My Career Update

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Union Bank Apprentice Vacancy 2025

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Online Apply Start यूनियन बैंक में 2691 पदों पर बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन यहां से

Table of Contents ( Es Post Me Kya-Kya Hai )

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 दोस्तों यूनियन बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह अप्रेंटिस 1 वर्ष का होता है आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 19 फरवरी 2025 से लेकर 5 मार्च 2025 तक (Last Date increase 12 मार्च 2025) चलेंगे यदि आप भी इच्छुक हैं इस भर्ती के लिए आवेदन करना तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े इसमें सभी जानकारियां एवं आवेदन करने का लिंक उपलब्ध कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Overview

Type Of ArticleLatest Job
Name Of ArticleUnion Bank Apprentice Vacancy 202
Number Of Total Vacancy2691
Training Duration1 year
Application Apply ModeOnline
Application Apply Start Date19 – 02 – 2025
Official Websitewww.unionbankofindia.co.in

यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 में कुल पदों की संख्या 2691 रखे गए हैं यदि आप भी इसका इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए शानदार मौका है Union Bank Apprentice Recruitment 2025 में नियुक्त उम्मीदवारों को ₹15,000 तक की सैलरी उपलब्ध कराई जाती है आईए जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण जानकारियां।

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Application Fee

S.N.CategoryFees
1General / OBCRs. 800.00+ GST
2All FemalesRs. 600.00+ GST
3SC/STRs. 600.00+ GST
4PWBDRs. 400.00+ GST

Union Bank Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

1. Online Test ( Objective Type)

2. Knowledge And Test Of Local Language

3. Wait List

4. Medical Examination

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Eligibility

• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक होना चाहिए।

• अभ्यर्थियों को स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए और उनके पास स्नातक या उसके बाद का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

• यदि आप स्नातक पास है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• अधिक जानकारी के लिए नीचे आर्टिकल के अंत में आधिकारिक अधिसूचना का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है जिसे डाउनलोड कर अवश्य पढ़ें।

Union Bank Apprentice Recruitment 2025 Online Apply Document

• Aadhaar card

• Valid Personal Email ID (will be required to activate account and Login)

• Mobile number

• Passport size photograph Format: JPEG, Size: Less than 1 MB

• Aadhaar seeded/mapped Bank account details

• Qualifying Degree / Provisional Certificate, Format: PDF, Size: Less than 1 MB

• First page of Bank passbook / Bank account statement, Format: PDF, Size: Less than 1 MB

Union Bank Apprentice Recruitment 2025 Age limit

• यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए कम से कम 30 वर्ष वही

• उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

• आयु का गणना 1 फरवरी 2025 से की जाएगी।

• आयु में विभिन्न श्रेणियां के अनुसार छूट की व्यवस्था है।

• SC/ST Candidates: 5 years

• OBC (Non-Creamy Layer): 3 years

• Persons with Benchmark Disability
(PWBD): 10 years

Union Bank Apprentice Salary

• पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन ₹15000 दिए जाएंगे।

• अलग-अलग राज्य में वेतन में थोड़ा बहुत बदलाव किए जा सकते हैं।

• वेतन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूनियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 State Wise Details

Union Bank Apprentice Recruitment 2025 State Wise Details
Union Bank Apprentice Recruitment 2025 State Wise Details

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Important Dates

• आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 19 फरवरी 2025 से शुरू किए गए हैं।

• आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 तक रखी गई है। Last Date increase 12 मार्च 2025

• एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा अभी नहीं की गई।

• एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि की घोषणा जैसे ही होती है हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे।

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Syllabus / Exam Pattern

S.N.Name of testsNo. ofMarks
1.General/Financial awareness2525
2.General English2525
3.Quantitative & Reasoning Aptitude2525
4.Computer Knowledge2525
TOTAL100100

Duration of examination: 60 minutes

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Online Apply

1. सबसे पहले इस आर्टिकल के अंत में जाएं।

2. इंर्पोटेंट लिंक के सेक्शन में आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें।

3. क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Student, Establishment, Institute के बॉक्स जैसा बनाया हुआ मिलेगा।

4. आपको स्टूडेंट वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

5. क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें Student Registration, Student login के दो बॉक्स मिलेंगे।

6. यदि आप पहली बार यूनियन बैंक में आवेदन करें तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें

7. Do You Have Above Data To Enroll ऊपर कुछ डॉक्यूमेंट का लिस्ट दिया होगा अगर आपके पास वह सारे डाक्यूमेंट्स है तो Yes वाले विकल्प पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर

• Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी को दर्ज कर पासवर्ड क्रिएट करना होगा फिर इस पासवर्ड की मदद से।

8. Login पहले भी कल पर क्लिक कर ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

9. लॉगिन करते हैं आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमें अपनी जानकारी को उपलब्ध कराना होगा एवं सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

10. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

उपयुक्त सभी अष्टकोण को फॉलो कर उम्मीदवार अपना आवेदन बेहद आसानी से कर सकते हैं।

NOTE:- यदि आप स्टूडेंट हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो Direct Apply Link के सामने New Registration/ Login का लिंग उपलब्ध कराया गया है आप वहां से अपना आवेदन बेहद आसानी से कर सकते हैं।

Important Link

Direct Apply LinkNew Registration / Login
Official WebsiteClick Here
Official NotificationDownload Here
Join NowTelegram II WhatsApp
HomeClick Here

निष्कर्ष

मित्रों यदि आप भी अप्रेंटिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है Union Bank Apprentice Vacancy 2025 के लिए नोटिफिकेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इस आर्टिकल में सभी जानकारियां बेहद स्पष्ट सरल शब्दों में उपलब्ध कराई गई है साथी आवेदन करने का लिंक भी उपलब्ध है यदि आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now