SSC CGL Notification 2025 Out दोस्तों यदि आप भी 2025 में आयोजित होने वाली एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी से अपनी तैयारी को बेहतर बनाने में लग जाइए क्योंकि एससी (SSC) ने 2025- 26 परीक्षा के लिए एसएससी सीजीएल कैलेंडर जारी कर दी है इस लेख में हम आपको एसएससी सीजीएल 2025 की नोटिफिकेशन परीक्षा तिथि पात्रता आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन करने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए हैं ताकि आप अपना तैयारी शुरू कर दे और सफलता हासिल कर नौकरी प्राप्त कर सके।
एसएससी सीजीएल ( Staff Selection Commission Combined Graduate Level ) की परीक्षा अगर 2025 में जो भी अभ्यर्थी देना चाहते हैं तो यह लेख उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें एसएससी सीजीएल 2025 भर्ती की संपूर्ण जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई गई है जिस छात्र अपना आवेदन बहुत ही सुलभ तरीके से कर पाएंगे।
SSC CGL Notification 2025 महत्वपूर्ण तिथियां
Event
Date
Notification Released Date
22- April- 2025
Application Apply Start Date
22- April- 2025
Application Apply Last Date
21- May- 2025
टियर-1 परीक्षा
June- July- 2025
टियर-1 परिणाम
July- 2025
SSC CGL Notification 2025 Out योग्यता
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
आयु सीमा
18 से 32 वर्ष (पद के अनुसार भिन्न – भिन हो सकती है)।
आयु में छूट
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
SSC CGL Notification 2025 Out परीक्षा संपन्न चरण
Exam
Name
Tier-1
CBT Base Exam
Tier-2
CBT Base Exam
Third Phase
Typing Test/ Skill Test
Finial
Document Verification
SSC CGL Notification 2025 Out Salary (वेतन)
SSC CGL के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को रुपए 25,500 से 1,42,400 तक का वेतन दिया जाता है जो की पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं एवं भत्ते भी प्राप्त किए जाते हैं।
SSC CGL Notification 2025 Out Cut-off
पिछली परीक्षा के अनुसार अनुमानित कट ऑफ इस प्रकार है
Category
Cut-off
OBC/EWS
110-130 अंक
सामान्य वर्ग (UR)
130-150 अंक
अन्य श्रेणियां
90-110 अंक
SSC CGL Notification 2025 आवेदन शुल्क
Category
Application Fee
General / OBC
₹100
SC/ ST / Female/ दिव्यांक
निशुल्क (No Fee)
Application Fee Pay Mode
Online
SSC CGL Notification 2025 Out पदों की जानकारी
हर साल एसएससी सीजीएल का अंतर्गत हजारों पदों पर भारती की जाती है पिछले वर्षों के रिक्त पदों की सूची नीचे दी गई है
Years
Total Vacancy
2021
7,621 पद
2022
37,409 पद
2023
8,415 पद
2024
17,727 पद
SSC CGL 2025 आवेदन प्रक्रिया
SSC CGL परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया की जाती है इच्छुक अभ्यर्थी नीचे बताया गया सभी चरणों को पालन कर अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं
सबसे पहले अभ्यर्थी एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का लिंक इस लेख के अंत में इंर्पोटेंट लिंक (Important link) के सेक्शन में उपलब्ध कराया गया है जहां पर क्लिक हेयर (Click Here) के विकल्प पर क्लिक कर अभ्यर्थी एसएससी (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करेंगे
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद SSC CGL 2025 वाले लिंग पर अभ्यर्थी क्लिक करेंगे
क्लिक करने के बाद अगर छात्र का रजिस्ट्रेशन पहले हो गया है तो वह अपना लोगों डिटेल डालकर आवेदन फार्म को भरेंगे
यदि कोई छात्र अभी एक भी बार SSC का कोई भी एग्जाम नहीं दिए हैं तो वह अपना नया रजिस्ट्रेशन करेंगे।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र आवेदन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन डिटेल डालकर लॉगिन करेंगे
आवेदन फार्म खोलने के बाद उसे अच्छे से पढ़ अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उसमें उपलब्ध कराएंगे एवं अपने दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करेंगे
अपलोड करने के बाद अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लगे तो) सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे
अब आपका आवेदन संपन्न हो गया आवेदक का स्लिप निकाल सुरक्षित रख ले। स्लिप की भविष्य में जरूरत होती है हमें उम्मीद है कि छात्र इन सभी स्टेपों को फॉलो कर अपना आवेदन संपन्न कर पाएंगे।
निष्कर्ष आज के इस लेख में हमने आपको SSC CGL 2025 मैं आने वाली आगामी भर्ती की जानकारी विस्तार में उपलब्ध कराई है अगर आपको यह लेख पसंद आए हो तो इसे शेयर अवश्य करें एवं अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद
I am a passionate blogger more than 1 years with a deep interest in providing with deep research about latest information on gov.jobs, Career & education, scholarships, and government schemes etc.. I believe that every job seeker deserves a chance to shine and I am committed to providing the support and resources needed to succeed in today's competitive educations careers & jobs market. Let's embark on this journey together and achieve your career aspirations!