My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
RRB Group D Syllabus 2025

RRB Group D Syllabus 2025 in Hindi रेलवे ने जारी की ग्रुप डी की परीक्षा पैटर्न व सिलेबस 2025

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

RRB Group D Syllabus 2025 in Hindi Out रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा 2025 में होने वाली रेलवे की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिए हैं अगर आप भी रेलवे में जॉब करना चाहते हैं यह लेख केवल और केवल आपके लिए है जिसे आप अपनी तैयारी को और भी सशक्त बना लेंगे इस लेख में आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

RRB Group D Syllabus 2025 Overview

Article TypeSyllabus
Post NameRRB Group D Syllabus 2025
Exam NameRRB Group D
Exam Duration90min ( 1Hr 30min)
Negative Marking1/3rd
Exam Mode CBT Computer Bease
Organization Department NameRailway Recruitment Board (RRB

RRB Group D Syllabus 2025 की जानकारी परीक्षा देने के लिए अति आवश्यक भाग है बिना पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी के कोई भी छात्र परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण ही नहीं हो सकते तो आप सभी अपनी पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए और RRB Group D 2025 में सरकारी नौकरी पाने के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus) को ध्यान में रखते हुए जारी करे इस लेख में न केवल पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है

बल्कि सभी विषयों का पाठ विस्तार में उपलब्ध कराए गए हैं तथा परीक्षा पैटर्न के भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस लेख कोई धैर्यपूर्व पढ़े एवं अपने नोटबुक पर सभी विषय के पाठ दर्ज कर ले।

RRB Group D Syllabus 2025 महत्वपूर्ण जानकारियां

  • आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम आयोजित की जाती है
  • इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे जाते हैं
  • परीक्षा में ऑब्जेक्टिव /बहुविकल्पीय प्रश्न के सवाल दिए जाते हैं जिसमें
  • ⅓ नेगेटिव मार्किंग गलत उत्तर देने पर की जाती है इसका मतलब यह है कि तीन गलत होने पर एक मार्क्स करते हैं
  • यह परीक्षा 90 मिनट यानी एक घंटा 30 मिनट की होती है
  • इसमें प्रश्नों की संख्या 100 तथा हर प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित किए गए हैं।

RRB Group D Syllabus Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  1. सबसे पहले छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से इसका परीक्षा देना होता है
  2. ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता फिजिकल की परीक्षा (PET) की जाती है
  3. फिजिकल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है सभी परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थी को पद पर नियुक्त किया जाता है।

RRB Group D Level -1 Exam Pattern 2025

Subject Name Question  Marks 
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence & Reasoning3030
General Awareness and Current Affairs2020
Total100100

RRB Group D Syllabus 2024 विषयों के अनुसार पाठ्यक्रम

RRB Group D Syllabus 2025 Mathematics ( गणित)

गणित के पाठ्यक्रम• संख्या प्रणाली
• दशमलव
• LCM
• अनुपात और समानुपात
• मापन
• समय और दूरी
• लाभ और हानि
• ज्यामिति
• त्रिकोणमिति
• वर्गमूल
• कैलेंडर और घड़ी
• BODMAS
• भिन्न
• HCF
• प्रतिशत
• समय और कार्य
• SI-CI
• बीजगणित
• प्राथमिक सांख्यिकी
• आयु गणना
• पाइप और टंकी

RRB Group D Syllabus 2025 General Awareness & Current affairs (सामान्य ज्ञान)

सामान्य ज्ञान के पाठ्यक्रम General Awareness

• Current Affairs in Science & Technology

• Sports

• Art & Culture

• Personalities

• Economics

• Geography

• Politics and any other subject of importance

RRB Group D Syllabus 2025 Science ( विज्ञान)

विज्ञान के पाठ्यक्रम • Physics

• Chemistry

• Life Sciences

RRB Group D Syllabus 2025 Reasoning (तर्क-वितर्क)

तर्क-वितर्क के पाठ्यक्रम

• Analogies

• Coding-Decoding

• Relationships

• Jumbling

• DI & Sufficiency

• Similarities & Differences

• Classifications

• Statement- Argument & Assumptions

• Alphabetical Series

• Mathematical Operations

• Syllogisms

• Venn Diagram

• Conclusion

• Decision Making

• Numerical Series

• Analytical Reasoning

• Directions

RRB Group D Syllabus PET (फिजिकल) महिला और पुरुष के लिए

  • पुरुष फिजिकल :- रेलवे ग्रुप डी में महिलाओं के फिजिकल के लिए 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर 2 मिनट बिना रुके दौड़कर पूरा करना होता है
  • 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ करनी होती है
  • महिला फिजिकल :- पुरुषों की फिजिकल की बात करें तो 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मी 2 मिनट में पूरा करना होता हैं
  • 5 मिनट और 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ महिलाओं को करनी होती है।

Note:- यह जानकारी 2019 परीक्षा के अनुसार दी गई है लेकिन जब नया नोटिस आएगा तो यह बादल भी सकता है। तब तक आप इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं।

Important Link

Official WebsiteClick Here
Join NOWTelegram  /  WhatsApp
HOMEClick Here

निष्कर्ष

आज के इस लेख में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहा है परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है जिससे विद्यार्थी अपनी तैयारी को बेहतरीन कर सके आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस लेख को अपने दोस्तों के साथ आवश्यक है शेयर करें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now