DSSSB Vacancy 2025 Online :- दोस्तों दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें 2119 रिक्तियां शामिल हैं। यह भर्ती 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है। इस लेख में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, तिथियां, वेतन, पदों की संख्या, दस्तावेज, और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है।
DSSSB Vacancy 2025 Posts Details (पदों की संख्या )
• DSSSB भर्ती 2025 में जेल वार्डर, टेक्नीशियन, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), लैबोरेटरी टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर आदि जैसे विभिन्न पद शामिल हैं।
• कुल 2119 पदों में से 432 पद PGT के लिए हैं।
• अन्य पदों में प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), और गैर-शैक्षणिक पद शामिल हैं।
DSSSB Vacancy 2025 Salary (वेतन)
• PGT का वेतन 47,600 से 1,51,100 रुपये (पे लेवल 8)
• TGT का 44,900 से 1,42,400 रुपये
• PRT का 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह है।
• इसके अलावा HRA, NPS, और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
DSSSB Vacancy 2025 Eligibility (योग्यता और पात्रता )
• PGT के लिए मास्टर डिग्री और B.Ed. अनिवार्य है।।
• PRT के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक और डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) आवश्यक है।
• TGT के लिए स्नातक डिग्री और B.Ed. चाहिए।
• जेल वार्डर और टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास के साथ प्रासंगिक डिप्लोमा या अनुभव जरूरी है।
• आयु सीमा आमतौर पर 18 से 32 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
DSSSB Vacancy 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
1. लिखित परीक्षा :- यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है।
2. दस्तावेज सत्यापन/मेडिकल टेस्ट :- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट या मेडिकल परीक्षा देनी होगा।
DSSSB Vacancy 2025Online Apply Documents (आवश्यक दस्तावेज)
• शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट
• पासपोर्ट साइज फोटो
• हस्ताक्षर
• पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
• जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) अपलोड करने होंगे आदि।
DSSSB Vacancy 2025 Online Dates (तिथियां )
• आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है।
• 7 अगस्त 2025 तक चलेगी।
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट या OARS पोर्टल के माध्यम से होंगे।
DSSSB Recruitment 2025 Application Fee
• आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये है।
• जबकि SC/ST, महिलाओं, और PwD उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।
Note:- लेख में उपलब्ध जानकारी सामान्य जानकारी है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर आधिकारिक सूचना पढ़े। जिसका पीडीएफ नीचे उपलब्ध कराया गया है।
Important Link
Bihar Paramedical Counselling Link | Click Here |
Notification | Download Here |
Join Now | Telegram || WhatsApp |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें:-
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025 Online जल्द करे आवेदन यहां से
BPSC 71th 2025 Notification OUT 1250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Bihar Intergrated BED Admission 2025 12वीं के बाद बीएड करने का सुनहरा मौके ऑनलाइन आवेदन
निष्कर्ष
DSSSB भर्ती 2025जो भी युवा नौकरी की तलाश में उन सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। सही तैयारी और रणनीति के साथ, आप इस प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते हैं। इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में पूछे आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द दिया जाएगा। धन्यवाद