Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

CUET Kya Hai In Hindi 2025 क्या हैं, तैयारी कैसे करें, योग्यता क्या है, पाठ्यक्रम संपूर्ण जानकारी हिंदी में समझे

Neha Chaudhary
CUET Kya Hai In Hindi

CUET Kya Hai In Hindi दोस्तों Common University Entrance Test (CUET) यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है इसकी शुरुआत 2022 से की गई है CUET 2025 में सभी 12th छात्र आवेदन कर सकते हैं इस इंट्रेंस परीक्षा को National Testing Agency के द्वारा आयोजित किया जाता है। आइए जानते है आवेदन एवं योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार में।

WhatsApp Group Join Now

CUET Kya Hai In Hindi Overview

Who Can Apply This FormAll Indian
Name Of ArticleCUET Kya Hai In Hindi
Application Apply ModeOnline
Department NameNational Testing Agency

CUET Kya Hai In Hindi क्या आप जानना जाते है कि cuet क्या है, इसकी तैयारी कैसे करे, क्या पढ़े, योग्यता एवं पाठ्यक्रम क्या है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है इसमें सभी जानकारियां स्पष्ट एवं सरल शब्दों का उपयोग करते हुए बताया गया है जिससे सभी इच्छूक छात्र अच्छे से समझ कर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते।

CUET 2025 Eligibility (योग्यता)

• वैसे सभी छात्र जो 12वीं में पढ़ रहे हैं या 12th पास है किसी भी विषय से वह सभी विद्यार्थी CUET परीक्षा दे सकते हैं।

• cute entrance exam पास करने के बाद अच्छे अंक वाले छात्र को बेहतर यूनिवर्सिटी से स्नातक करने का मौका मिलता है।

•  यदि आप इच्छुक है तो CUET Entrance Exams 2025 के लिए आवेदन अवश्य करे।

• उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए।

• नेपाल और भूटान के नागरिक भी सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी भी CUET Entrance Exam 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

CUET Kya Hai In Hindi 2025 Age limit (आयु सीमा)

• Cuet परीक्षा में आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं निर्धारित की गई है। सभी छात्र 12th में है या 12th पास सभी आवेदन कर सकते हैं।

• यदि कोई 12th पढ़ कर पढ़ी छोड़ दिया है और अब सोच रहा है कि स्नातक कर लू तो उनके लिए Cuet Entrance Test एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

CUET Entrance Exam 2025 Form कब आएगा 

Cuet Entrance Exam Form Date 2025 के लिए अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है नीचे कुछ संभावित जानकारियां दी गई है जो कि इस प्रकार है।

इवेंटतिथियाँ
आवेदन की प्रक्रिया शुरूमार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथिअप्रैल 2025
आवेदन में सुधारअप्रैल 2025 तक
परीक्षा की तिथिमई – जून 2025 तक
काउंसलिंग की तिथिजून – जुलाई 2025 तक

CUET Course Details

• 12th के बाद जो भी छात्र चाहते है कि में B.SC , B.A. , B.Com , BBA , B.LLB , B.Tech , B. Pherma Etc. सभी कोर्स कर सकते है प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से।

• बारहवीं में कोई भी सरिता लिए हो वह सभी छात्र स्नातक CUET परीक्षा देकर कर सकते हैं।

• इसके तहत Cute UG, PG सभी कर सकते है छात्र

CUET Kya Hai In Hindi 2025 Exam Pattern

• CUET entrance परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है।

• पहले चरण विभिन्न (13) भाषाएं शामिल होती है उम्मीदवार अपना पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। भाषा का मूल्यांकन रीडिंग कॉन्फिडेंस (विभिन्न प्रकार के साहित्य और वर्णमाला गद्यांश) साहित्य योग्यता और शब्दावली के माध्यम से किया जाएगा

• दूसरे चरण की परीक्षा में डोमेन विषय शामिल होंगे अर्थात इसमें 27 विषयों का प्रश्न होगा जिसमें परीक्षार्थी को अपनी योग्यता के अनुसार विषय चयन कर उनका उत्तर देना होगा।

• तीसरे चरण की परीक्षा में सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स ,  संख्या क्षमता , सामान्य मानसिकता क्षमता,  तर्क शास्त्र और विश्लेषण परीक्षण इत्यादि के प्रश्न रहेंगे।

