My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
PPU UG Admission 2025-29

PPU UG Admission 2025-29 Online Apply B.A , B.SC , B.COM पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक बीए, बीएससी व बीकॉम नामांकन ऑनलाइन

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

PPU UG Admission 2025-29 Online दोस्तों यदि अपने 2025 में इंटर पास किया है और अब स्नातक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं तो जल्द ही विश्वविद्यालय अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन के लिए पोर्टल खुलेगी। PPU UG Admission 2025-29 के तहत बीए , बीएससी और बीकॉम किसी भी स्ट्रीम से छात्र अपना नामांकन अच्छे विद्यालय में करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े इसमें सभी जानकारियां विस्तार से बताई गई है।

WhatsApp Group Join Now

PPU UG Admission 2025-29 Overview

Type Of ArticleAdmission
University Name(PPU) Patliputra University
Course Name B.A , B.SC , B.COM
Course Duration4 Years
Season2025 – 2029
Apply Strat Date29 – April – 2025
Official Websiteadmission.ppuponline.in

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। पिछले वर्ष सत्र की शुरुआत मैं 2025 में हो गए थे अभी भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी समय से सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा चार अलग-अलग राउंड में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसका मतलब यह है कि प्रवेश परीक्षा के लिए चार मेरिट सूची जारी होगी उसके तहत छात्रों के 12वीं में प्राप्त अंकों के नजर में रखते हुए कॉलेज दिए जाएंगे। फिर छात्र उसे उसे कॉलेज में जाकर अपना दस्तावेज सत्यापन करके नामांकन लेंगे।

PPU UG Admission 2025-29 Online के लिए कितने सीटे हैं।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुल 69 कॉलेज में प्रारंभिक और व्यावसायिक विषयों कैसे मौजूद है। जिसमें

• पारंपरिक विषयों के लिए लगभग 1,20,000 सीटे निर्धारित है।

• वही व्यावसायिक विषय के लिए लगभग 5,555 सीट है उपलब्ध है।

• अल्पसंख्यक कॉलेज निर्देश दिया जाता है कि वह समय सीमा के अंदर ही प्रवेश प्रक्रिया जल्द से पूरी कराए।

आवेदन के लिए दस्तावेज

•  10वीं की मार्कशीट [फोटोकॉपी]


•  12वीं की मार्कशीट [फोटोकॉपी और सत्यापन के लिए मूल प्रति]

•  माइग्रेशन सर्टिफिकेट [मूल प्रति]

•  निवास प्रमाण पत्र

• EWS प्रमाण पत्र [यदि लागू हो]

•  जाति प्रमाण पत्र [यदि लागू हो]

• मोबाइल नंबर

• विकलांगता प्रमाण पत्र [यदि लागू हो]

• पासपोर्ट साइज 8 फोटो इत्यादि।

PPU UG Admission 2025-29 Eligibility

•  किसी भी स्ट्रीम [Arts/Science/Commerce] से 12वीं यदि उत्तीर्ण है तो अनिवार्य रूप से आवेदन कर सकते हैं।

• न्यूनतम अंकों की आवश्यकता कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

PPU UG Admission 2025-29 Selection Process

• मेरिट लिस्ट: – 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी उसके बाद

• कॉलेज आवंटन:- मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉलेज आवंटित किया किया जाएगा अर्थात छात्रों को विषय के अनुसार कॉलेज दिए जाएंगे।

• प्रवेश [Admission] एवं दस्तावेज़ सत्यापन: – आवंटित कॉलेज में जाकर छात्रों को प्रवेश लेना होगा और दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना होगा।

PPU Admission 2025-29 Important Dates

EventsDates
Application Online Apply Start29 April – 2025
Application Online Apply Last Date22 – May – 2025 (Last Date Extended 22 – May – 2025)
1st Merit List ReleasedMay – 2025
2nd Merit List ReleasedJune – 2025
3rd Merit List Released Date June – 2025
4rd Merit List Released June – 2025
2025 – 2029 Session Start July – 2025

PPU Admission 2025-29 Online Apply Process

• सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट [https://admission.ppuponline.in] पर उपलब्ध होगा इसका लिंक नीचे इसी पेज में उपलब्ध है।

• होम पेज पर जाने के बाद PPU UG Admission 2025 पर क्लिक करें।

• क्लिक करने के बाद PPU Admission 2025-29 लिखा हुआ मिलेगा (परंतु यह लिंक आवेदन शुरू के समय सक्रिय होगा)

• फिर अपना पंजीकरण करे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरकर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके रजिस्ट्रेशन करें।

उसके बाद लॉगिन करे रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID और Password से लॉगिन करें। फिर

• दस्तावेज़ अपलोड करें  10वीं‌ का मार्कशीट, 12वीं का मार्कशीट, आदि अपलोड करें।

•  विषयवार अंकों का विवरण अपलोड करें। ( जिस विषय से आप स्नातक करना चाहते हैं उसका चयन करें)

• विषय और कॉलेज का चयन कर आवेदन पत्र भरें।

• आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के द्वारा  करें।

• आवेदन फार्म को सबमिट करते हैं और इसका स्लिप निकाल कर सुरक्षित अवश्य रख ले आगे इसकी भविष्य में आवश्यकता पड़ेगी।

Important Link

PPU Admission LinkClick Here
NotificationDownload Here
Join NowTelegram ll WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

यहां भी पढ़ें:-

• Indian Navy Agniveer MR Vacancy 2025 इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

• Bihar Police Home Guard 2025 Documents बिहार पुलिस होम गॉर्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की जा जानकारी यहां से देखें

• RRB ALP Vacancy 2025 Notification (Soon) For 9970 Posts रेलवे में आई लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया यहां से देखें

• Bihar SSC BSO Vacancy 2025 बिहार में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर नई भर्ती शुरू योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क , आयु सीमा आवेदन प्रकिया यहां से देखें

• Bihar Police Vacancy 2025 बिहार पुलिस में 19,838 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता ,पात्रता , आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

निष्कर्ष

साथियों यदि आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से 2025 के तहत स्नातक में नामांकन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में नामांकन से जुड़ी सभी जानकारियां एवं आधिकारिक वेबसाइट आवेदन करने के लिए उपलब्ध कराया गया है अब सभी से मेरा निवेदन है कि इस अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो 2025 में इंटरमीडिएट पास किए हैं और अब तक में नमन कर लेना चाहते हैं साथ ही अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में अवश्य पूछे।  धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now