DFCCIL recruitment 2025 साथियों यदि आप DFCCIL (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited) भारतीय रेलवे DFCCIL के संगठन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। DFCCIL के द्वारा 2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें कुल रिक्त पदों की संख्या 642 तथा आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 है आवेदक से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अवश्य पढें।
DFCCIL recruitment 2025 Overview
Type Of Article | Latest Job |
Article Name | DFCCIL recruitment 2025 |
Total Vacancy | 642 Ports |
Application Apply Mode | Online |
Application Apply Start Date | 18 – 01 – 2025 |
Official Website | dfccil.com |
DFCCIL के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा इसमें पदो के अनुसार यह भिन्न रखी गई है इस आर्टिकल में आवेदन करने की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन शुल्क , आवेदन करने की तिथि , आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन लिंक तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
DFCCIL recruitment 2025 आवेदन की तिथियां
• इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 शाम 4:00 बजे से शुरू होगी
• तथा इसकी अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 को रात्रि 11:00 बजे तक रहेगी
• एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी
• परीक्षा का की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
DFCCIL recruitment 2025 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एवं आयु सीमा
• आवेदन शुल्क की बात करें तो पदों के अनुसार अलग-अलग है
• जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (For Executive) को ₹1000 लगने वाले हैं
• वहीं पर जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (For MTS) को ₹500 तथा
• एससी / एसटी / पूर्व सैनिक/ ESM को आवेदन शुल्क नहीं लगने वाले हैं।
• आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा
• अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।
DFCCIL recruitment 2025 पदों की जानकारी शैक्षणिक योग्यता
Post Name | Vacancy | Qualification |
---|---|---|
Jr. Manager (Finance) | 3 | Update Soon |
Executive (Civil) | 36 | Diploma in Civil Engg. |
Executive (Electrical) | 64 | Diploma in Electrical Engg. |
Executive (Signal & Telecom) | 75 | Diploma in Related Filed |
Multi Tasking Staff (MTS) | 464 | 10th Pass/ ITI |
DFCCIL recruitment चयन प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा ली जाएगी
2. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए पदों के अनुसार अगर एमटीएस पद पर भर्ती हेतु आवेदन किए हैं तो इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी (PTM)
3. उसके बाद दस्तावेज सत्यापन
4.और मेडिकल टेस्ट कराई जाएगी
सभी परीक्षा में उत्तेजना अभ्यर्थी को पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा
DFCCIL recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया
• सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाएं
• अपना नया रजिस्ट्रेशन करें
• रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन जानकारी प्राप्त करें
• फिर आवेदन फार्म लॉगिन करें
• आवेदन में मांगी के सभी महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराए
• सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें तथा अंत में
• आवेदन फार्म को पुनः चेक करें आवेदन शुल्क का भुगतान करें
• शुल्क भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट कर देता था आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल सुरक्षित रख ले
Important Link
Direct Apply Link | Click Here (Link Active On 18 – 01 – 2025) |
Short Notice | Download |
Join Now | Telegram / WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में DFCCIL भर्ती के लिए आवेदन कर रेलवे के संगठन बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है इस आर्टिकल मैं आवेदन करने की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार में उपलब्ध कराई गई है तथा अंत में आवेदन करने का लिंक एवं आधिकारिक सूचना का पीडीएफ दिए गए हैं हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी होगा आप सभी से मेरा निवेदन है कि इसे शेयर अवश्य करें धन्यवाद!!