Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Coast Guard Vacancy 2025 Notification Out कोस्ट गार्ड में निकली नई भर्ती आवेदन की प्रक्रिया यहां से देखें

Neha Chaudhary
Coast Guard Vacancy 2025

Coast Guard Vacancy 2025 दोस्तों यदि आपकी योग्यता 10वीं या 12वीं पास है तो आपके लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक व यांत्रिक के कुल 300 पदों पर आवेदन करने का आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है। जो कि 11 फरवरी 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस आर्टिकल में आपको Coast Guard Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

Coast Guard Vacancy 2025 Overview

Article TypeLatest Job
Article NameCoast Guard Vacancy 2025
Total Number Of Vacancy300 Pots
Application Apply ModeOnline
Who Can Apply 10th, 12th Pass Student Can Apply This Form
Minimum Salary

इंडियन कोस्ट गार्ड में Navik GD एवं DB के पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 14 दिनों का समय दिया जाएगा।

Coast Guard Vacancy 2025 Important Dates (आवेदन तिथि)

• ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।

• जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित किए गए हैं।

• एडमिट कोर्ड एवं परीक्षा आयोजन की तिथि जारी करने की  घोषित अभी नहीं किए गए हैं।

• जल्द ही इसकी सूचना जारी किए जाएंगे।

सितंबर 2025 में Coast Guard Vacancy 2025 के पदों पर उमीदवार को नियुक्त कर दिया जाएगा।

• 7-8 महीने में उमीदवार को नौकरियों उपलब्ध कर दी जाएगी।

Coast Guard Vacancy के लिए आवेदन शुल्क

• जेनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को ₹300 शुल्क लगने वाले है वहीं

• एससी/एसटी निःशुल्क आवेदन करेंगे

Coast Guard Vacancy 2025 Post Of Navik GD

Name of the ZoneNo of Vacancies
North65
West53
East38
South54
Central50
Total No of Vacancies260 Vacancies

Coast Guard Vacancy 2025 Post Of Navik DB

Name of the ZoneNo of Vacancies
North10
West09
East05
South09
Central07
Total No of Vacancies40 Vacancies
Grand Total Vacancies300 Vacancies

Coast Guard Vacancy 2025 Eligibility (योग्यता)

• किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

• शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है जैसे

1. Navik (General Duty) :- के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं गणित एवं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

2. Navik (Domestic Branch) :- 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Coast Guard Recruitment Age limit

• आयु की गणना 1 सितंबर 2003 से लेकर 31 अगस्त 2007 से किया जाएगा।

• जिसके तहत अधिकतम आयु 22 वर्ष तथा

• न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तभी उमीदवार आवेदन के पाएंगे।

• आयु में छूट प्रदान किए जाएंगे एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा ओबीसी (नॉन क्रीमी) श्रेणी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी नियमानुसार। 

Coast Guard Recruitment 2025 Selection Process

1. Written Exam

2. Physical Fitness Test (PFT)

3. Document Verification

4. Recruitment Medical Examination यह परीक्षा फॉर्मेलिटी के लिए कि जाएगी।

Coast Guard Vacancy 2025  Salary

1. Navik (General Duty) :- प्रति महीने ₹21700  पद पर नियुक्त उमीदवार को दिए जाएंगे इसके साथ अन्य भत्ते भी शामिल होंगे सभी भत्ते मिला कर ₹45000 – ₹50000 वेतन मिलेंगे GD के पद पर ऑफिसर को।

2. Navik (Domestic Branch) :- इसके लिए भी मानसिक वेतन ₹21700 ही रखे गया है अन्य भत्ते मिला कर ₹45000 – ₹50000 पद पर नियुक्त उम्मीदवार को उपलब्ध कराए जाएंगे।

Coast Guard Vacancy Document आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

• यह दस्तावेज सभी इच्छुक उम्मीदवारों के पास होना अनिवार्य है।

• श्रेणी प्रमाणपत्र {एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस}।

• कक्षा 10वीं की मार्कशीट।

• कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र।

• कक्षा 10वीं के लिए अतिरिक्त मार्कशीट (यदि लागू हो)।

• सीजीपीए/ग्रेड को 10वीं कक्षा के प्रतिशत में बदलने का फॉर्मूला (यदि लागू हो)।

• यदि उम्मीदवार कार्यरत है तो सरकारी संगठन से एनओसी। एनओसी पर आवेदन भरने की तिथि या उसके बाद की तारीख अंकित होनी चाहिए।

• Navik (GD) candidates :- यह दस्तावेज जो उम्मीदवार GD के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए अनिवार्य हैं।

• कक्षा 12वीं की मार्कशीट.

• कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र।

• सीजीपीए/ग्रेड को 12वीं कक्षा के प्रतिशत में बदलने का फॉर्मूला (यदि लागू हो तो

• कक्षा 12वीं की अतिरिक्त मार्कशीट (यदि लागू हो)।

Coast Guard Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

1. सबसे पहले इस आर्टिकल के अंत में जाए Important link के सेक्शन में।

2. वहां पर आपको Official website और Registration /Login के विकल्प के साथ लिंक उपलब्ध कराया गया है।

3. उम्मीदवार चाहे तो Official website के सामने Click Here पर विकल्प पर क्लिक कर आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

4. या Direct Apply के सामने Registration  एवं Login का विकल्प है वहां से

5. पहले Registration पर क्लिक कर अपना नया पंजीकरण करेंगे फिर प्राप्त लॉगिन जानकारी से।

6. Login वाले विकल्प पर क्लिक कर लॉगिन करेंगे।

7. फॉर को ध्यान से पढ़ कर अपनी जानकारियों को सही-सही उपलब्ध कराएंगे।

8. सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करेंगे एवं यदि आवेदन शुल्क लग रहे हो तो उसका भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

9. अंत में इसका प्रिंट निकाल सुरक्षित रख लेंगे आगे भविष्य में इसकी जरूरत पड़ती है।

उपयुक्त सभी स्टेपों को सिलसिलावर तरीके से फॉलो कर उम्मीदवार अपना आवेदन बेहद आसानी से कर सकते हैं।

Note:- आवेदन करने से पहले एक बार इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को डाउनलोड कर अवश्य पढ़ ले जिससे सभी जानकारियां स्पष्ट हो सके एवं आवेदन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

Direct ApplyRegistration / Login (Active On 11 -02 – 2025)
Official NotificationDownload
Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

Coast Guard मैं आई नहीं भर्ती GD एवं DB उन उम्मीदवारों के लिए एक के सुनहरा अवसर है जो चाहते थे नेवी में अपना कैरियर बनाना एवं देश की सेवा में लगा। यदि आप चाहते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन करना तो आपको इस लेख में आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी है बेहद स्पष्ट शब्दों में उपलब्ध कराए गए हैं जिसे पढ़ कर आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं स्वयं इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि उनको भी इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके एवं वह भी आवेदन कर नौकरी जल्द प्राप्त कर सके।  धन्यवाद!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
1 Comment