My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 रेलवे स्पोर्ट कोटा के पदों पर आवेदन शुल्क योग्यता 10वीं पास जल्द करें आवेदन यहां से

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 दोस्तों यदि आप दोस्तों यदि आप उतरी मध्य रेलवे में स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत निकली विभिन्न पदों पर आवेदन कर नौकरी प्राप्त करना चाहते थे तो आपके लिए खुशखबरी है RRC NRC Sports Quota 2025 के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं जिसमें कुल पद 46 तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 तक रखी गई है इस आर्टिकल में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 Overview

Article TypeLatest Job
Article NameRRC NRC Sports Quota Recruitment 2025
Department NameNorth Central Railway
Post CategoryVarious Ports Of Sports Quota
Application Apply ModeOnline
Application Apply Start Date08 – 01 – 2025
Application Apply last Date07 – 02 – 2025

उम्मीदवार है यदि रेलवे एक्सपोर्ट कोटा में निकली विभिन्न पदों पर आवेदन कर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढे क्योंकि इस लेख में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क , आयु सीमा सैलरी , पदों की जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी है उपलब्ध कराई गई है आईए जानते हैं सभी जानकारियां सिल – सिलावर तरीके से

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 आवेदन तिथि

• आवेदन की प्रारंभिक तिथि 8 जनवरी 2025 है

• आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 तक रखी गई है

• एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी

• भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किए जाएंगे।

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 आयु सीमा + आवेदन शुल्क

• आवेदन की आयु 1 जनवरी 2025 से गणना की जाएगी

• जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा

• अधिकतम आयु 25 वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

• आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस को ₹500 तथा

• एससी एसटी पूर्व सैनिक एवं महिला को ₹250 आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाले हैं।

• आवेदन शुल्क की भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 Salary

इस भर्ती में शुरुआती सैलरी की बात करें तो

• Level 1800,

• 1900/2000

• 2400/2800 7th CPC के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 पदों के अनुसार योग्यता

Levelअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
For GP 1800 (7th CPC Pay Matrix Level – 01)सभी आवेदको ने, 10वीं / ITI पास किया हो।
For GP 1900/2000 (7th CPC Pay Matrix Level – 02/03)सभी उम्मीदवारोें ने, कम से कम 12वीं पास किया हो।
For GP 2400/2800 (7th CPC Pay Matrix Level – 04/05) सभी आवेदको ने, मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुऐशन / स्नातक पास किया हो।

RRC NRC Sports Quota Recruitment में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण में प्रमाण पत्र की प्रति।

• जन्म तिथि के प्रमाण में प्रमाण पत्र की प्रति।

• ट्रायल/दस्तावेज़ सत्यापन आदि में भाग लेने के लिए स्वीकार्य और मुफ्त यात्रा सुविधा (द्वितीय श्रेणी रेलवे पास) के रूप में छूट का लाभ उठाने के लिए अनुलग्नक – ए के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी/एसटी कास्ट प्रमाण पत्र। आरक्षण प्राप्त करने और यात्रा के समय, आरक्षण क्लर्क और/या टिकट चेकिंग स्टाफ उम्मीदवार की वास्तविकता के सत्यापन के लिए मूल एससी/एसटी प्रमाणपत्र मांगेंगे

• संबंधित महासंघों/संघों/बोर्डों द्वारा जारी खेल उपलब्धियों के प्रमाण में प्रमाण पत्र की प्रतियां।

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

• खेल उपलब्धियों का मूल्यांकन/ जांच (Evaluation of sports achievements)

• परीक्षण और (Trials)

• दस्तावेज़ सत्यापन आदि। (Document Verification)

RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के निम्नलिखित चरण है जो कि नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं

1 सबसे पहले उम्मीदवार RRC NRC आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे जिसका लिंक आर्टिकल के अंत में इंर्पोटेंट लिंक क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया है

2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उम्मीदवारों को अपना नया रजिस्ट्रेशन करने होगा

3. नीचे इंपॉर्टेंट लिंग (Important link) के सेक्शन में डायरेक्ट अप्लाई (Direct Apply) का विकल्प उपलब्ध कराया गया है रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन दोनो  का लिंक उपलब्ध कराया गया है

4. यदि उम्मीदवार पहले कभी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो वह अपने यूजर आईडी की सहायता से लॉगिन कर आवेदन फार्म भरेंगे

5. वहीं पर कोई नया उम्मीदवार है जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करेगा

6. जहां पर अपना नाम पिता का नाम,  आधार नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी डालकर क्रिएट लॉगिन ( Create Login) के विकल्प पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन संपन्न कर सकते हैं उसके बाद लोगों जानकारियां प्राप्त होगी

7. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड डाल लॉगिन करेंगे

8. लॉगिन कर आवेदन फार्म को अच्छे से पढ़ें इसमें अपनी सभी जानकारी को उपलब्ध कराएंगे तथा सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करेंगे

9. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे तथा आवेदक का स्लिप निकाल सुरक्षित रख लेंगे

हमें उम्मीद है की उपयुक्त सभी स्टेपों को फॉलो कर उम्मीदवार अपना आवेदन बेहद आसानी से संपन्न कर सकते हैं

Note:- आवेदन करने से पहले इच्छुक अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक सूचना को नीचे इंर्पोटेंट लिंक के सेक्शन से डाउनलोड कर अवश्य पढ़ ले जिससे सभी जानकारियां स्पष्ट हो सके एवं त्रुटि की कोई संभावनाएं ना बचे।

Important Link

Direct ApplyRegistration / Login
Official NotificationDownload Now
Join NowTelegram || WhatsApp
HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में RRC NRC Sports Quota Recruitment 2025 भर्ती जिसमें कुल 46 पद रखे गए हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जिस उम्मीदवार को आवेदन करने में आसानी हो वह सभी बेहद स्पष्ट सरल शब्दों का उपयोग कर उपलब्ध कराया गया है अगर इस भर्ती से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो उम्मीदवार नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आप सभी के सवालों को जवाब जल्दी आ जाएगा धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now