Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 साथियों क्या आप भी एक के किस है और आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप अपने भूमि या खेत में नलकूप गढ़वा सके तो यह ले केवल और केवल आपके लिए क्योंकि आप सभी के लिए एक शानदार मौका है अपने खेतों में निजी नलकूप/बोरिंग गड़वाने का क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रहे Mukhymantri Nalkup Yojana मैं किसानों को रुपए 10 हजार से लेकर रुपए 24 हजार का अनुदान दिया जा रहा है इस योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेतों में नलकूप लगवा सकते हैं इस लेख में मुख्यमंत्री नलकूप योजना 2025 के बारे में विस्तार से जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 Overview
Article Type | Sarkari Yojana |
Post Name | Mukhyamantri Nalkup Yojana 2025 |
Subsidy Amount | 10,000 To 24,000 |
Application Apply Mode | Online |
Application Apply Last Date | 15 – Janauary – 2025 |
Who Can Apply For | Only Farmer |
Official Website | mwrd.bih.nic.in |
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 के लिए आगामी आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा इस योजना में सभी किसानों को मौका मिलेगा जिससे वह अपने खेतों को और भी उपजाऊ बनाकर भारी मात्रा में लाभ कमा सके इस लेख में Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 योजना में आवेदन करने की तथा आवेदक से एवं इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बहुत ही सरल एवं स्पष्ट शब्दों में उपलब्ध कराए गए हैं आप सभी इस धैर्यपूर्वक पढ़ें फिर अपना आवेदन करें।
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 महत्वपूर्ण तिथियां
Events | Dates |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभिक तिथि | शुरू कर दिया गया है |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि | 15- जनवरी -2025 |
Mukhyamantri Nalkup Yojana 2025 महत्वपूर्ण दस्तावेज
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सभी किसानों के पास इन सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है क्योंकि आवेदन के समय इन सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होता है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- जिस स्थल पर नलकूप लगवाने है उसका फोटो
- जमीन के सभी दस्तावेज ( जमीन की जमाबंदी लगान रसीद आदि )
- आवेदक के पास उनके नाम का भूमि होना चाहिए भू धरकता प्रमाण पत्र पर एक ही बार अनुदान का लाभ मिलेगा
- पासवर्ड साइज फोटो और
- चालू मोबाइल नंबर आदि
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता
योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रत्येक आवेदक को कुछ योग्यताओं को पूर्ण करना होगा तभी वह आवेदन कर पाएंगे
- आवेदक पेशे से किसान होने चाहिए
- आवेदन बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए
- योजना का लाभ लेने के लिए भूमि कृषि युक्त होनी चाहिए
- 2-5 HP के मोटर पर पंप अनुदान दिया जाएगा
- 4-6 इंच व्यास के नाल कूपर अनुदान की राशि (15 से 70 मीटर गहराई तक) राशि दी जाएगी
- अनुदान का भुगतान दो चरणों में आधार लिंक बैंक खाते में भेजा जाएगा।
- एक किसान को लाभ का अनुदान एक ही बार दिया जाएगा
- केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा निश्चित संकट पूर्ण प्रखंड में लागू नहीं किया गया है
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 वर्गों के अनुसार अनुदान की राशि
अवयव | वर्ग के अनुसार, अनुदान राशि |
बोरिंग प्रति मीटर – 15 से लेकर 70 मीटर तक | सामान्य वर्ग ₹600 , पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग ₹840 , अनुसूचित जाति व जनजाति ₹ 960 |
मोटर पम्प सेट ( प्रति मीटर ) 2 HP | सामान्य वर्ग ₹10,000 , रुपय पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग ₹14,000 रुपय , अनुसूचित जाति व जनजाति ₹16,000 रुपय |
मोटर पम्प सेट ( प्रति मीटर ) 3 HP | सामान्य वर्ग ₹12,500 , पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग ₹17,500 ,. अनुसूचित जाति व जनजाति ₹20,000 |
मोटर पम्प सेट ( प्रति मीटर ) 4 HP | सामान्य वर्ग ₹15,000 , पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग ₹21,000 , अनुसूचित जाति व जनजाति ₹24,000 |
Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 आवेदन प्रक्रिया
सभी किसान भाई नीचे बताई गई आवेदन करने के स्टेप को फॉलो कर अपना आवेदन आसानी से संपन्न कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया निम्न है
बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
1. आधिकारिक वेबसाइट :- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक इस लेख के अंत में इंपॉर्टेंट लिंग के क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया है।
2. Homepage :- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आवेदन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
3. आवेदन फॉर्म :- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक पर है अच्छे से भरे तथा सभी मांगी गई दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें
4. प्रीव्यू ( Preview) :- भरने के बाद प्रभु वाले विकल्प पर क्लिक करके आपको अपने जानकारी को सत्यापन करना होगा।
5:- अंत में फाइनल सबमिट : – के विकल्प पर क्लिक करके आवेदनशील को प्रिंट निकाल रख ले
उपयुक्त सभी स्टेपों को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना आवेदन इस योजना के लिए संपन्न कर सकते हैं तथा इसका लाभ उठा सकते हैं।
नोट :- सभी किसान भाई इंर्पोटेंट लिंक के सेक्शन में उपलब्ध कराया गया आवेदन करने की सभी प्रक्रिया वाले विकल्प पर क्लिक कर अपना आवेदन एवं अन्य प्रक्रिया कर सकते हैं ( हिंदी वाले विकल्प पर क्लिक करे जो भी प्रक्रिया करना है)
Important Link
Apply Process Link | आवेदन प्रक्रिया |
Application From Fill | आवेदन करें |
Application Update | आवेदन अपडेट करें |
Download Application Form | आवेदन पत्र डाउनलोड |
Check Status | आवेदन की स्थिति देखे |
Accept From Download | स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें। |
Home | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बिहार में चलाई जाने वाली किसानों के लिए Mukhymantri Nalkup Yojana 2025 के बारे में जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई है अगर आपको इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके प्रश्नों का जवाब जल दिया जाएगा तथा इस लेख को अपने दोस्तों परिजनों में शेयर अवश्य करें ताकि वो भी आवेदन कर इसका लाभ उठा सके धन्यवाद