My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
GDS Vacancy 2025

GDS Vacancy 2025 Online Apply Start भारतीय पोस्ट ऑफिस में जीडीएस के पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

GDS Vacancy 2025 Online Apply Start In Hindi दोस्तों यदि आपकी योग्यता 10वीं पास है और आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में शानदार मौका निकाल कर आ रहा है। भारतीय डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 निर्धारित किए गए हैं इसमें बिना परीक्षा सीधे भर्ती होने वाली है आईए जानते हैं सभी जानकारियां विस्तार में।

WhatsApp Group Join Now

GDS Vacancy 2025 Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleGDS Vacancy 2025
Salary₹21,700 – ₹69,100 
Total Vacancy21413
Application Apply ModeOnline
Application Apply Last Date03 – 03 – 2025
Department NameIndian Post Officise

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अनुसार होंगे जो भी उम्मीदवार जानना चाहते हैं की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें आयु सीमा क्या है चयन कैसे होगा तथा अन्य जानकारियां वह इससे धैर्य पूर्वक एवं अंत तक अवश्य पढ़े इस आर्टिकल में सभी जानकारियां बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हुए उपलब्ध कराई गए हैं जिसे पढ़कर उम्मीदवार अपना आवेदन बेहद आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

GDS Vacancy 2025 Notification

• भारतीय ग्रामीण डाक सेवक विभाग के द्वारा जीडीएस के तीन पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं।

• भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया संपन्न किए जाएंगे।

• आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू किए गए हैं।

• इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 से अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं।

• जीडीएस में कुल रिक्त पदों की बात कर तो 21,413 पद है।

• उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन अवश्य निश्चित कर ले ताकि आगे कोई टेक्निकल ईशु का सामना न करना पड़े।

GDS Vacancy 2025 Documents आवेदन के लिए दस्तावेज

• 10वीं का मार्कशीट

• पासवर्ड साइज आवेदक का फोटो

• पहचान पत्र ( पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि)

• बैंक पासबुक (आधार से लिंक)

• Email ID

• हस्ताक्षर इत्यादि।

GDS Vacancy 2025 Eligibility आवेदन के लिए योग्यता

1. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

2. उम्मीदवारों को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

3. साथी सभी आवेदकों को साइकिल चलाना आना चाहिए क्योंकि यह ग्रामीण डाक सेवक के लिए अनिवार्य है।

GDS Vacancy 2025 Age limit

• आवेदन का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा

• अधिकतम वायु 40 वर्ष होनी चाहिए।

• सरकारी नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों को आयु में छूट मिलेंगे।

GDS Vacancy 2025 Total Seat State Wise

StateVacancies
Uttar Pradesh3004
Uttarakhand568
Bihar783
Chhattisgarh638
Delhi30
Haryana82
Himachal Pradesh331
Jammu/Kashmir255
Jharkhand822
Madhya Pradesh1314
Kerala1385
Punjab400
Maharashtra25
North Eastern1260
Odisha1101
Karnataka1135
Tamil Nadu2292
Telangana519
Assam1870
Gujarat1203
West Bengal923
Andhra Pradesh1215
Total21413

GDS Vacancy 2025 Application Fee आवेदन शुल्क

• एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवार का आवेदन निशुल्क होगा। यानी आवेदन शुल्क नहीं लगेंगे।

• वही अन्य सभी श्रेणीयों के लिए ₹100/- शुल्क लगेंगे।

GDS Vacancy 2025 In Hindi चयन प्रक्रिया

1. सबसे पहले आवेदक का दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होंगे।

2. मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार कंप्यूटर का ज्ञान रखते हैं तो उनसे संभावना है कि कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं।

3. उसके बाद मेडिकल परीक्षा ली जाएगी इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

GDS Vacancy 2025 Salary

Name of the PostMinimum SalaryMaximum Salary
BPM (Branch Post Master)12,00029,380
ABPM (Assistant Branch Post Master)1000024470
Dak Sevak1000024470

GDS Vacancy 2025 Online Apply

1. सबसे पहले उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में जाएंगे।

2. अंत में इंपॉर्टेंट लिंग का सेक्शन मिलेगा जहां पर Direct Apply के सामने Registration एवं Login का लिंक मिलेगा।

3. सबसे पहले उम्मीदवार Registration वाले पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा जिसमें अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार login वाले विकल्प पर क्लिक करे क्लिक करते हैं लोगों वाला पेज खुलकर आएगा जिसमें अपना Application Number एवं Circal Applying यानी जहां से आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करके सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करें देंगे।

5. क्लिक करते ही आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमें अपनी जानकारी को सही-सही दर्ज करेंगे। 

6. ऐसे ही दो और स्टेप आएंगे जिसमें अपनी जानकारियां दर्ज करनी होगी उसके बाद आपका आवेदन संपन्न हो जाएगा।

7. आवेदन संपन्न होने के बाद आवेदन फार्म का स्लिप निकाल सुरक्षित रखना आगे भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

GDS Vacancy 2025 Status Check

• इच्छुक उम्मीदवार यदि अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसका लिंक भी नीचे उपलब्ध कराया गया है।

• Status Check के सामने Click Here पर क्लिक करें जिसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें अपना Application Number दर्ज के Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।

• क्लिक करते हैं आपका स्टेटस आपके मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर दिखाई देने लगे। 

Important Link

Direct Apply LinkRegistration / Login
Official NotificationDownload Now
Check StatusClick Here
Join NowWhatsApp / Telegram
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

मित्र यदि आप चाहते हैं अपने शहर में ही रहकर सरकारी नौकरी करना वह भी 4 से 5 घंटे का तो आपके लिए शानदार मौका है एसएससी जीडीएस में आवेदन कर बिना परीक्षा का नौकरी प्राप्त करना इस आर्टिकल में आवेदन करने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसे पढ़कर उम्मीदवार अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं इसे अपने तमाम दोस्तों के साथ शेयर करें जो चाहते हैं सरकारी नौकरी के साथ अपना कोई बिजनेस करना क्योंकि इसमें पर्याप्त समय मिलता है आप सभी से मेरा निवेदन है कि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके प्रश्नों का जवाब जल्दी आ जाएगा।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now