• विश्वविद्यालय के द्वारा विशेष कोर्स चयन करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा तीनों परीक्षा में विषय चयन का अधिकार केवल विश्विद्यालय को है। विशेष कोर्स के लिए छात्र अपनी मन चाहे Cuet Entrance परीक्षा में विषय का चयन कर के उसका उतर नहीं दे सकते। 

• हर विश्विद्यालय के लिए परीक्षा विषय चयन अलग – अलग हो सकता है।

CUET Entrance Exam Pattern सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2025

विषय /परीक्षाएंखंडप्रश्नों की संख्याप्रयास किए जाने वालेअवधि
खंड IA (13 भाषाएं)खंड IA40 प्रश्न प्रत्येक भाषा में50प्रत्येक भाषा के लिए 45 मिनट
खंड IB (20 भाषाएं, 27 डोमेन विशिष्ट विषय)खंड IB 45/50 (भाषाएं), 35/40 (डोमेन विशिष्ट विषय)प्रत्येक विषय के लिए 45 मिनट
खंड II (डोमेन विशिष्ट विषय)खंड II45/5035/40प्रत्येक विषय के लिए 45 मिनट
खंड III (सामान्य परीक्षा)खंड III605060 मिनट

CUET Entrance Test में अंक कितने मिलते हैं?

विवरणअंक
सही उत्तर5 अंक
गलत उत्तर1 अंक काटे जाएंगे
कोई उत्तर नहीं0 अंक

CUET Entrance Test 2025 Syllabus

CUET  प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम तीन खंडों में विभाजित है भाषाएँ, डोमेन-विशिष्ट विषय और सामान्य परीक्षा।


खंड 1: भाषाएँ

•  खंड 1ए: इस परीक्षा में 13 भाषाएँ शामिल हैं, जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु असमिया, बंगाली, और उर्दू।

• खंड 1बी: इसमें 20 भाषाएँ शामिल हैं, जैसे कि अरबी, बोडो, डोगरी, , इतालवी, जापानी, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, फारसी, रूसी, संथाली, सिंधी , फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और तिब्बती।


• पाठ्यक्रम: भाषा का मूल्यांकन रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (विभिन्न प्रकार के गद्यांश – तथ्यात्मक, साहित्यिक और वर्णनात्मक), साहित्यिक योग्यता और शब्दावली के माध्यम से किया जाएगा।


खंड 2: डोमेन-विशिष्ट विषय


• यह सभी खंड उन 12वीं विषयों पर आधारित है जिनका अध्ययन उम्मीदवार कर चुके हैं।


• इसमें विभिन्न डोमेन-विशिष्ट विषय शामिल हैं, जैसे कि गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान,जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल , अर्थशास्त्र, आदि।

खंड 3:


•  प्रत्येक डोमेन-विशिष्ट विषय का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी (NCERT) की 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित रहेगी
खंड 3: सामान्य परीक्षा


• पाठ्यक्रम: सामान्य ज्ञान,  करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता , मात्रात्मक तर्क और तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क।


• सामान्य ज्ञान: इसमें इतिहास , अर्थशास्त्र, विज्ञान, भूगोल, राजनीति आदि जैसे विषय शामिल हैं।


•  करंट अफेयर्स: इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एवं वर्तमान घटनाएं शामिल है।


•  सामान्य मानसिक क्षमता: इसमें तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, समस्या-समाधान और निर्णय लेने की परीक्षण क्षमता किया जाता है।


• संख्यात्मक क्षमता: गणितीय अवधारणाओं और सूत्रों का ज्ञान इसमें शामिल है।


• मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित/बीजगणित ज्यामिति/क्षेत्रमिति/सांख्यिकी – ग्रेड 8 स्तर) तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क शामिल है।

महत्वपूर्ण जानकारियां


•  सीयूईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित होता है।


•  सीयूईटी 2025 का सिलेबस एनसीईआरटी (NCERT) आधारित होता हैं।

• उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि अधिक जानकारी एवं न्यूनतम पाठ्यक्रम के लिए नीचे आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है वहां से सभी जानकारियां प्राप्त करें यह जानकारी सामान्य जानकारी है।

Apply LinkClick Here
Join NowTelegram II WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल है CUET Entrance Exam के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई है जिसे पढ़ कर उम्मीदवार cuet एंट्रेंस परीक्षा के बारे में समझ सकते है एवं आवेदन भी कर सकते हैं यदि इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे साथ थे इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो 12वीं पास कर चुके हैं।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
1 Comment