की समीक्षा करने की जिम्मेदारी
• प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं उसकी देख रेख
• वार्षिक योजनों का निर्माण
• प्रशासनिक कार्यों में सहायता तथा
• प्रशिक्षण सत्र लेना और नोट्स तैयार करना इत्यादि
3. वॉचमैन सह माली :-
• ऑफिस परिसर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी तथा
• चौकीदार और बागवानी संबंधित कार्य
4. अटेंडर :-
• परिसर की साफ सफाई और देखभाल की जिमवारी एवं
• दस्तावेजों भाई करना और बैंक के अनेक कार्यों में मदद करना है
CBI Officer Assistant Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया
• सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र एवं आधिकारिक सूचना को डाउनलोड कर पड़ेंगे उम्मीदवार चाहे तो इस आर्टिकल के अंत में इंर्पोटेंट लिंक (Important link) के सेक्शन में आधिकारिक सूचना एवं आवेदन फार्म का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

• डाउनलोड करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उसे भरेंगे तथा क्षेत्रीय प्रबंधक शहर अध्यक्ष जिला स्तरीय परामर्श समिति सेंट्रल बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्य अकोला मंगेश मंगल कार्यालय आदेश कॉलोनी अकोला 4440041
• को 24 जनवरी 2025 तक जमा कर देना है।
Important link
Application Form | Download Now |
Official Notification | Telegram / WhatsApp |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने CBI Officer Assistant Recruitment 2025 offline आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई है अगर आपको इस भर्ती से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो अपने नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि वह भी इसे भर्ती के लिए आवेदन कर बिना परीक्षा दिए हुए नियुक्त हो सके एवं अपना आर्थिक स्थिति सुधर सके धन्यवाद