VKSU PG 2025-27 Admission :- आज हम बात करेंगे वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी (VKSU), आरा में स्नातकोत्तर (PG) सेमेस्टर-1, सत्र 2025-27 के लिए M.A., M.Com., M.Sc. में नए सत्र में एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी पर आप सभी जो VKSU PG 2025-27 Admission लेनाचाहते है वो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
VKSU PG 2025-27 Admission Guide Overview
सबसे पहले जान लीजिए कि इस वीडियो में किस किस टॉपिक पर बात होगी।
1. Pg 2025-27 के लिए आवेदन कौन कौन कर सकता है।
2. M.A., M.Com., और M.Sc किस subjct वाले छात्र कर सकते हैं।
3. Pg करने के लिए आयु सीमा क्या है।
4. आवेदन में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेंगे।
5. एडमिशन की क्या process है
6. एप्लीकेशन fee कितने लगेंगे
7. आवेदन कब से शुरू होगा , और कैसे होगा
अंत में जानेंगे एक खास टिप जिससे सभी स्टूडेंट का पीजी में एडमिशन हो जाएगा वो भी एकदम आसन तरीके से तो अंत तक पढ़े ताकि सारी जानकारी क्लियर हो जाएं।
1. Pg 2025-27 के लिए आवेदन कौन कौन कर सकता है
केवल Graduation pass या ग्रेजुएशन पास के बाद कोई दूसरा कोर्स कर चुके है और वो चाहते है पीजी करने को तो वो सभी student pg कर सकते है।
2. M.A., M.Com., और M.Sc किस subject वाले छात्र कर सकते हैं।
• कोई भी छात्र जो graduation में किसी भी स्ट्रीम (B.A., B.Sc., या B.Com.) 45-50% अंकों के साथ पास हुए है, वो M.A Course कर सकते हैं।
• M.Com :- लेकिन जिसका graduation में B.Com. subject tha वही केवल m.com कर सकते है।
• M.Sc :- और जिसका graduation में B.Sc. था वो msc कर सकता है।
• यानी कि MA साइनस/ कॉमर्स/ आर्ट्स सभी कर सकते है लेकिन M.Com,MSC करने के लिए उसी स्ट्रीम से graduation पास होना जरूरी है
• VKSU PG 2025-27 Admission लेना के लिए graduation में General के लिए 50% मार्क्स और SC /ST 45% Mark’s के से पास होने चाहिए।
VKSU PG 2025-27 Online Dates
Admission Form Start Date : 14-07-2025
Admission Form Last Date : 24-07-2025
Pay Application Fee Last Date : 24-07-2025
Correction Date : July-2025
Admit Card : July-2025
Exam Date : July-2025
Result Date : July-2025
3. PG करने के लिए आयु सीमा
फिलहाल Pg के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है बरते जो करना चाहते है वो graduation पास होने चाहिए।
4. आवेदन में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेंगे।
आवेदन के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट पहले से ही तैयार रखें
10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
स्नातक (Graduation) की मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट (प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी चलेगा, अगर डिग्री नहीं मिली है)।
जाति प्रमाण पत्र (अगर आप SC/ST/OBC/EWS कैटेगरी से हैं)।
निवास प्रमाण पत्र (बिहार के स्टूडेंट्स के लिए, अगर लागू हो)।
आय प्रमाण पत्र (EWS कैटेगरी के लिए)।
पासपोर्ट साइज फोटो (हाल का, डिजिटल फॉर्मेट में)।
हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)।
आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र।
ईमेल ID और मोबाइल नंबर (रजिस्ट्रेशन और OTP के लिए)।
नोट:- यदि आवेदन खुद से करना है तो सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी PDF या JPG फॉर्मेट में तैयार रखें, जिसका फाइल साइज 100-200 KB के बीच हो।
5. VKSU PG 2025-27 Admission Process
1. प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam):
• प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (Object Type) 75 प्रश्न रहेंगे प्रत्येक 2 अंक होगा।
• केटेगरी वाइस एंट्रेंस परीक्षा में पास होने के लिए 70- 80 अंक लाना होगा।
• परीक्षा का सिलेबस Grudation के (Honours Subject) पर आधारित होता है।
2. मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग (Merit List & Counselling):
• Entrance exam के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
• मेरिट लिस्ट में जिसका नाम होगा उसको काउंसलिंग करानी होगी उसके बाद कॉलेज अलॉट होगा जिस कॉलेज में छात्र का नाम आया होगा उसमें जाकर सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर कर नामांकन करना होगा।
3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
काउंसलिंग के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
• स्नातक की मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र
• 10वीं की मार्कशीट
• 12वीं की मार्कशीट
• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
• निवास प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड और रिजल्ट
6. VKSU PG 2025-27 Admission Application fee
• General Category :- 900 रुपये
• SC/ST :- 600 रुपए
7. VKSU PG 2025-27 Admission Online कब से शुरू होगा , और कैसे होगा?
• इसमें बताया गया है कि आवेदन जून के तीसरे महीने से शुरू होगा।

• पिछले साल सत्र 2024-26 के लिए आवेदन की तारीखें 17-07-2024 से शुरू हुए थे।
• आवेदन करने के लिए VKSU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जैसे ही आवेदन शुरू होगा हम आवेदन करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ एक वीडियो प्रॉपर बना देंगे। जिससे आप घर बैठे खुद से अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर पाएंगे।
VKSU PG 2025-27 Admission Guide खास टिप
सबसे जरूरी खास टिप यह है कि जिनका भी मेरिट में नाम नहीं आता है वह स्पॉट एडमिशन के थ्रू अपना एडमिशन करा सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो 5998 सीटे थे, स्पॉट एडमिशन के थ्री 5115 सीट भरे गए और 883 सीटे खाली रह गई। लेकिन स्टूडेंट इस 883 सीटों पर एडमिशन नहीं ले पाई और आपको पता है यह क्यों हुआ क्योंकि सही जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन हम चाहते हैं कि यह आपके साथ ना हो इसके लिए टाइम टू टाइम आपको अपडेट्स मिलती रहे इसके लिए है हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आप जुड़ सकते हैं लिंक नीचे उपलब्ध है।
Important Link
Apply For PG Admission | Click Here | ||||||||
Admission Form Login | Click Here | ||||||||
Forget Password | Click Here | ||||||||
Reset Password | Click Here | ||||||||
Create Photo & Signature | Photo | Signature | ||||||||
Complaint For Admission Form | Click Here | ||||||||
Download Ordinance | Click Here | ||||||||
Download Notification | Click Here | ||||||||
Join Our Now | Telegram || WhatsApp | ||||||||
Home | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here |
यहां भी पढ़ें:-
BPSC 71th 2025 Notification OUT 1250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
VKSU ARA MBA/MCA Admission 2025 वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय PG सत्र 2025-27 के लिए आवेदन शुरू
निष्कर्ष
मित्रों VKSU PG 2025-27 Admission Guide 2025 की पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्होंने ग्रेजुएशन पास कर लिया है और अब पीजी में एडमिशन कराना चाहते हैं। किसी का कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में पूछे। धन्यवाद