Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

IOCL Junior Operator Syllabus 2025 In Hindi परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी यहां से देखें

Neha Chaudhary
IOCL Junior Operator Syllabus 2025

IOCL Junior Operator Syllabus 2025 In Hindi दोस्तों यदि आपने भी LOCL के 246 पदों पर आवेदन किया है और अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है इसमें IOCL Junior Operator Syllabus की जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

IOCL Junior Operator Syllabus 2025 Overview

Article TypeSyllabus
Post NameIOCL Junior Operator Syllabus 2025
Total Number Of Vacancy246
SalaryPost Wise

जैसे की आप सभी जानते है किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए पाठ्यक्रम एवं उच्च परीक्षा में किस तरह प्रश्न पूछे जाते हैं कितने नंबर के इसकी जानकारी होना बेहद महत्वपूर्ण है। तो इस आर्टिकल में IOCL Junior Operator Syllabus की संपूर्ण ज्ञान आइए जानते है विस्तार में।

IOCL Junior Operator Salary

इस भर्ती में छैनी उम्मीदवारों के वेतन की बात करें तो पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं

• Junior Operator / Grade I ₹23,000 – ₹78,000

• Junior Attendant / Grade I ₹23,000 – ₹78,000

• Junior Business Assistant /Grade III ₹25,000 – ₹1,05,000 वेतन प्रतिमाह उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

IOCL Junior Operator Exam Pattern

• जूनियर अस्सिटेंट परीक्षा में 2 सेक्शन रहने वाले हैं

सेक्शन 1 :-

• सेक्शन 1 में Professional Knowledge एवं General Science के 50 प्रश्न रहेंगे।

• सभी प्रश्न एक आंकिए के होंगे।

सेक्शन 2 :-

• सेक्शन 2 में Numerical Ablities के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

• Reasoning के 20 प्रश्न और

• General Awareness के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे

• प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

• उम्मीदवार सारे प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

• प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों में मौजूद होंगे परीक्षार्थी सुविधा अनुसार अपना भाषा चयन कर सकते हैं।

IOCL Junior Operator Syllabus In Hindi

गणित (Mathematics)
• अंकगणित (Arithmetic)

• बीजगणित (Algebra)

• ज्यामिति (Geometry)

• सांख्यिकी (Statistics)

• त्रिकोणमिति (Trigonometry)

• Number Series

• Simplification

• Data Interpretation

• Percentages

• Profit and Loss

• Averages

• Ratio and Proportion
रीजनिंग (Reasoning)
• पहेलियाँ

• बैठने की व्यवस्था

• कोडिंग-डिकोडिंग

• डेटा पर्याप्तता

• न्यायवाक्य

• विश्लेषणात्मक रीजनिंग

• अशाब्दिक रीजनिंग
अंग्रेजी (English)
• Reading Comprehension

• Error Detection

• Sentence Improvement

• Vocabulary

• Grammar

• Fill in the Blanks

• Para Jumbles

• Cloze Test
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
• सामयिकी

• बैंकिंग जागरूकता

• वित्तीय शर्तें

• आर्थिक अद्यतन

• महत्वपूर्ण दिन

• पुरस्कार

• केंद्रीय बजट

तैयारी कैसे करें?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से नया सिलेबस (पाठ्यक्रम) और परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करें।

2. आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

3. अपनी ट्रेड के अनुसार तकनीकी विषय पर विशेष रूप से ध्यान दें।

4. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल अवश्य करें इससे परीक्षा के प्रारूप और परीक्षाओं के प्रकार का पता चलेगा।

5. अपनी तैयारी को मूल्यांकन करने के लिए मॉक टेस्ट अवश्य दें।

6. परीक्षा समय को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं।

Note:– यह एक सामान्य पाठ्यक्रम (Syllabus) है जिसकी जानकारी हमने दी है अधिक जानकारी के लिए आप LOCL KE अधिकारी ही वेबसाइट पर जाकर विश्व की जानकारी परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

Official WebsiteClick Here
Join NowTelegram WhatsApp
HomeClick Here

निष्कर्ष

मित्रों यदि आपने भी IOCL Junior Operator Bharti 2025 के लिए आवेदन किया है और परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए इस आर्टिकल में बेहद आसानी एवं सरल शब्दों का उपयोग करते हुए सभी जानकारियां विस्तार में उपलब्ध कराई गई है अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Share this Article
Follow:
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!
Leave a comment