Gas Ka Subsidy Kaise Check Kare :- , मोबाइल से घर बैठे गैस का सब्सिडी चेक करे बैंक में जा रहा है या नहीं। दोस्तों अगर आपके घर किसी भी कंपनी का गैस है, ( Indane , Hp & Bharat Gas) और अगर आपको नहीं पता कि आपके गैस की सब्सिडी आपके खाते में जा रहा है या नहीं जा रहा है, तो आपको गैस एजेंसी जाने की कोई आवश्यकता नहीं , क्योंकि आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से (gas ka subsidy kaise check kare )अपने गैस की सब्सिडी आपके खाते में जा रहा है या नहीं जा रहा है आसानी से चेक कर पाएंगे।
Read Also
E shram Se Ration Card Kaise Banaye ई-श्रम कार्ड धारकों का बनेगा राशन कार्ड
Gas Ka Subsidy Kaise Check Kare : Overview
Article Title | Gas Ka Subsidy Kaise Check Kare |
Article Type | Sarkari Yojna |
Mode | Online/Offline |
Through | Mobile Phone |
Offline सब्सिडी चेक करने का तरीका
यदि आप ऑनलाइन सब्सिडी चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप नीचे बताए गए ऑफलाइन तरीके को अपनाकर भी सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- उस बैंक में जाएं, जहां आपकी सब्सिडी राशि आती है।
- बैंक में अपनी पासबुक को प्रिंट या अपडेट कराएं।
- पासबुक में दर्ज ट्रांजेक्शन से आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि सब्सिडी राशि कब और कितनी जमा हुई।
अपने मोबाइल से Gas Ka Subsidy Kaise Check Karen Full Process Here 👇 👇
सबसे पहले Mylpg.in ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जिसका लिंक आपको Important वाले section में दिया गया है , आप पे क्लिक करके mylpg.in वेबसाइट के जा सकते है
उसके बाद एक इस प्रकार का पेज ओपन होगा जिसमें 3 कंपनी का गैस दिखेगा , आपका जिस कंपनी में गैस है, उसपे क्लिक कर देना होगा

जैसे कि आपका Indane कंपनी का गैस है तो आपको Indane गैस पे क्लिक करना होगा
उसके बाद एक पेज ओपन होगा इस प्रकार का उसके बाद आपको नीचे थोड़ा सा Scroll करना होगा फिर आपको Give your Feedback Online पे क्लिक करना होगा

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको LPG पे क्लिक करना होगा

उसके बाद नया पेज ओपन होगा , उसमें आपको Subsidy Related(PAHAL) पे क्लिक करना होगा, फिर उसी पेज में नीचे आपको Scroll करके Subsidy Not Received पे क्लिक करना होगा

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मोबाईल नंबर या LPG Id डालना होगा , अगर आपका मोबाइल नंबर Lpg में लिंक है तो , मोबाइल नंबर ही डाल के Summit पे क्लिक कर सकते है ,

उसके बाद आपको अपना सब्सिडी दिख जाएगा ।
Note:- नीचे subsidy 2 अंगुलियों से side में scroll करके देखे वरना एक अंगुली से Side में Scroll नहीं होगा ।

Gas Ka Subsidy Kaise Check Kare: Important Link
Check LPG Subsidy | Click here |
Join us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click here |
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप gas ka subsidy kaise check kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर अभी भी कोई डाउट , हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में सजा कर सकते हैं, हमारी टीम आपको 24 घंटे के अंदर रिप्लाई दे देगी। और ऐसे ही गवर्नमेंट से रिलेटेड जॉब्स, योजना स्कॉलरशिप,एडमिट कार्ड और रिजल्ट के बारे में सबसे पहले और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट का बेल नोटिफिकेशन ऑन कर लें ,और हमें सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें लिंक नीचे दिया गया है धन्यवाद!